Google से की गई खरीदारी के लिए वैट इनवॉइस का अनुरोध करना

यूरोपियन इकनॉमिक एरिया में रहने वाले लोगों से, Google से की जाने वाली हर खरीदारी पर वैल्यू-ऐडेड टैक्स (वैट) लिया जाएगा. यूरोपियन इकनॉमिक एरिया या मोरक्को में रहने वाले लोगों से, Google Play से की जाने वाली हर खरीदारी पर वैल्यू-ऐडेड टैक्स (वैट) लिया जाएगा. इस खरीदारी के लिए, वैट इनवॉइस या रसीद का अनुरोध किया जा सकता है.

वैट इनवॉइस या रसीद का अनुरोध करना

खरीदारी के समय, वैट इनवॉइस या रसीद पर दिया गया पता ही आपका कानूनी तौर पर मान्य पता होता है. खरीदारी के बाद, वैट इनवॉइस या रसीद पर मौजूद पते को नहीं बदला जा सकता.

  1. सेटिंग में साइन इन करें.
  2. देखें कि आपने अपना टैक्स आईडी नंबर डाला है या नहीं. अगर नहीं डाला है, तो उसे अभी डालें.
    • कुछ देशों में, अगर आपने खरीदारी से पहले अपना टैक्स आईडी नंबर नहीं डाला है, तो आपको वैट इनवॉइस या रसीद नहीं मिल पाएगी.
  3. गतिविधि पर क्लिक करें.
  4. उस लेन-देन पर क्लिक करें जिसका आपको इनवॉइस चाहिए.
  5. लेन-देन के ब्यौरे के नीचे, वैट इनवॉइस डाउनलोड करें या वैट रसीद डाउनलोड करें पर क्लिक करें. आपसे कुछ जानकारी मांगी जा सकती है, जैसे कि आपका पूरा पता या टैक्स आईडी.
  6. सेव करें पर क्लिक करें. आपको एक लिंक दिखेगा, जहां से आप अपना इनवॉइस डाउनलोड कर सकते हैं.

अन्य देशों के लिए इनवॉइस का अनुरोध करना

इनवॉइस सिर्फ़ यूरोपियन इकनॉमिक एरिया या मोरक्को में रहने वाले लोगों के लिए उपलब्ध हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
7737593621931850622
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5150109
false
false
false
false