पैकेज (ऐप्लिकेशन) की ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी देखने के लिए, QUERY_ALL_PACKAGES अनुमति का इस्तेमाल करना

Google Play, ज़्यादा जोखिम वाली या संवेदनशील जानकारी ऐक्सेस करने की अनुमतियों के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाता है. इनमें QUERY_ALL_PACKAGES अनुमति भी शामिल है, जिससे किसी डिवाइस पर इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन की इन्वेंट्री देखने की अनुमति मिलती है. Google Play, किसी उपयोगकर्ता के डिवाइस पर इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन की इन्वेंट्री के डेटा को निजी और संवेदनशील मानता है. अगर ऐप्लिकेशन के मुख्य फ़ंक्शन या सुविधा के काम करने के लिए, डिवाइस पर इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन की ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी देखने की ज़रूरत हो, तो QUERY_ALL_PACKAGES अनुमति का इस्तेमाल किया जा सकता है.

अगर आपका ऐप्लिकेशन, उचित इस्तेमाल की नीचे दी गई शर्तों को पूरा नहीं करता, तो आपको Google Play की नीति का पालन करने के लिए, उस अनुमति को अपने ऐप्लिकेशन के मेनिफ़ेस्ट से हटाना होगा. अन्य तरीकों का इस्तेमाल करके, नीति का पालन करने के सुझाव नीचे दिए गए हैं.

अगर आपका ऐप्लिकेशन, QUERY_ALL_PACKAGES अनुमति के उचित इस्तेमाल की नीति से जुड़ी ज़रूरी शर्तों को पूरा करता है, तो आपको इस अनुमति के साथ-साथ ज़्यादा जोखिम वाली अन्य अनुमतियों के बारे में जानकारी देनी होगी. इसके लिए, आपको Play Console में जाकर अनुमतियों के एलान का फ़ॉर्म भरना होगा.

अगर ऐप्लिकेशन QUERY_ALL_PACKAGES अनुमति के उचित इस्तेमाल की नीति से जुड़ी ज़रूरी शर्तों को पूरी नहीं कर पाते या जिन ऐप्लिकेशन के लिए, अनुमतियों के एलान का फ़ॉर्म सबमिट नहीं किया जाता उन्हें Google Play से हटाया जा सकता है.

अहम जानकारी: अपने ऐप्लिकेशन के लिए, इन पाबंदी वाली अनुमतियों के इस्तेमाल का तरीका बदलने पर, आपको अपडेट किया हुआ सही जानकारी वाला फ़ॉर्म फिर से सबमिट करना होगा. धोखे से और बिना जानकारी दिए इन अनुमतियों का इस्तेमाल करने पर, आपका ऐप्लिकेशन निलंबित किया जा सकता है और/या आपका डेवलपर खाता बंद किया जा सकता है.

आपको QUERY_ALL_PACKAGES अनुमति पाने का अनुरोध कब करना चाहिए?

QUERY_ALL_PACKAGES अनुमति सिर्फ़ तब काम करती है, जब आपका ऐप्लिकेशन Android 11 या उसके बाद वाले वर्शन का इस्तेमाल कर रहे डिवाइस पर, Android एपीआई लेवल 30 या उसके बाद वाले वर्शन को टारगेट करता हो.

इस अनुमति का इस्तेमाल, यहां बताई गई ऐप्लिकेशन की उन सुविधाओं के लिए किया जा सकता जिन्हें मंज़ूरी है. इसके अलावा, ऐप्लिकेशन के मुख्य फ़ंक्शन या सुविधा के काम करने के लिए ही इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन की जानकारी देखी जा सकती है. आपको ठोस वजह के साथ यह बताना होगा कि अगर आपके ऐप्लिकेशन को अन्य ऐप्लिकेशन की कम जानकारी देखने की अनुमति दी जाए, तो यह उपयोगकर्ता को दी जाने वाली उस मुख्य सुविधा के काम करने के लिए काफ़ी नहीं होगा जो नीति का पालन करती है.

मुख्य फ़ंक्शन, ऐप्लिकेशन की मुख्य सुविधा होती है. इसके बिना, ऐप्लिकेशन "अधूरा" रहता है या किसी काम का नहीं रहता. मुख्य फ़ंक्शन और इसमें शामिल सभी मुख्य सुविधाओं को ऐप्लिकेशन के ब्यौरे में खास तौर पर दर्ज किया जाना चाहिए. साथ ही, इनके बारे में सही तरीके से बताया जाना चाहिए.

सभी को छोटा करें सभी को बड़ा करें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
5833258464259631987
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false
false
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू