ऑटोमैटिक प्रोटेक्शन की सुविधा से, बिना अनुमति के ऐप्लिकेशन में बदलाव किए जाने और उसे फिर से उपलब्ध कराने से रोकना

ध्यान दें: इस पेज पर बताई गई सुविधाएं, फ़िलहाल Play के सिर्फ़ चुनिंदा पार्टनर के लिए उपलब्ध हैं.

Google Play की ऑटोमैटिक प्रोटेक्शन की सुविधा, आपके ऐप्लिकेशन और गेम में बिना अनुमति के बदलाव किए जाने और उन्हें फिर से उपलब्ध कराने से रोकने में आपकी मदद करती है. ऑटोमैटिक प्रोटेक्शन की सुविधा, आपके ऐप्लिकेशन में बिना डेटा कनेक्शन के काम करती है. Play Console में जाकर, इस सुविधा को एक क्लिक में चालू किया जा सकता है. साथ ही, इसे टेस्ट करने के लिए डेवलपर के तौर पर आपको कुछ भी नहीं करना होता. इसके अलावा, इसे बैकएंड सर्वर इंटिग्रेशन की ज़रूरत भी नहीं होती.

यह सुविधा कैसे काम करती है

ऑटोमैटिक प्रोटेक्शन की सुविधा चालू होने पर, इस्तेमाल के दौरान ऐप्लिकेशन के कोड की जांच होती रहती है. इससे, कोई और न तो आपके ऐप्लिकेशन में बदलाव कर पाता है और न ही उसे फिर से उपलब्ध करा पाता है. साथ ही, एंटी-रिवर्स इंजीनियरिंग और कोड को अस्पष्ट बनाने की बेहतर तकनीकों की मदद से, यह पक्का किया जाता है कि कोई इन जांचों को हटा न पाए. अगर इंस्टॉलर की जांच में यह पाया जाता है कि ऐप्लिकेशन को अनधिकृत स्रोत से डाउनलोड करने का प्रयास किया गया है, तो उपयोगकर्ता को यह सूचना दी जाएगी कि वे आपके ऐप्लिकेशन को Google Play से डाउनलोड करें. अगर इंस्टॉलर की जांच में यह पाया जाता है कि आपकी अनुमति के बिना बदलाव किया गया है, तो ऐप्लिकेशन काम नहीं करेगा. इससे, नुकसान पहुंचाने वाले कॉन्टेंट से लोगों को सुरक्षा मिलती है. ऐसा कॉन्टेंट आपके ऐप्लिकेशन के उन वर्शन में मौजूद हो सकता है जिनमें बदलाव किया गया है.

ऑटोमैटिक प्रोटेक्शन की सुविधा के ये फ़ायदे होते हैं:

