आपके पास CSV फ़ाइल फ़ॉर्मैट में, ऐसे सभी लोगों की सूची एक्सपोर्ट करने का विकल्प है जिनके पास आपके खाते का ऐक्सेस है. इस सूची में इन लोगों को मिली अनुमतियों की जानकारी भी हो सकती है. इससे, आपको ऐसे लोगों पर नज़र रखने में मदद मिलेगी जिनके पास आपके डेवलपर खाते का ऐक्सेस है. उदाहरण के लिए, इस सूची से यह पता लगाने में मदद मिल सकती है कि आपकी टीम के किन सदस्यों के पास खास अनुमति है.
किसी डेवलपर खाते को इस्तेमाल करने वाले लोगों की पूरी सूची एक्सपोर्ट करना
अगर आप खाते के मालिक हैं, तो आपके पास उन लोगों की पूरी सूची एक्सपोर्ट करने का विकल्प है जिनके पास आपके डेवलपर खाते को ऐक्सेस करने की अनुमति है. सूची एक्सपोर्ट करने का तरीका यहां बताया गया है:
- Play Console में, ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले लोग और अनुमतियां पेज खोलें.
- CSV फ़ाइल डाउनलोड करने के लिए, ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले लोगों की सूची एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करें.
ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले लोगों की सूची को कॉन्फ़िगर करना
पेज में सबसे ऊपर मौजूद खोज बॉक्स और फ़िल्टर का इस्तेमाल करके यह कॉन्फ़िगर किया जा सकता है कि टेबल और एक्सपोर्ट की जाने वाली CSV फ़ाइल में कौनसे लोग हों. इससे आपको कुछ चीज़ों के आधार पर, ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले लोगों की सूचियों को आसानी से एक्सपोर्ट करने में मदद मिलती है. इन चीज़ों में खास अनुमतियां, ऐसे ऐप्लिकेशन जिन्हें वे ऐक्सेस कर सकते हैं, न्योते की स्थिति या खोज के लिए अन्य शब्द, जैसे कि ईमेल डोमेन या नाम शामिल हैं.
अगर आप खाते के मालिक या एडमिन हैं, तो आपके खाते में मौजूद सभी ऐप्लिकेशन की जानकारी CSV फ़ाइल में मौजूद होगी. अगर आप एडमिन हैं, लेकिन खाते के मालिक नहीं हैं, तो आपको सिर्फ़ ऐसे ऐप्लिकेशन की जानकारी दिखेगी जिनके आप एडमिन हैं. इससे यह पक्का होता है कि खाते की निजता और सुरक्षा बनी रहेगी.
CSV फ़ाइल फ़ॉर्मैट
आपने जो CSV फ़ाइल डाउनलोड की है उसमें ये कॉलम और फ़ील्ड होंगे:
कॉलम/फ़ील्ड | अनुमति के बारे में जानकारी |
---|---|
ईमेल |
ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले का ईमेल पता |
स्थिति |
ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले के न्योते की स्थिति. यह स्थिति हो सकती है:
|
ऐक्सेस खत्म होने की तारीख |
जिन लोगों के पास सिर्फ़ सीमित समय के लिए ऐक्सेस है उनका ऐक्सेस खत्म होने की तारीख. |
न्योता भेजने की तारीख |
ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को आपके डेवलपर खाते से जुड़ने का न्योता आखिरी बार इस तारीख को भेजा गया था. न्योता स्वीकार किए जाने के बाद यह फ़ील्ड नहीं दिखेगा. |
ऐप्लिकेशन की अनुमतियां |
उन ऐप्लकेशन की सूची जिनका उपयोगकर्ताओं के पास ऐक्सेस है और उनके पास ऐप्लिकेशन की कौनसी अनुमतियां हैं. यह इस फ़ॉर्मैट में है: {com.exampleApp1:PERMISSION_1;PERMISSION2};{com.exampleApp2:PERMISSION_1;PERMISSION3} |
खाते के लिए अनुमतियां |
खाते की हर उस अनुमति की सूची जिसका ऐक्सेस, ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति के पास है. ये अनुमतियां आपके डेवलपर खाते, खाते की सुविधाओं, जैसे कि Play की गेम सेवाओं या आपके खाते में मौजूद सभी ऐप्लिकेशन पर लागू होती हैं. |
ऐप्लिकेशन की अनुमतियां
ऐप्लिकेशन की अनुमतियों का इस्तेमाल सिर्फ़ तय किए गए ऐप्लिकेशन के लिए किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, अगर किसी व्यक्ति के पास com.exampleApp1 के लिए "CAN_MANAGE_ORDERS" की अनुमति है, तो वह com.exampleApp2 के ऑर्डर न तो देख सकता है और न ही रिफ़ंड कर सकता है
नीचे दी गई टेबल में, CSV फ़ाइल में ऐप्लिकेशन के लिए अनुमतियों के नाम, Play Console के इंटरफ़ेस में इनके नाम, और इनके काम का ब्यौरा दिया गया है.
