ऐप्लिकेशन बनाने के लिए तीसरे पक्ष के एसडीके इस्तेमाल करने पर, उनका असर आपके ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस, सुरक्षा, क्वालिटी, और डिवाइस या सॉफ़्टवेयर के साथ काम करने की क्षमता पर पड़ सकता है.
तीसरे पक्ष के SDK टूल से जुड़े बदलाव
Google Play, ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले एसडीके में आम तौर पर होने वाली समस्याओं को Play Console में फ़्लैग करेगा. ऐसा इसलिए किया जाएगा, ताकि यह पक्का किया जा सके कि आपके ऐप्लिकेशन में मौजूद तीसरे पक्ष का सॉफ़्टवेयर, Google Play की Developer Program की नीतियों का पालन करता हो और उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर बनाता हो.
यह पता करने के लिए कि आपके ऐप्लिकेशन में किस SDK टूल का इस्तेमाल किया जा रहा है, हम आपके ऐप्लिकेशन में शामिल डिपेंडेंसी फ़ाइल का इस्तेमाल करते हैं. डिपेंडेंसी फ़ाइल में उन सभी वर्शन की लाइब्रेरी शामिल होती हैं जिन पर ऐप्लिकेशन निर्भर करता है. Android ऐप्लिकेशन बंडल का इस्तेमाल करने वाले ऐप्लिकेशन में डिपेंडेंसी फ़ाइल डिफ़ॉल्ट रूप से मौजूद होती है. अगस्त 2021 से पहले बनाए गए ऐसे ऐप्लिकेशन जिन्हें APKs के साथ प्रकाशित किया जाएगा उनमें डिपेंडेंसी फ़ाइल, Android Gradle प्लग इन 4.0 से शुरू होती है.
अपने ऐप्लिकेशन में इस्तेमाल हुए तीसरे पक्ष के SDK टूल से जुड़ी समस्याएं समझना
अगर लागू हो, तो आपके ऐप्लिकेशन के लिए इस्तेमाल किए गए SDK टूल के वर्शन से जुड़ी समस्याओं का ब्यौरा, Play Console में प्रोडक्शन पेज पर या रिलीज़ की खास जानकारी वाले पेज पर सबसे ऊपर दिखेगा.
अगर आपके ऐप्लिकेशन में एसडीके के ऐसे वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसकी वजह से हो सकता है कि आपका ऐप्लिकेशन Google Play की Developer Program की नीतियों का पालन न करे, तो उस वर्शन वाले ऐप्लिकेशन की नई रिलीज़ को अस्वीकार किया जा सकता है. उल्लंघन किस तरह का है, इसके हिसाब से आपको आगे की कार्रवाई करने के लिए कहा जाएगा. आपसे यह पक्का करने के लिए कहा जा सकता है कि आपका एसडीके, उपयोगकर्ता के डेटा से जुड़ी हमारी नीतियों का पालन करता हो. इसके अलावा, एसडीके के मालिक के सुझाए गए किसी अन्य वर्शन का इस्तेमाल करने या मौजूदा एसडीके हटाने के लिए भी कहा जा सकता है.
अगर आपके ऐप्लिकेशन में एसडीके के किसी ऐसे वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसके बारे में एसडीके के मालिक ने बताया है कि वह पुराना है या उसमें गंभीर समस्याएं हैं, तो आपको इस बारे में चेतावनी मिलेगी. हमारा सुझाव है कि आप एसडीके के मालिक के दिए गए निर्देशों का पालन करें.
अगर आपके ऐप्लिकेशन में एसडीके के ऐसे वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसमें गंभीर समस्याएं हैं, तो भी कुछ समय के लिए ऐप्लिकेशन का कोई दूसरा वर्शन रिलीज़ किया जा सकता है. हालांकि, आपको उस रिलीज़ के 90 दिनों के अंदर, एसडीके के नए वर्शन में अपग्रेड करना होगा. इस समयावधि के बाद, गंभीर समस्याओं वाले एसडीके के वर्शन का इस्तेमाल करके, ऐप्लिकेशन के नए वर्शन रिलीज़ नहीं किए जा सकेंगे.
अगर एसडीके के पुराने या गंभीर समस्याओं वाले वर्शन के बारे में आपके कुछ सवाल हैं, तो हम आपको एसडीके के मालिक से संपर्क करने का सुझाव देते हैं.
मिलता-जुलता कॉन्टेंट
- Play Academy में, उपयोगकर्ता की निजता के हिसाब से ऐप्लिकेशन बनाने और उन्हें उपलब्ध कराने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.