  • बिना अनुमति के किए जाने वाले बदलाव से बचाव: ऑटोमैटिक प्रोटेक्शन की सुविधा से, आपके ऐप्लिकेशन को बिना अनुमति किए जाने वाले बदलावों से सुरक्षित रखने में मदद मिलती है. इस सुविधा का इस्तेमाल करने पर अन्य लोगों के लिए, आपके ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट में छेड़छाड़ करके आपकी अनुमति के बिना कोई वर्शन बनाकर लोगों तक पहुंचाना मुश्किल हो जाता है. यहां कॉन्टेंट से छेड़छाड़ का मतलब बिलिंग हटाने, विज्ञापन जोड़ने, विज्ञापन के मालिक का आईडी बदलने या मैलवेयर जोड़ने से है.
  • पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन की पायरेसी से बचाव: ऑटोमैटिक प्रोटेक्शन की सुविधा पायरेसी से बचा सकती है. इस सुविधा के चालू रहने पर, अगर कोई व्यक्ति Play पर मौजूद ऐप्लिकेशन के बिना बदलाव वाले वर्शन को गैर-आधिकारिक सोर्स से डाउनलोड करने की कोशिश करता है, तो उसे सूचना भेजकर Google Play से आपका ऐप्लिकेशन खरीदने के लिए कहा जाता है. हालांकि, सूचना भेजने की इस सुविधा को इस्तेमाल करना ज़रूरी नहीं है और इसे कभी भी बंद किया जा सकता है. इसे बंद करने के लिए, ऑटोमैटिक इंटिग्रिटी प्रोटेक्शन की सुविधा के कॉन्फ़िगरेशन पेज पर जाकर, "Play Store से इंस्टॉल करना ज़रूरी है" से सही का निशान हटाना होगा.
  • ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को आधिकारिक अपडेट उपलब्ध कराना: ऑटोमैटिक प्रोटेक्शन की सुविधा का इस्तेमाल करने पर, उन लोगों को सूचना देकर आपके ऐप्लिकेशन के बिना छेड़छाड़ वाले Play वर्शन को Google Play लाइब्रेरी में जोड़ने के लिए कहा जा सकता है जिन्होंने उस वर्शन को अलग से लोड किया है. इससे यह पक्का किया जा सकता है कि लोगों को ऐप्लिकेशन के अपडेट मिलते रहें. हालांकि, सूचना भेजने की इस सुविधा को इस्तेमाल करना ज़रूरी नहीं है और इसे कभी भी बंद किया जा सकता है. इसे बंद करने के लिए, ऑटोमैटिक इंटिग्रिटी प्रोटेक्शन की सुविधा के कॉन्फ़िगरेशन पेज पर जाकर, "Play Store से इंस्टॉल करना ज़रूरी है" से सही का निशान हटाना होगा.
अहम जानकारी: ऑटोमैटिक प्रोटेक्शन की सुविधा, सभी तरह की क्रैकिंग, पायरेसी, रीपैकेजिंग, और बिना अनुमति के उपलब्ध कराने जैसी गतिविधियों से बचाने की गारंटी नहीं देती. दरअसल, ऑटोमैटिक प्रोटेक्शन की सुविधा चालू होने पर, ऐसी गतिविधियां करना ज़्यादा मुश्किल और महंगा हो जाता है. इसलिए, इनके सफल होने की संभावना भी कम हो जाती है. Google Play, ऑटोमैटिक प्रोटेक्शन की सुविधा को लगातार मज़बूत बनाता रहेगा, ताकि आपके ऐप्लिकेशन की नई रिलीज़ को नए और सबसे बेहतर तरीकों से अपने-आप सुरक्षा मिलती रहे.

ऑटोमैटिक प्रोटेक्शन की सुविधा सेट अप करना

यहां दिए गए तरीके में बताया गया है कि ऑटोमैटिक प्रोटेक्शन की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपको क्या करना होगा. सेक्शन को बड़ा करने के लिए, उस पर क्लिक करें.

ज़रूरी शर्तें

अगर किसी ऐप्लिकेशन के लिए ऑटोमैटिक प्रोटेक्शन की सुविधा चालू की जाती है, तो Google Play आपकी हर उस रिलीज़ के लिए, इंटिग्रिटी प्रोटेक्शन की सुविधा अपने-आप चालू कर देगा जो डिवाइसों पर उपलब्ध होने के लिए तैयार होगी. इंटिग्रिटी प्रोटेक्शन की सुविधा के लिए ज़रूरी है कि Google Play, बदलावों के साथ APK बनाए और उन्हें आपकी ओर से साइन करे. इसलिए, पक्का करें कि:

कृपया यहां बताई गई बातों का ध्यान रखें:

