मदद पाने के लिए Google के विशेषज्ञ से संपर्क करना

माफ़ करें, Google के विशेषज्ञों से मदद पाने के लिए, सिर्फ़ Google One प्लान के उपयोगकर्ता उनसे संपर्क कर सकते हैं.

Google One के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, सहायता केंद्र पर जाएं या Google One की सदस्यता लें.

अगर आप Google के किसी उत्पाद के बारे में मदद चाहते हैं, तो Google One के सदस्य के तौर पर आप कभी भी विशेषज्ञों से बात कर सकते हैं. आप उनसे चैट, फ़ोन कॉल या ईमेल से संपर्क कर सकते हैं.

आप ऐप्लिकेशन में या वेबसाइट पर मौजूद "भाषा चुनने वाले" विकल्प में जाकर, अपने लिए सही भाषा चुन सकते हैं. 

मदद पाना

Support history and wait times are only visible in the latest version of the app. Download the most recent version of the Google One app.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google One ऐप्लिकेशन Google One खोलें.
  2. सबसे नीचे, सहायता पर टैप करें.
  3. मदद पाने का तरीका चुनें.

मदद मिलने में लगने वाला समय

संपर्क के हर तरीके लिए, आप मदद मिलने में लगने वाला समय देख सकते हैं. संपर्क के हर तरीके के साथ समय की जानकारी दी गई है. अगर फ़िलहाल कोई विकल्प उपलब्ध नहीं होगा, तो वह स्लेटी रंग में दिखाई देगा.

हर तरह की बातचीत में लगने वाले घंटे देखने के लिए, मदद पाने का समय पर टैप करें.

जानकारों के साथ पहले हो चुकी बातचीत देखना

जब आप Google के जानकार से मदद मांगते हैं, तो वह बातचीत आपके इतिहास में सेव हो जाती है. आप पिछले 60 दिनों की बातचीत देख सकते हैं. अगर आपको फिर से कोई समस्या होती है या आप दिशा-निर्देश भूल जाते हैं, तो पिछली बार जानकारों के साथ हुई बातचीत का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपको समस्या जल्दी हल करने में मदद मिलेगी.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google One ऐप्लिकेशन Google One खोलें.
  2. सबसे नीचे, सहायता पर टैप करें.
  3. "सहायता टीम से हुई अपनी बातचीत देखने" के लिए नीचे की ओर स्वाइप करें.
  4. ज़्यादा जानकारी के लिए, किसी 'बातचीत' पर टैप करें.

सहायता पाने के लिए चुनी गई पसंदीदा भाषा बदलना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google One ऐप्लिकेशन Google One खोलें.
  2. सबसे नीचे, सहायता पर टैप करें.
  3. भाषा चुनने के लिए “सहायता की भाषा” में जाकर, ड्रॉप-डाउन पर टैप करें.

सलाह: हमेशा इसी भाषा का इस्तेमाल करने के लिए, पसंदीदा भाषा सेव करें पर टैप करें.

सहायता केंद्र में अपने सवालों के जवाब ढूंढना

अपने सवालों के जवाब तुरंत पाने के लिए, Google One ऐप्लिकेशन में सहायता केंद्र के लेख देखें.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google One ऐप्लिकेशन Google One खोलें.
  2. सबसे नीचे, सहायता पर टैप करें.
  3. "लोकप्रिय लेख" में जाकर, किसी लेख को चुनें.
  4. सभी सहायता लेख देखने के लिए, सहायता केंद्र पर जाएं पर टैप करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2151625006602503637
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5044059
false
false