अपने ऐप्लिकेशन में तीसरे पक्ष के SDK टूल इस्तेमाल करना

तीसरे पक्ष के SDK टूल इस्तेमाल करने पर, उनका असर आपके ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस, सुरक्षा, क्वालिटी, और डिवाइस या सॉफ़्टवेयर के साथ काम करने की क्षमता पर पड़ सकता है.

तीसरे पक्ष के SDK टूल से जुड़े बदलाव

Google Play, उन SDK टूल की जानी-पहचानी समस्याएं फ़्लैग करना शुरू करेगा जिनका इस्तेमाल ज़्यादा किया जाता है. ऐसा इसलिए किया जाएगा, ताकि यह पक्का किया जा सके कि आपके ऐप्लिकेशन में तीसरे पक्ष के जिस सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है वह Google Play की डेवलपर कार्यक्रम की नीतियों का पालन करता हो. साथ ही, यह भी पक्का किया जा सके कि वह सॉफ़्टवेयर आपके ऐप्लिकेशन में उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर बनाता हो. SDK टूल से जुड़ी इन समस्यायों की जानकारी Play Console में मौजूद होती है.

यह पता करने के लिए कि आपके ऐप्लिकेशन में किस SDK टूल का इस्तेमाल किया जा रहा है, हम आपके ऐप्लिकेशन में शामिल डिपेंडेंसी फ़ाइल का इस्तेमाल करते हैं. डिपेंडेंसी फ़ाइल में उन सभी वर्शन की लाइब्रेरी शामिल होती हैं जिन पर ऐप्लिकेशन निर्भर करता है. Android ऐप्लिकेशन बंडल का इस्तेमाल करने वाले ऐप्लिकेशन में डिपेंडेंसी फ़ाइल डिफ़ॉल्ट रूप से मौजूद होती है. अगस्त 2021 से पहले बनाए गए ऐसे ऐप्लिकेशन जिन्हें APKs के साथ प्रकाशित किया जाएगा उनमें डिपेंडेंसी फ़ाइल, Android Gradle प्लग इन 4.0 से शुरू होती है.

अपने ऐप्लिकेशन में इस्तेमाल हुए तीसरे पक्ष के SDK टूल से जुड़ी समस्याएं समझना

अगर लागू हो, तो आपके ऐप्लिकेशन के लिए इस्तेमाल किए गए SDK टूल के वर्शन से जुड़ी समस्याओं का ब्यौरा, Play Console में प्रोडक्शन पेज पर या रिलीज़ की खास जानकारी वाले पेज पर सबसे ऊपर दिखेगा.

अगर आपके ऐप्लिकेशन में SDK टूल के ऐसे वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसकी वजह से हो सकता है कि आपका ऐप्लिकेशन Google Play की डेवलपर कार्यक्रम की नीतियों का पालन न करे, तो ऐप्लिकेशन की उन नई रिलीज़ को अस्वीकार किया जा सकता है जिनमें SDK टूल के उस वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा हो. उल्लंघन किस तरह का है, इसके हिसाब से आपको आगे की कार्रवाई करने के लिए कहा जाएगा. आपसे यह पक्का करने के लिए कहा जा सकता है कि आपका SDK टूल, उपयोगकर्ता के डेटा से जुड़ी हमारी नीतियों का पालन करता हो. इसके अलावा, SDK टूल की सेवा देने वाली कंपनी के सुझाए गए किसी अन्य वर्शन का इस्तेमाल करने या मौजूदा SDK टूल हटाने के लिए भी कहा जा सकता है.

अगर आपके ऐप्लिकेशन में SDK टूल के किसी ऐसे वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है जो पुराना हो चुका है या उसमें गंभीर समस्याएं हैं, तो आपको एक चेतावनी मिलेगी. उसके बाद, आपको आगे की कार्रवाई करनी पड़ सकती है. उदाहरण के लिए, अगर SDK टूल की सेवा देने वाली कंपनी हमें यह जानकारी देती है कि आपके ऐप्लिकेशन में, SDK टूल का पुराना हो चुका वर्शन इस्तेमाल किया जा रहा है, तब भी उस ऐप्लिकेशन को रिलीज़ किया जा सकता है. हालांकि, आपके ऐप्लिकेशन का ऐसा अन्य वर्शन रिलीज़ नहीं किया जा सकेगा जिसमें SDK टूल का पुराना हो चुका वर्शन इस्तेमाल किया जा रहा हो. उसके लिए, आपको SDK टूल का अपडेट किया गया वर्शन इस्तेमाल करना होगा. अगर आपके ऐप्लिकेशन में SDK टूल के किसी ऐसे वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसके बारे में, SDK टूल की सेवा देने वाली कंपनी ने शिकायत की है कि उसमें गंभीर समस्याएं हैं, तो आपको एक चेतावनी दिखेगी. उस कंपनी की दी गई जानकारी के मुताबिक, इस चेतावनी में बताया जाएगा कि समस्या किस तरह की है.

अगर आपको SDK टूल के पुराने हो चुके या गंभीर समस्याओं वाले वर्शन के बारे में कुछ पूछना है, तो हम आपको SDK टूल की सेवा देने वाली कंपनी से संपर्क करने का सुझाव देते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2738244958837133575
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false