  • ऑटोमैटिक प्रोटेक्शन की सुविधा, सिर्फ़ Android 6.0 Marshmallow (एपीआई लेवल 23) और इसके बाद वाले वर्शन पर काम करती है. Android M (एपीआई लेवल 23) को 2015 में रिलीज़ किया गया था. साल 2023 तक, यह midSDK के एपीआई लेवल 23 और उसके बाद वाले लेवल को टारगेट करते हुए, 97% से ज़्यादा चालू Android डिवाइसों पर उपलब्ध हो सकेगा.
  • ऑटोमैटिक प्रोटेक्शन की सुविधा, इन एबीआई के साथ काम करती है: x86, x86_64, armeabi-v7a, और arm64-v8a. अपने ऐप्लिकेशन के साथ काम करने वाले एबीआई को अपडेट करने के लिए, Gredle की सेटिंग अपडेट करें. चालू Android डिवाइसों में इस्तेमाल न किए जाने वाले अन्य एबीआई को, टारगेट किए जाने वाले एबीआई की सूची से हटाया जा सकता है. इससे, आपके ऐप्लिकेशन की उपलब्धता पर कोई असर नहीं पड़ता.
  • ऑटोमैटिक प्रोटेक्शन की सुविधा ऑफ़लाइन होने पर भी काम करती है. हालांकि, अगर आपके डिवाइस पर, Play Store ऐप्लिकेशन काफ़ी समय से इंटरनेट से कनेक्ट नहीं हुआ है, तो "Play Store से इंस्टॉल करना ज़रूरी है" को काम करने के लिए समय-समय पर इंटरनेट से कनेक्ट करने की ज़रूरत होती है.
  • अगर आपके ऐप्लिकेशन में पहले से Play की लाइसेंस देने वाली सेवा का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो आपको "Google Play से इंस्टॉल करना ज़रूरी है" को बंद कर देना चाहिए.
  • संगठन में काम करने वालों के साथ ऐप्लिकेशन शेयर करने की सुविधा का इस्तेमाल करके ऐप्लिकेशन को अपलोड करने पर, इंटिग्रिटी प्रोटेक्शन की सुविधा लागू नहीं होती. इस बात का खास ध्यान रखें कि संगठन में काम करने वालों के साथ ऐप्लिकेशन शेयर करने की सुविधा वाले लिंक, टीम के भरोसेमंद सदस्यों को ही भेजें. साथ ही, असुरक्षित वर्शन को संगठन से बाहर शेयर न करें.
  • इंटिग्रिटी प्रोटेक्शन की मदद से, कोड में बदलाव किया जा सकता है. इसलिए, ऐप्लिकेशन बंडल के लिए पारदर्शिता का कोड, ऑटोमैटिक इंटिग्रिटी प्रोटेक्शन की सुविधा के साथ काम नहीं करता है. ऑटोमैटिक प्रोटेक्शन की सुविधा चालू होने पर, 'पारदर्शिता का कोड' के साथ अपलोड किए गए ऐप्लिकेशन बंडल अस्वीकार कर दिए जाएंगे.
  • तुरंत इस्तेमाल की सुविधा देने वाले ऐप्लिकेशन को ऑटोमैटिक प्रोटेक्शन की सुविधा नहीं दी जाती. इंटिग्रिटी प्रोटेक्शन की सुविधा पाने के लिए, आपके रिलीज़ ट्रैक में झटपट खुलने वाला ऐप्लिकेशन बंडल नहीं होना चाहिए. आपके पास रिलीज़ ट्रैक पर दो तरह के ऐप्लिकेशन बंडल एक साथ अपलोड करने का विकल्प होता है. इनमें से एक इंटिग्रिटी प्रोटेक्शन की सुविधा देने वाला ऐप्लिकेशन बंडल होता है और दूसरा झटपट खुलने वाला ऐसा ऐप्लिकेशन बंडल होता है जिसमें इंटिग्रिटी प्रोटेक्शन की सुविधा नहीं होती.
पहला चरण: इंटिग्रिटी प्रोटेक्शन की सुविधा चालू करें

रिलीज़ तैयार करने और रोल आउट करने के पहले चरण में बताए गए तरीके के हिसाब से एक रिलीज़ बनाएं.

रिलीज़ तैयार करने और रोल आउट करने के लिए दूसरे चरण में बताए गए तरीके के हिसाब से रिलीज़ बनाते समय, इंटिग्रिटी प्रोटेक्शन की सुविधा चालू की जा सकती है. इसके अलावा, ऐप्लिकेशन इंटिग्रिटी पेज (

जांच करें और रिलीज़ करें

> ऐप इंटिग्रिटी), पर जाकर भी इस सुविधा को चालू किया जा सकता है. इस पेज पर, इंटिग्रिटी और साइनिंग सेवाओं की जानकारी होती है. इसकी मदद से यह पक्का किया जा सकता है कि लोगों को ऐप्लिकेशन और गेम का अनुभव, आपकी उम्मीद के मुताबिक मिले.