CSV फ़ाइल में नाम |
Play Console में नाम |
अनुमति के बारे में जानकारी |
---|---|---|
CAN_MANAGE_PERMISSIONS | एडमिन (सभी अनुमतियां) |
जिन लोगों के पास यह अनुमति होती है उन्हें इस ऐप्लिकेशन की दूसरी सभी अनुमतियां मिल जाती हैं. वे आपके डेवलपर खाते से जुड़ने के लिए नए लोगों को न्योता भेज सकते हैं. साथ ही, वे ऐसे लोगों को भी अनुमतियां दे या वापस ले सकते हैं जिनके पास पहले से इस ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस है. |
CAN_ACCESS_APP | ऐप्लिकेशन की जानकारी (सिर्फ़ पढ़ी जा सकने वाली) देखना |
Play की गेम सेवाओं से जुड़े किसी भी प्रोजेक्ट के साथ इस ऐप्लिकेशन की सारी जानकारी देखें. इस जानकारी में वित्तीय डेटा शामिल नहीं है. उपयोगकर्ता इस अनुमति का इस्तेमाल करके, ऐप्लिकेशन की जानकारी में या Play Console में कोई बदलाव नहीं कर सकते. उपयोगकर्ताओं को वित्तीय डेटा का ऐक्सेस देने के लिए, उन्हें "वित्तीय डेटा देखें" की अनुमति दें. |
CAN_MANAGE_DRAFT_APPS | ड्राफ़्ट ऐप्लिकेशन में बदलाव करना और उन्हें मिटाना |
ऐप्लिकेशन के ड्राफ़्ट वर्शन में बदलाव कर सकते हैं या उन्हें मिटा सकते हैं. उपयोगकर्ता इस अनुमति का इस्तेमाल करके, Google Play पर ऐप्लिकेशन प्रकाशित नहीं कर सकते. |
CAN_VIEW_FINANCIAL_DATA | वित्तीय डेटा देखना |
वित्तीय और बिक्री रिपोर्ट देखें; उपयोगकर्ता हासिल करने से जुड़ी जानकारी वाले पेज पर खरीदारों के मेट्रिक देखें. साथ ही, खरीदारी के एपीआई ऐक्सेस करें और Play की गेम सेवाओं से जुड़े किसी भी प्रोजेक्ट से हुई आय की जानकारी देखें |
CAN_MANAGE_ORDERS | ऑर्डर और सदस्यताएं मैनेज करना |
ऑर्डर देखें और उन्हें रिफ़ंड करें. साथ ही, सदस्यताएं रद्द करें. उपयोगकर्ता पूरी वित्तीय रिपोर्ट एक साथ देख सकें, इसके लिए यह ज़रूरी है कि उन्हें "वित्तीय डेटा देखें" की अनुमति दी गई हो. |
CAN_MANAGE_PUBLIC_APKS | प्रोडक्शन के लिए रिलीज़ करना, डिवाइसों को हटाना, और Play ऐप्लिकेशन साइनिंग की सुविधा का इस्तेमाल करना |
प्रोडक्शन के लिए रिलीज़ तैयार करें, उनमें बदलाव करें, और उन्हें रोल आउट करें. साथ ही, ऐप्लिकेशन के प्रकाशन को बंद (अप्रकाशित) करें और उन्हें फिर से प्रकाशित करें. डिवाइस सूची से डिवाइस हटाएं और APKs साइन करने के लिए, Play ऐप्लिकेशन साइनिंग की सुविधा का इस्तेमाल करें. उपयोगकर्ता इस अनुमति का इस्तेमाल करके, Google Play पर ऐप्लिकेशन प्रकाशित कर सकते हैं. |
CAN_MANAGE_PUBLIC_LISTING | स्टोर पर ऐप्लिकेशन की मौजूदगी मैनेज करना |
