डिवाइस के डेटा का बैक अप लेना

आपके फ़ोन का डेटा कहां सेव किया जाता है

ऑपरेटिंग सिस्टम के हिसाब से, आपके फ़ोन का डेटा अलग-अलग जगह पर बैक अप के तौर पर सेव किया जाता है. अगर आपके बैकअप को Google पर अपलोड किया गया है, तो उसे Google खाते के पासवर्ड से एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किया जाता है. कुछ डेटा को सुरक्षित रखने के लिए, आपके फ़ोन के स्क्रीन लॉक के पिन, पैटर्न या पासवर्ड का भी इस्तेमाल किया जाता है.

आपके डेटा का बैकअप (Google Photos में जिस डेटा का बैक अप लिया जाता है उसे छोड़कर) मिटा दिया जाएगा, अगर:

  • आपने 57 दिनों तक अपने डिवाइस का इस्तेमाल नहीं किया
  • बैकअप लेना बंद करने पर

Google One बैक अप सुविधा की मदद से, कौनसा डेटा सेव किया जाता है

Google One बैकअप सेवा, आपके फ़ोन के डेटा को अपने-आप क्लाउड पर सेव करती है. इसमें ये शामिल हैं:

  • ऐप्लिकेशन का डेटा
  • कॉल इतिहास
  • संपर्क
  • सेटिंग
  • मैसेज (एसएमएस)
  • फ़ोटो और वीडियो
  • मल्टीमीडिया मैसेज (एमएमएस)
Apple iCloud बैकअप में कौनसा डेटा सेव किया जाता है
Apple, कुछ चीज़ों का बैक अप लेता है. इसलिए, उन्हें सेव करने के लिए आपको Google One का बैकअप चालू करने की ज़रूरत नहीं है. इनमें, ये फ़ाइलें शामिल हैं:
  • iMessages, मैसेज (एसएमएस), और मल्टीमीडिया मैसेज (एमएमएस)
  • ऐप्लिकेशन का डेटा
  • डिवाइस की सेटिंग
हाल ही में अपडेट की गई सूची और iCloud के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, सहायता केंद्र पर जाएं.

फ़ोन के डेटा का अपने-आप बैक अप लेना

बैकअप लेने, मैनेज करने या मिटाने के लिए, आपको मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल करना होगा.

अपने कंप्यूटर पर, यह देखा जा सकता है कि कौनसा डेटा और ऐप्लिकेशन आपकी बैक अप फ़ाइल में शामिल हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google One पर जाएं.
  2. स्क्रोल करके "डिवाइस के बैक अप" पर जाएं और फिर जानकारी देखें पर क्लिक करें.
  3. आपको जिस डिवाइस का बैकअप देखना है उस पर क्लिक करें.
    ध्यान दें: आपके Google One फ़ैमिली ग्रुप के अन्य सदस्यों ने जिन डिवाइसों का बैक अप लिया है उन्हें भी इस सूची में शामिल किया गया है. हालांकि, आपको अपने फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों के डिवाइसों का बैक अप देखने की अनुमति नहीं है.
  4. जिस डिवाइस के बारे में आपको जानना है उसके नीचे, जानकारी देखें पर क्लिक करें.

डेटा का बैक अप मिटाना

अपने डिवाइस पर Google One बैकअप की सेवा बंद कर देने पर, आपने जिस डेटा का बैकअप लिया है वह मिटा दिया जाएगा. आपने पहले जिन फ़ोटो और वीडियो का बैक अप लिया था वे Google Photos में सेव रहेंगे.

अगर डिवाइस का इस्तेमाल 57 दिनों तक नहीं किया जाता, तो वह डेटा (फ़ोटो या वीडियो को छोड़कर) भी मिटा दिया जाएगा जिसका आपने बैक अप लिया था.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7102845667653073287
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5044059
false
false