अपने ऐप्लिकेशन की रिलीज़ तैयार करने के दौरान, आपको इंटिग्रिटी प्रोटेक्शन की सुविधा पाएं या इंटिग्रिटी प्रोटेक्शन की सुविधा मैनेज करें लिखा हुआ एक बटन दिखेगा. "ऑटोमैटिक प्रोटेक्शन की सुविधा" में जाएं और हां, चालू करें पर क्लिक करके, इंटिग्रिटी प्रोटेक्शन की सुविधा चालू करें. इसके बाद, Google Play आपकी रिलीज़ को साइन करेगा और ऑटोमैटिक इंटिग्रिटी प्रोटेक्शन की सुविधा को चालू करेगा. इससे, आपके ऐप्लिकेशन की रिलीज़ के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी और उन्हें आपकी अनुमति के बिना उपलब्ध नहीं कराया जा सकेगा. इसका मतलब है कि ऑटोमैटिक प्रोटेक्शन की सुविधा चालू है.

अपनी रिलीज़ तैयार करें और किए गए बदलावों को सेव करें.

दूसरा चरण: अपने सुरक्षित ऐप्लिकेशन की जांच करें

हर टेस्ट ट्रैक पर अपने ऐप्लिकेशन के सुरक्षित वर्शन की जांच करके, यह पक्का करें कि उपयोगकर्ता अनुभव या ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस पर कोई अनचाहा असर तो नहीं पड़ रहा.

हमारा सुझाव है कि समीक्षा में, यहां दी गई कार्रवाइयां शामिल करें:

  • गेम लॉन्च होने के समय क्रैश होने (ऐप्लिकेशन के बंद होने की गड़बड़ी) और शुरू होने के समय किसी भी तरह से उसके धीमे चलने जैसी समस्याओं से बचने के लिए, अपने ऐप्लिकेशन की नई रिलीज़ की जांच कर लें.
  • जांच करें कि विज्ञापनों, लॉगिन करने, सोशल इंटिग्रेशन, और पुष्टि करने जैसे किन-किन मामलों में, आपके नेटिव कोड (C/C++) का फिर से Java (आपके अपने कोड या तीसरे पक्ष की लाइब्रेरी) में इस्तेमाल होता है. साथ ही, उन मौकों की भी जांच करें जब उस कोड का इस्तेमाल Android की खास सुविधाओं, जैसे कि अनुमति हैंडल करने के दौरान किया जाता है.

अगर आपको टेस्टिंग प्रोसेस के दौरान समस्याएं मिलती हैं, तो ऑटोमैटिक प्रोटेक्शन की सुविधा के पिछले वर्शन (हो सकता है कि पिछली रिलीज़ में आपने इसका इस्तेमाल किया हो) पर जाएं या ऑटोमैटिक प्रोटेक्शन की सुविधा को बंद कर दें. इसलिए, हमारा सुझाव है कि ओपन ट्रैक और प्रोडक्शन पर, असुरक्षित वर्शन प्रमोट न करें.

किसी एक रिलीज़ के लिए, इंटिग्रिटी प्रोटेक्शन की सुविधा बंद करने के लिए:

  1. अपने ऐप्लिकेशन की रिलीज़ तैयार करते समय, इंटिग्रिटी प्रोटेक्शन की सुविधा मैनेज करें पर क्लिक करें.
  2. "ऑटोमैटिक प्रोटेक्शन की सुविधा" में जाकर, इंटिग्रिटी प्रोटेक्शन का पिछला वर्शन या इस रिलीज़ के लिए इंटिग्रिटी प्रोटेक्शन की सुविधा बंद करें चुनें.
  3. बदलाव सेव करें. ये बदलाव इस रिलीज़ पर लागू होंगे. जब अगली बार कोई रिलीज़ अपलोड की जाएगी, तो उसके लिए सुरक्षा का नया और सबसे बेहतर वर्शन इस्तेमाल किया जाएगा.
तीसरा चरण: अपने ऐप्लिकेशन को प्रोडक्शन ट्रैक पर प्रमोट करें