अपने स्टोर पेज में बदलाव करें और स्टोर पेज के प्रयोग शुरू करें. साथ ही, कीमतों में बदलाव करें; ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए प्रॉडक्ट को मैनेज करें; प्रॉडक्ट बेचने वाला व्यक्ति या कंपनी (डिस्ट्रिब्यूटर) की जानकारी और कॉन्टेंट रेटिंग में बदलाव करें. इसके अलावा, प्रचार सामग्री बनाएं और उनमें बदलाव करें; Google Play पर अपना सार्वजनिक डेवलपर पेज मैनेज करें; और डिवाइस सूची को क्रम से लगाने के लिए फ़िल्टर बनाएं और उन्हें सेव करें. लोग इस अनुमति का इस्तेमाल करके, डिवाइस सूची से डिवाइसों को नहीं हटा सकते. |
CAN_MANAGE_TRACK_APKS | ऐप्लिकेशन को टेस्टिंग ट्रैक में रिलीज़ करना |
ड्राफ़्ट ऐप्लिकेशन अपलोड करें; टेस्टिंग ट्रैक के लिए रिलीज़ तैयार करें, उनमें बदलाव करें, और उन्हें रोल आउट करें; टेस्टिंग ट्रैक पर पहले से प्रकाशित ऐप्लिकेशन के प्रकाशन को बंद (अप्रकाशित) करें और उन्हें फिर से प्रकाशित करें; साथ ही, .obb फ़ाइलों को अपलोड करें और उनमें बदलाव करें; ऐसे ऐप्लिकेशन के प्रॉडक्ट की जानकारी में बदलाव करें जो प्रोडक्शन में इस्तेमाल नहीं किए जा रहे; और संगठन में काम करने वाले लोगों से शेयर करने के लिए APKs अपलोड करें. उपयोगकर्ता इस अनुमति का इस्तेमाल करके, Google Play पर ऐप्लिकेशन प्रकाशित नहीं कर सकते. |
CAN_MANAGE_TRACK_USERS | टेस्टिंग ट्रैक को मैनेज करना और जांच करने वालों की सूचियों में बदलाव करना |
जांच करने वालों की सूची में मौजूद डोमेन, ग्रुप, और लोगों को मैनेज करें. साथ ही, टेस्टिंग ट्रैक बंद करें और टेस्टिंग ट्रैक के लिए टारगेट किए गए देश का नाम अपडेट करें. इसके अलावा, संगठन में काम करने वालों के साथ ऐप्लिकेशन शेयर करने की सुविधा में ऐप्लिकेशन अपलोड करने वालों और जांच करने वालों को सेट अप करें. उपयोगकर्ता इस अनुमति का इस्तेमाल करके, Google Play पर ऐप्लिकेशन प्रकाशित नहीं कर सकते. |
CAN_REPLY_TO_REVIEWS | समीक्षाओं का जवाब देना |
Google Play पर समीक्षाओं का जवाब दें, गलत समीक्षाओं की शिकायत करें, और सुझाए गए जवाबों में इस्तेमाल की गई संपर्क जानकारी में बदलाव करें. ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले लोग, बिना अनुमति के भी रेटिंग और समीक्षाएं देख सकते हैं. हालांकि, वे उनका जवाब नहीं दे सकते. |
खाते के लिए अनुमतियां
ये अनुमतियां आपके डेवलपर खाते और आपके हर ऐप्लिकेशन पर लागू हैं. उदाहरण के लिए, अगर किसी व्यक्ति के पास "CAN_REPLY_TO_REVIEWS_GLOBAL" की खाता अनुमति है, तो वह आपके किसी भी ऐप्लिकेशन की समीक्षा को देख सकता है और उसका जवाब दे सकता है.
नीचे दी गई टेबल में, CSV फ़ाइल में खाते के लिए अनुमतियों के नाम, Play Console के इंटरफ़ेस में इनके नाम और काम का ब्यौरा दिया गया है.
