अपनी निजी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल मैनेज करना

पहली बार Google से खरीदारी करने पर, आपकी पेमेंट की जानकारी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में सेव कर ली जाती है. अगली बार Google से खरीदारी करने पर, प्रोफ़ाइल में दी गई जानकारी का फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है.

आपकी बनाई गई सभी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल, आपके Google खाते से जुड़ी होती है.

आपकी निजी Google पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में इस तरह की जानकारी सेव होती है:

  • प्रोफ़ाइल के मालिक का नाम, पता, और टैक्स आईडी. टैक्स आईडी कानूनी तौर पर ज़रूरी होने पर ही सेव की जाती है.
  • Google से की गई खरीदारी के लिए इस्तेमाल किए गए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, बैंक खाते, और पैसे चुकाने के अन्य तरीकों की जानकारी.
  • पिछले लेन-देन की रसीदें और उनके बारे में अन्य जानकारी.
  • सदस्यताएं और बार-बार किए जाने वाले पेमेंट की जानकारी.

ज़रूरी जानकारी: अगर आपके पास किसी कारोबार या संगठन की Google पेमेंट्स प्रोफ़ाइल मैनेज करने की ज़िम्मेदारी है, तो कारोबारी प्रोफ़ाइल के बारे में जानें.

एक से ज़्यादा पेमेंट्स प्रोफ़ाइल मैनेज करना

अगर आपको अपनी प्रोफ़ाइल निजी तौर पर किए जाने वाले पेमेंट के लिए इस्तेमाल करनी है, तो आपके देश या क्षेत्र के हिसाब से एक ही प्रोफ़ाइल बनाई जा सकती है. इस तरह, एक ही जगह से Google से की जाने वाली सभी खरीदारियों को मैनेज किया जा सकता है.

आपके पास एक से ज़्यादा पेमेंट्स प्रोफ़ाइल हो सकती हैं, अगर:

प्रोफ़ाइल में बदलाव करना

  1. सेटिंग में साइन इन करें.
  2. अगर आपकी एक से ज़्यादा प्रोफ़ाइलें हैं, तो:
    1. पेज के सबसे ऊपर बाईं ओर अपने नाम के सामने, डाउन ऐरो Down arrow पर क्लिक करें.
    2. वह प्रोफ़ाइल चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  3. बदलाव करें. अपना पता और पैसे चुकाने के तरीके जैसी जानकारी बदली जा सकती है.
  4. आपने जो बदलाव किए हैं उन्हें सेव करें.
अपना नाम बदलना

सेटिंग में जाकर अपने नाम में बदलाव करना

  1. सेटिंग में साइन इन करें.
  2. "नाम" के बगल में मौजूद, बदलाव करें बदलाव करना पर क्लिक करें.
    • अगर नाम में बदलाव नहीं हो पा रहा है, तो नाम बदलें पर क्लिक करें. नाम बदलने का फ़ॉर्म भरने के लिए, बताया गया तरीका अपनाएं.
  3. अपना नाम अपडेट करें.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

नाम बदलने का फ़ॉर्म भरना

अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में पुष्टि किया हुआ नाम बदलने के लिए, आपको ज़्यादा जानकारी और दस्तावेज़ देकर अपने नाम की फिर से पुष्टि करनी होगी. अगर सेटिंग के नाम वाले फ़ील्ड में बदलाव नहीं हो पा रहा है, तो:

  1. अपने नाम के नीचे, नाम बदलें पर क्लिक करें.
  2. नाम बदलने की प्रोसेस शुरू करें पर क्लिक करें.
  3. अपनी जानकारी डालने और दस्तावेज़ अपलोड करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

अपना नाम बदलने से जुड़ी समस्याओं को हल करना

अगर ऊपर दिए गए तरीके से पेमेंट्स प्रोफ़ाइल का नाम नहीं बदला जा सकता, तो पेमेंट्स प्रोफ़ाइल के नाम को अपडेट करने का अनुरोध करने के लिए फ़ॉर्म भरें.

अन्य सेटिंग अपडेट करना
  1. सेटिंग में साइन इन करें.
  2. अगर आपकी एक से ज़्यादा प्रोफ़ाइलें हैं, तो:
    1. पेज में सबसे ऊपर बाईं ओर अपने नाम के बगल में मौजूद डाउन ऐरो Down arrow पर क्लिक करें.
    2. वह प्रोफ़ाइल चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  3. बदलाव करें. आपके पास पते जैसी जानकारी बदलने का विकल्प होता है.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

प्रोफ़ाइल बंद करना

पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बंद करने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10655688119319949084
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5150109
false
false