रिलीज़ तैयार होने के बाद, Play Console पर अपनी रिलीज़ को प्रोडक्शन ट्रैक में रोल आउट किया जा सकता है. ऐसा करने पर, आपके चुने हुए देशों में Google Play के सभी उपयोगकर्ताओं के लिए, ऐप्लिकेशन का सुरक्षित वर्शन उपलब्ध हो जाएगा.

इंटिग्रिटी प्रोटेक्शन की सुविधा वाले डायलॉग बॉक्स से स्टोर पेज पर आने वाले लोगों के लिए, पेज को अपनी पसंद के मुताबिक बनाना

ऑटोमैटिक प्रोटेक्शन की सुविधा का इस्तेमाल करने पर, उन लोगों को सूचना देकर यह कहा जा सकता है कि वे Google Play से आपका ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें जिन्होंने इसे किसी अलग प्लैटफ़ॉर्म से डाउनलोड किया है. जब कोई व्यक्ति इस सूचना वाले डायलॉग बॉक्स पर टैप करेगा, तो उसे आपके स्टोर पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. यहां वह 'इंस्टॉल करें' (या खरीदें या अपडेट करें) बटन पर टैप करके, Play से आपका ऐप्लिकेशन डाउनलोड कर सकता है. इससे ऐप्लिकेशन को उस व्यक्ति की Play लाइब्रेरी में जोड़ा जा सकेगा.

स्टोर पेज की ऐसेट को उन सभी लोगों के लिए पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है जो इंटिग्रिटी प्रोटेक्शन की सुविधा वाले डायलॉग बॉक्स पर टैप करते हैं. इनमें आपके ऐप्लिकेशन का नाम, आइकॉन, ऐप्लिकेशन के बारे में जानकारी, और ग्राफ़िक ऐसेट शामिल हैं. अगर आपको इंटिग्रिटी प्रोटेक्शन की सुविधा वाले डायलॉग बॉक्स से स्टोर पेज पर आने वाले लोगों के लिए, पेज को अपनी पसंद के मुताबिक बनाना है, तो यह तरीका अपनाएं:

  1. Play Console खोलकर, ऐप इंटिग्रिटी पेज (

    जांच करें और रिलीज़ करें

    > ऐप इंटिग्रिटी) पर जाएं.
  2. स्क्रोल करके "Play Integrity API" सेक्शन पर जाएं.
  3. सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. स्क्रोल करके "कस्टम स्टोर पेज" सेक्शन पर जाएं.
  5. स्टोर पेज बनाएं पर क्लिक करें.
  6. कस्टम स्टोर पेज बनाएं पेज पर दिए गए निर्देशों का पालन करें और सेव करें पर क्लिक करें.

इसके अलावा, अगर आपको इंटिग्रिटी प्रोटेक्शन की सुविधा वाले डायलॉग बॉक्स के लिए कस्टम स्टोर पेज बनाने हैं, तो सीधे कस्टम स्टोर पेज पर जाएं:

  1. Play Console खोलें और कस्टम स्टोर पेज पेज (उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ाएं > कस्टम स्टोर पेज) पर जाएं.
  2. स्टोर पेज बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, चुनें कि नया स्टोर पेज बनाना है या किसी मौजूदा स्टोर पेज का डुप्लीकेट बनाना है और फिर आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  3. "स्टोर पेज की जानकारी" सेक्शन में, स्क्रोल करके टारगेट ऑडियंस पर जाएं.
  4. यूआरएल के हिसाब से विकल्प को चुनें. इसके बाद, टेक्स्ट बॉक्स में ‘playintegrity’ कीवर्ड डालें.
  5. सभी ज़रूरी जानकारी भरें और सेव करें पर क्लिक करें.

अहम जानकारी: यूआरएल पैरामीटर ‘playintegrity’ एक विशेष कीवर्ड है, जो इंटिग्रिटी डीपलिंक के लिए रिज़र्व है. इसलिए, कस्टम स्टोर पेज सेट अप करते समय इसे सही तरीके से डालना चाहिए और इसमें बदलाव नहीं करना चाहिए.

सुझाए गए तरीके

ऐप्लिकेशन के असुरक्षित वर्शन रिलीज़ न करना

अगर ओपन ट्रैक या Google Play के बजाय किसी दूसरे चैनल पर, ऐप्लिकेशन के असुरक्षित वर्शन पब्लिश किए जाते हैं, तो आपके ऐप्लिकेशन के लिए अपने-आप सुरक्षा देने की सुविधा काम नहीं करेगी. ओपन ट्रैक पर और प्रोडक्शन के लिए, आपको अपने ऐप्लिकेशन के सिर्फ़ सुरक्षित वर्शन ही पब्लिश करने चाहिए, ताकि आपके ऐप्लिकेशन के लिए इंटिग्रिटी प्रोटेक्शन की सुविधा काम करती रहे.

छेड़छाड़ से सुरक्षा की सुविधा में आने वाली रुकावटें ठीक करने के तरीके जोड़ते समय सावधानी बरतें

हो सकता है कि ऑटोमैटिक प्रोटेक्शन की सुविधा, छेड़छाड़ से सुरक्षा देने वाली दूसरी सुविधाओं के साथ काम न करे. दोनों सुविधाओं को साथ में इस्तेमाल करने से, व्यक्ति को समस्याएं आ सकती हैं. अगर आपने अपने ऐप्लिकेशन के लिए, Google Play की लाइसेंस देने वाली सेवा पहले ही लागू कर दी है, तो आपको "Google Play से इंस्टॉल करना ज़रूरी है" को बंद कर देना चाहिए. अगर आपका ऐप्लिकेशन, रनटाइम के दौरान अन्य जांच भी करता है, तो ओपन ट्रैक पर रिलीज़ करने से पहले अपने ऐप्लिकेशन की अच्छी तरह से जांच कर लें.

अपने सुरक्षित ऐप्लिकेशन को टेस्ट करें

Google Play सभी टेस्टिंग ट्रैक के लिए ऐप्लिकेशन का सुरक्षित बिल्ड अपने-आप डिलीवर करेगा. जैसे, इंंटरनल टेस्टिंग ट्रैक, क्लोज़्ड टेस्टिंग ट्रैक, ओपन टेस्टिंग ट्रैक, और प्रोडक्शन ट्रैक के लिए. आपको आम तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले तरीके से, इन वर्शन की जांच करनी चाहिए.

अगर संगठन में काम करने वाले लोगों के साथ ऐप्लिकेशन शेयर करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, अपने ऐप्लिकेशन के बिल्ड को सीधे अपलोड किया जाता है, तो ऐप्लिकेशन के उस बिल्ड के लिए Google Play की अपने-आप पूरी सुरक्षा देने की सुविधा काम नहीं करेगी. संगठन में काम करने वालों के साथ ऐप्लिकेशन शेयर करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, डीबग के लिए बिल्ड और दूसरे मिलते-जुलते बिल्ड अपलोड किए जा सकते हैं.

जब ऐप्लिकेशन के सुरक्षित वर्शन के लिए ऐप्लिकेशन बंडल एक्सप्लोरर पर, संगठन में काम करने वालों के साथ ऐप्लिकेशन शेयर करने की सुविधा वाले लिंक को ऐक्सेस किया जाता है, तो बिल्ड ठीक वैसा ही शेयर किया जाता है जैसा कि Google Play ने प्रोसेस किया है. अगर ऐप्लिकेशन का वह वर्शन टेस्ट ट्रैक में पहले से अपलोड किया गया हो और सुरक्षित हो, तो ऐप्लिकेशन बंडल एक्सप्लोरर पर मौजूद, संगठन में काम करने वालों के साथ ऐप्लिकेशन शेयर करने की सुविधा वाले लिंक की मदद से, डिलीवर किए गए ऐप्लिकेशन का वर्शन भी सुरक्षित होगा. ऐप्लिकेशन बंडल एक्सप्लोरर के ब्यौरा टैब पर जाकर, ऐप्लिकेशन की सुरक्षा की स्थिति देखी जा सकती है.

