सूचना

You can now request help from the Help page in your Play Console account.  If you don't have access to Play Console, ask your account admin for an invite.

अपने ऐप्लिकेशन में तीसरे पक्ष के SDK टूल इस्तेमाल करना

ऐप्लिकेशन बनाने के लिए तीसरे पक्ष के एसडीके इस्तेमाल करने पर, उनका असर आपके ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस, सुरक्षा, क्वालिटी, और डिवाइस या सॉफ़्टवेयर के साथ काम करने की क्षमता पर पड़ सकता है.

तीसरे पक्ष के SDK टूल से जुड़े बदलाव

Google Play, ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले एसडीके में आम तौर पर होने वाली समस्याओं को Play Console में फ़्लैग करेगा. ऐसा इसलिए किया जाएगा, ताकि यह पक्का किया जा सके कि आपके ऐप्लिकेशन में मौजूद तीसरे पक्ष का सॉफ़्टवेयर, Google Play की Developer Program की नीतियों का पालन करता हो और उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर बनाता हो.

यह पता करने के लिए कि आपके ऐप्लिकेशन में किस SDK टूल का इस्तेमाल किया जा रहा है, हम आपके ऐप्लिकेशन में शामिल डिपेंडेंसी फ़ाइल का इस्तेमाल करते हैं. डिपेंडेंसी फ़ाइल में उन सभी वर्शन की लाइब्रेरी शामिल होती हैं जिन पर ऐप्लिकेशन निर्भर करता है. Android ऐप्लिकेशन बंडल का इस्तेमाल करने वाले ऐप्लिकेशन में डिपेंडेंसी फ़ाइल डिफ़ॉल्ट रूप से मौजूद होती है. अगस्त 2021 से पहले बनाए गए ऐसे ऐप्लिकेशन जिन्हें APKs के साथ प्रकाशित किया जाएगा उनमें डिपेंडेंसी फ़ाइल, Android Gradle प्लग इन 4.0 से शुरू होती है.

अपने ऐप्लिकेशन में इस्तेमाल हुए तीसरे पक्ष के SDK टूल से जुड़ी समस्याएं समझना

अगर लागू हो, तो आपके ऐप्लिकेशन के लिए इस्तेमाल किए गए SDK टूल के वर्शन से जुड़ी समस्याओं का ब्यौरा, Play Console में प्रोडक्शन पेज पर या रिलीज़ की खास जानकारी वाले पेज पर सबसे ऊपर दिखेगा.

अगर आपके ऐप्लिकेशन में एसडीके के ऐसे वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसकी वजह से हो सकता है कि आपका ऐप्लिकेशन Google Play की Developer Program की नीतियों का पालन न करे, तो उस वर्शन वाले ऐप्लिकेशन की नई रिलीज़ को अस्वीकार किया जा सकता है. उल्लंघन किस तरह का है, इसके हिसाब से आपको आगे की कार्रवाई करने के लिए कहा जाएगा. आपसे यह पक्का करने के लिए कहा जा सकता है कि आपका एसडीके, उपयोगकर्ता के डेटा से जुड़ी हमारी नीतियों का पालन करता हो. इसके अलावा, एसडीके के मालिक के सुझाए गए किसी अन्य वर्शन का इस्तेमाल करने या मौजूदा एसडीके हटाने के लिए भी कहा जा सकता है.

अगर आपके ऐप्लिकेशन में एसडीके के किसी ऐसे वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसके बारे में एसडीके के मालिक ने बताया है कि वह पुराना है या उसमें गंभीर समस्याएं हैं, तो आपको इस बारे में चेतावनी मिलेगी. हमारा सुझाव है कि आप एसडीके के मालिक के दिए गए निर्देशों का पालन करें. 

अगर आपके ऐप्लिकेशन में एसडीके के ऐसे वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसमें गंभीर समस्याएं हैं, तो भी कुछ समय के लिए ऐप्लिकेशन का कोई दूसरा वर्शन रिलीज़ किया जा सकता है. हालांकि, आपको उस रिलीज़ के 90 दिनों के अंदर, एसडीके के नए वर्शन में अपग्रेड करना होगा. इस समयावधि के बाद, गंभीर समस्याओं वाले एसडीके के वर्शन का इस्तेमाल करके, ऐप्लिकेशन के नए वर्शन रिलीज़ नहीं किए जा सकेंगे.

अगर एसडीके के पुराने या गंभीर समस्याओं वाले वर्शन के बारे में आपके कुछ सवाल हैं, तो हम आपको एसडीके के मालिक से संपर्क करने का सुझाव देते हैं.

मिलता-जुलता कॉन्टेंट

  • Play Academy में, उपयोगकर्ता की निजता के हिसाब से ऐप्लिकेशन बनाने और उन्हें उपलब्ध कराने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
47393566780529925
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
92637
false
false
false
false