CSV फ़ाइल में नाम |
Play Console में नाम |
अनुमति के बारे में जानकारी |
---|---|---|
CAN_MANAGE_PERMISSIONS_GLOBAL |
एडमिन (सभी अनुमतियां) |
जिन लोगों के पास यह अनुमति होती है उन्हें आपके डेवलपर खाते की दूसरी सभी अनुमतियां मिल जाती हैं. वे आपके डेवलपर खाते से जुड़ने के लिए नए उपयोगकर्ताओं को न्योता भेज सकते हैं और मौजूदा उपयोगकर्ताओं को हटा सकते हैं. साथ ही, उपयोगकर्ता के लिए दूसरी सभी अनुमतियों को मैनेज कर सकते हैं और ऐक्सेस खत्म होने की तारीख में बदलाव कर सकते हैं. इसके अलावा, गतिविधि लॉग का इस्तेमाल करके, Play Console में बदलावों को भी देख सकते हैं. सेवा की शर्तें स्वीकार करने जैसी कुछ और कार्रवाइयों का अधिकार सिर्फ़ खाते के मालिक के पास हो सकता है. |
CAN_SEE_ALL_APPS |
ऐप्लिकेशन की जानकारी (सिर्फ़ पढ़ी जा सकने वाली) देखने और एक साथ कई रिपोर्ट डाउनलोड करने के लिए अनुमति |
Play की गेम सेवाओं से जुड़े प्रोजेक्ट के साथ सभी ऐप्लिकेशन की जानकारी देखें. इसमें ऐप्लिकेशन का वित्तीय डेटा शामिल नहीं है. उपयोगकर्ता इस अनुमति का इस्तेमाल करके, एक साथ कई रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही, वे ऐसे सभी नए ऐप्लिकेशन भी देख सकेंगे जिन्हें आप आने वाले समय में Play Console में जोड़ेंगे. उपयोगकर्ता इस अनुमति का इस्तेमाल करके, ऐप्लिकेशन की जानकारी में बदलाव या किसी दूसरी तरह के बदलाव नहीं कर सकते. उपयोगकर्ताओं को वित्तीय डेटा का ऐक्सेस देने के लिए, उन्हें "वित्तीय डेटा देखें" अनुमति दें. |
CAN_CREATE_MANAGED_PLAY_APPS_GLOBAL |
अपने संगठन के लिए, निजी ऐप्लिकेशन बनाना और उन्हें प्रकाशित करना |
ऐसे निजी ऐप्लिकेशन बनाना, उनमें बदलाव करना, और उन्हें प्रकाशित करना जो सिर्फ़ आपके संगठन के लोगों के लिए उपलब्ध हैं. यह अनुमति 'कारोबार के लिए Google Play' का इस्तेमाल करने वाले निजी ऐप्लिकेशन पर लागू होती है. इससे लोग, न तो संगठन के अंदर टेस्टिंग ट्रैक मैनेज कर सकते और न ही Google Play पर सार्वजनिक ऐप्लिकेशन को प्रकाशित कर सकते हैं. |
CAN_PUBLISH_GAMES_GLOBAL |
Play की गेम सेवाओं से जुड़े प्रोजेक्ट को प्रकाशित करना |
सभी ऐप्लिकेशन के लिए, Play की गेम सेवाओं से जुड़े नए प्रोजेक्ट प्रकाशित करें. साथ ही, मौजूदा प्रोजेक्ट को अप्रकाशित करें और उन्हें फिर से प्रकाशित करें. |
CAN_EDIT_GAMES_GLOBAL |
Play की गेम सेवाओं से जुड़े प्रोजेक्ट में बदलाव करना |
सभी ऐप्लिकेशन के लिए, Play की गेम सेवाओं से जुड़े प्रोजेक्ट में बदलाव करें. जिन उपयोगकर्ताओं के पास इस अनुमति के साथ-साथ सभी ऐप्लिकेशन के लिए, "ऐप्लिकेशन की जानकारी देखें (सिर्फ़ पढ़ने के लिए)" की अनुमति होगी वे नए प्रोजेक्ट भी बना सकते हैं. साथ ही, वे ऐप्लिकेशन को मौजूदा प्रोजेक्ट से लिंक कर सकते हैं. |
CAN_MANAGE_DRAFT_APPS_GLOBAL |
ड्राफ़्ट ऐप्लिकेशन बनाना, उनमें बदलाव करना, और उन्हें मिटाना |
उपयोगकर्ता इस अनुमति का इस्तेमाल करके, Google Play पर ऐप्लिकेशन प्रकाशित नहीं कर सकते |
CAN_MANAGE_ORDERS_GLOBAL |
ऑर्डर और सदस्यताएं मैनेज करना |
ऑर्डर देखें और उन्हें रिफ़ंड करें. साथ ही, सदस्यताएं रद्द करें. उपयोगकर्ता पूरी वित्तीय रिपोर्ट एक साथ देख सकें, इसके लिए यह ज़रूरी है कि उन्हें "वित्तीय डेटा देखें" की अनुमति दी गई हो. |
CAN_MANAGE_PUBLIC_APKS_GLOBAL |