क्रैश पर नज़र रखें

आपके ऐप्लिकेशन की सुरक्षा की जा रही है, इसलिए हो सकता है कि आपको क्रैश की संख्या थोड़ी ज़्यादा दिखे. इससे यह पता चलता है कि ऑटोमैटिक प्रोटेक्शन की सुविधा, उम्मीद के मुताबिक काम कर रही है. अगर कोई हमलावर आपके ऐप्लिकेशन में बदलाव करने में असफल रहता है, तो रनटाइम के दौरान होने वाली जांच की मदद से आपके ऐप्लिकेशन को बंद कर दिया जाता है. ऐसा मुख्य तौर पर, आपके ऐप्लिकेशन को क्रैश करके किया जाता है.

जिन क्रैश का संबंध Google Play से नहीं है उनका असर बिना रुकावट ऐप्लिकेशन के इस्तेमाल से जुड़ी, Android की ज़रूरी जानकारी वाली मेट्रिक पर नहीं पड़ता. अगर अपने ऐप्लिकेशन के क्रैश का विश्लेषण करने के लिए, दूसरे टूल (जैसे कि Crashlytics) का इस्तेमाल किया जा रहा है और ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने के सोर्स के हिसाब से उन्हें फ़िल्टर करने के लिए किसी पैकेज के नाम की ज़रूरत है, तो Google Play Store के लिए पैकेज का नाम "com.android.vending" है.

अगर आप क्रैश की संख्या में अचानक हुई बढ़ोतरी से परेशान हैं, तो ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी के साथ हमसे उनकी शिकायत करें. हमारी टीम उनकी जांच करेगी. अगर हमें पता चलता है कि ये क्रैश आपके ऐप्लिकेशन की सुरक्षा से जुड़े हैं, तो हम आपकी शिकायत का जवाब देंगे.

अपने ऐप्लिकेशन के क्रैक्ड वर्शन की शिकायत करना

क्रैक्ड वर्शन, आपके ऐप्लिकेशन का ऐसा वर्शन होता है जो आपकी अनुमति के बिना बदलाव किए जाने के बावजूद काम करता है या जिसे Google Play से इंस्टॉल करना ज़रूरी होने के बावजूद, किसी अन्य सोर्स से इंस्टॉल किया जाता है.

अगर आपको ऐप्लिकेशन का कोई क्रैक्ड वर्शन मिलता है, तो हमसे उसकी शिकायत करें.

छेड़छाड़ से सुरक्षा की सुविधा को बेहतर बनाएं

Google Play के साथ ऐप्लिकेशन का टेलीमेट्री डेटा शेयर करने से, हमें छेड़छाड़ से सुरक्षा की सुविधा को बेहतर बनाने में मदद मिलती है. जैसे, बिना पहचान ज़ाहिर किए परफ़ॉर्मेंस डेटा. ऑटोमैटिक प्रोटेक्शन की सेटिंग पेज (

जांच करें और रिलीज़ करें

> ऐप इंटिग्रिटी और नीचे की ओर स्क्रोल करके, ऑटोमेटिक प्रोटेक्शन) पर जाकर, "Google के साथ ऐप्लिकेशन का टेलीमेट्री डेटा शेयर करें" को बंद करके, ऐप्लिकेशन का टेलीमेट्री डेटा शेयर करने की सुविधा से ऑप्ट आउट किया जा सकता है. Google की सेवाओं को डेवलप करने के लिए, डेटा इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

मिलता-जुलता कॉन्टेंट

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12858423973452657161
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false