एसएमएस या कॉल लॉग की अनुमतियों के समूह का इस्तेमाल करना

Google Play, उपयोगकर्ताओं और उनके डेटा को सुरक्षित रखने के लिए, बहुत ज़्यादा जोखिम वाली या संवेदनशील जानकारी ऐक्सेस करने की अनुमतियों के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाता है. इनमें मैसेज (एसएमएस) या कॉल लॉग से जुड़ी अनुमति वाले ग्रुप भी शामिल हैं. 

अगर आपका ऐप्लिकेशन कॉल लॉग या एसएमएस ऐक्सेस करने की अनुमतियों से जुड़ी शर्तें पूरी नहीं करता, तो आपको अपने ऐप्लिकेशन के मेनिफ़ेस्ट से इन अनुमतियों को हटा देना चाहिए. इस लेख में बताया गया है कि कौन-कौनसे विकल्प नीति के मुताबिक है. 

अगर आपको लगता है कि आपका ऐप्लिकेशन, उचित इस्तेमाल की नीति की ज़रूरी शर्तें पूरी करता है या उसे छूट मिल सकती है, तो आपको सीधे Google Play Console में जाकर कॉल लॉग या एसएमएस से जुड़ी सभी अनुमतियों के बारे में साफ़-साफ़ जानकारी देनी होगी.

नीति से जुड़ी ज़रूरी शर्तों को पूरा न करने वाले ऐप्लिकेशन, Google Play से हटाए जा सकते हैं. इसके अलावा, उन ऐप्लिकेशन को भी Google Play से हटाया जा सकता है जिनके लिए अनुमतियों के एलान का फ़ॉर्म सबमिट नहीं किया गया हो.

आपको ये अनुमतियां कब ऐक्सेस करनी चाहिए

कॉल लॉग या एसएमएस से जुड़ी अनुमतियां सिर्फ़ तब ऐक्सेस करनी चाहिए, जब आपके ऐप्लिकेशन को इस्तेमाल की मंज़ूरी मिली हो. साथ ही, ऐसा आपको सिर्फ़ अपने ऐप्लिकेशन का मुख्य फ़ंक्शन चालू करने के लिए करना चाहिए. 

मुख्य फ़ंक्शन को अपने ऐप्लिकेशन की मुख्य सुविधा के तौर पर समझें. हो सकता है कि आपके ऐप्लिकेशन में, एक मुख्य सुविधा हो या कई मुख्य सुविधाओं का एक सेट हो. मुख्य सुविधा के बिना, ऐप्लिकेशन काम नहीं करता या उसे इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. पक्का करें कि आपके ऐप्लिकेशन के ब्यौरे में, मुख्य सुविधाओं के बारे में साफ़ तौर पर जानकारी दी गई हो और उनका प्रमोशन किया गया हो. 

छोटा करें बड़ा करें

ज़रूरी जानकारी: अगर इन पाबंदी वाली अनुमतियों के हिसाब से आपके ऐप्लिकेशन के इस्तेमाल में बदलाव होते हैं, तो आपको अनुमतियों के एलान का फ़ॉर्म फिर से सबमिट करना होगा. उस फ़ॉर्म में, अपडेट की गई और सही जानकारी देनी होगी. इन अनुमतियों का, धोखे से और बिना जानकारी दिए इस्तेमाल करने पर, आपका ऐप्लिकेशन निलंबित हो सकता है और/या आपका डेवलपर खाता बंद किया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
6793913526417438142
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false
false