प्रोडक्शन के लिए रिलीज़ करना, डिवाइसों को हटाना, और Play ऐप्लिकेशन साइनिंग की सुविधा का इस्तेमाल करना |
प्रोडक्शन के लिए रिलीज़ तैयार करें, उनमें बदलाव करें, और उन्हें रोल आउट करें. साथ ही, ऐप्लिकेशन के प्रकाशन को बंद (अप्रकाशित) करें और उन्हें फिर से प्रकाशित करें. साथ ही, डिवाइस सूची से डिवाइस हटाएं और APKs साइन करने के लिए, Play ऐप्लिकेशन साइनिंग की सुविधा का इस्तेमाल करें. लोग इस अनुमति का इस्तेमाल करके, Google Play पर ऐप्लिकेशन प्रकाशित कर सकते हैं. |
CAN_MANAGE_PUBLIC_LISTING_GLOBAL |
स्टोर पर ऐप्लिकेशन की मौजूदगी मैनेज करना |
अपने स्टोर पेज में बदलाव करें और स्टोर पेज के प्रयोग शुरू करें. साथ ही, कीमतों में बदलाव करें; ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए प्रॉडक्ट को मैनेज करें; वितरण की जानकारी और कॉन्टेंट रेटिंग में बदलाव करें. इसके अलावा, प्रचार बनाएं और उनमें बदलाव करें; Google Play पर अपना सार्वजनिक डेवलपर पेज मैनेज करें; और डिवाइस सूची को क्रम से लगाने के लिए फ़िल्टर बनाएं और उन्हें सेव करें. लोग इस अनुमति का इस्तेमाल करके, डिवाइस सूची से डिवाइसों को नहीं हटा सकते. |
CAN_MANAGE_TRACK_APKS_GLOBAL |
ऐप्लिकेशन को टेस्टिंग ट्रैक में रिलीज़ करना |
ड्राफ़्ट ऐप्लिकेशन अपलोड करें; टेस्टिंग ट्रैक के लिए रिलीज़ तैयार करें, उनमें बदलाव करें, और उन्हें रोल आउट करें; टेस्टिंग ट्रैक पर पहले से प्रकाशित ऐप्लिकेशन के प्रकाशन को बंद (अप्रकाशित) करें और उन्हें फिर से प्रकाशित करें; साथ ही, .obb फ़ाइलों को अपलोड करें और उनमें बदलाव करें; ऐसे ऐप्लिकेशन के प्रॉडक्ट की जानकारी में बदलाव करें जो प्रोडक्शन में इस्तेमाल नहीं किए जा रहे; और संगठन में काम करने वाले लोगों से शेयर करने के लिए APKs अपलोड करें. उपयोगकर्ता इस अनुमति का इस्तेमाल करके, Google Play पर ऐप्लिकेशन प्रकाशित नहीं कर सकते. |
CAN_MANAGE_TRACK_USERS_GLOBAL |
टेस्टिंग ट्रैक को मैनेज करना और जांच करने वालों की सूचियों में बदलाव करना |
जांच करने वालों की सूची में मौजूद डोमेन, ग्रुप, और लोगों को मैनेज करें. साथ ही, टेस्टिंग ट्रैक बंद करें और टेस्टिंग ट्रैक के लिए टारगेट किए गए देश का नाम अपडेट करें. इसके अलावा, संगठन में काम करने वालों के साथ ऐप्लिकेशन शेयर करने की सुविधा में ऐप्लिकेशन अपलोड करने वालों और जांच करने वालों को सेट अप करें. उपयोगकर्ता इस अनुमति का इस्तेमाल करके, Google Play पर ऐप्लिकेशन प्रकाशित नहीं कर सकते. |
CAN_REPLY_TO_REVIEWS_GLOBAL |
समीक्षाओं का जवाब देना |
Google Play पर समीक्षाओं का जवाब दें, गलत समीक्षाओं की शिकायत करें, और सुझाए गए जवाबों में इस्तेमाल की गई संपर्क जानकारी में बदलाव करें. ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले लोग, बिना अनुमति के भी रेटिंग और समीक्षाएं देख सकते हैं. हालांकि, वे उनका जवाब नहीं दे सकते. |
CAN_VIEW_FINANCIAL_DATA_GLOBAL |
वित्तीय डेटा, ऑर्डर, और सदस्यताएं रद्द करने के बारे में हुए सर्वे में मिले जवाब देखना |
वित्तीय रिपोर्ट, बिक्री रिपोर्ट, और ऑर्डर देखें; उपयोगकर्ता हासिल करने से जुड़ी जानकारी वाले पेज पर खरीदारों की मेट्रिक देखें; खरीदारी के एपीआई ऐक्सेस करें; Play की गेम सेवाओं से जुड़े किसी भी प्रोजेक्ट से हुई आय की जानकारी देखें; और सदस्यताएं रद्द करने के बारे में हुए सर्वे के लिखित जवाब डाउनलोड करें. |