Gmail, Drive या Photos से Google One में अपग्रेड करना

Google One के साथ:

  • आपको Google Drive, Gmail, और Google Photos के लिए ज़्यादा मेमोरी मिलती है.
  • Google से जुड़े अपने सवालों के जवाब पाने के लिए, आप विशेषज्ञों के साथ चैट या कॉल कर सकते हैं.
  • Google की सेवाओं का भरपूर इस्तेमाल करने के लिए, आपको ज़्यादा फ़ायदे मिलते हैं.
  • आप अपनी सदस्यता, परिवार के ज़्यादा से ज़्यादा पांच सदस्यों के साथ शेयर कर सकते हैं.

अपग्रेड करने पर क्या बदलाव होंगे

Google One की सदस्यता लेने पर आपको ज़्यादा मेमोरी मिलती है. यह मेमोरी आपके खाते की मेमोरी की नई सीमा हो जाती है. अब आपको Google Drive से मेमोरी नहीं खरीदनी होगी. जानें कि आपकी मौजूदा मेमोरी Google One के साथ कैसे काम करती है.

मेमोरी खरीदने के बाद

  • मेमोरी मिलने में 24 घंटे तक लग सकते हैं. आप अपने खाते की मेमोरी यहां देख सकते हैं.
  • अगर आपके खाते में गलत मेमोरी दिख रही है, तो यह जानने के लिए कि पेमेंट की प्रोसेस पूरी हुई है या नहीं, अपने Google खाते में साइन इन करें.
  • अगर आपने Photos, Gmail या Drive ऐप्लिकेशन की मदद से मेमोरी खरीदी थी, तो आपको उस ऐप्लिकेशन में जाकर अपना खाता मैनेज करना होगा. Google One ऐप्लिकेशन से, Google One खाते में बदलाव नहीं किए जा सकते.

Google One का स्टोरेज प्लान खरीदना

iPhone या iPad पर, Gmail, Drive, या Photos से Google One में अपग्रेड किया जा सकता है.

Gmail ऐप्लिकेशन में स्टोरेज खरीदना

सलाह: पक्का करें कि आपका Google Gmail ऐप्लिकेशन अप-टू-डेट हो. अपडेट करने के बाद, खरीदा गया स्टोरेज दिखने में कुछ मिनट लग सकते हैं. Google Gmail ऐप्लिकेशन अपडेट करें.

Google Gmail से Google One की सदस्यता लेने के लिए:

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Gmail  खोलें.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  4. इस्तेमाल किया गया स्टोरेज इसके बाद स्टोरेज पाएं पर टैप करें.
  5. कोई स्टोरेज प्लान चुनें.
  6. खरीदारी पूरी करने के लिए, दिए गए निर्देशों का पालन करें.

Google Drive ऐप्लिकेशन से स्टोरेज खरीदना

सलाह: पक्का करें कि आपका Google Drive ऐप्लिकेशन अप-टू-डेट हो. अपडेट करने के बाद, खरीदी गई मेमोरी दिखने में कुछ मिनट लग सकते हैं. अपना Google Drive ऐप्लिकेशन अपडेट करें.

Google Drive से Google One की सदस्यता पाने के लिए:
  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Drive Drive खोलें.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. सबसे ऊपर, मेन्यू मेन्यू इसके बाद स्टोरेज पर टैप करें.
  4. “जानकारी देखें" में, स्टोरेज खरीदें पर टैप करें.
  5. कोई स्टोरेज प्लान चुनें.
  6. खरीदारी पूरी करने के लिए, दिए गए निर्देशों का पालन करें.

Google Photos ऐप्लिकेशन से स्टोरेज खरीदना

सलाह: यह तरीका अपनाने से पहले, देख लें कि आपने बैकअप की सुविधा चालू कर ली है. बैकअप की सुविधा चालू करने का तरीका जानें.

  1. iPhone या iPad पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. सबसे ऊपर, प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद खाते का स्टोरेज पर टैप करें.
  4. 100 जीबी से ज़्यादा स्टोरेज पाएं पर टैप करें.
  5. अपनी खरीदारी पूरी करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

सदस्यता को डाउनग्रेड या रद्द करने के लिए, App Store पर जाएं.

अपग्रेड से जुड़ी समस्याओं के लिए मदद पाना

उन सदस्यताओं को मैनेज करना जिन्हें ऐप स्टोर पर नहीं खरीदा गया

अगर आपने Google One की सदस्यता लेने के लिए, App Store के बजाय Google One की वेबसाइट या किसी दूसरे डिवाइस का इस्तेमाल किया है, तो:

  • iPhone या iPad पर, Google One प्लान को नहीं बदला जा सकता.

अहम जानकारी: अगर आपने Google One की वेबसाइट से इसे खरीदा है, तो Google One की वेबसाइट पर जाकर अपना प्लान मैनेज किया जा सकता है.

  1. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग इसके बाद पैसे चुकाकर लिया जाने वाला सदस्यता प्लान बदलें चुनें.
  2. अपने स्टोरेज की नई लिमिट चुनें. आपके पास महीने या साल भर की सदस्यता में से चुनने का विकल्प है.

अगर आपके पास Android डिवाइस पर Google One ऐप्लिकेशन है, तो सेटिंग में जाकर, पैसे चुकाकर लिया जाने वाला सदस्यता प्लान बदला जा सकता है.

अगर आपको iPhone या iPad पर, Google One ऐप्लिकेशन में जाकर पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता को मैनेज करना है, तो आपको Apple की सदस्यता का इस्तेमाल करके Google One प्लान खरीदना चाहिए.

पहला चरण: अपना Google One प्लान रद्द करना

कंप्यूटर पर:

  1. Google One पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग इसके बाद सदस्यता रद्द करें पर क्लिक करें.
  3. रद्द करें चुनें.

दूसरा चरण: Apple की सदस्यता का इस्तेमाल करके Google One प्लान खरीदना

अपने iPhone या iPad पर:

  1. App Store से Google One ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें.
  2. Google One ऐप्लिकेशन Google One खोलें.
  3. बाईं ओर, मेन्यू मेन्यू इसके बाद सदस्यता के प्लान पर टैप करें.
  4. Google One का कोई प्लान चुनें.
  5. अपना प्लान चुनने के बाद, App Store में जाकर नई सदस्यता की पुष्टि करें.

अहम जानकारी: Google Play पर जाकर भी, पेमेंट का तरीका या सदस्यताएं मैनेज की जा सकती हैं.

अपने Apple खाते को सिर्फ़ एक Google खाते से जोड़ा जा सकता है

अपने iPhone या iPad पर अपने Google One की सदस्यता के प्लान में बदलाव करने के लिए, आपको उस Google ऐप्लिकेशन में बदलाव करने होंगे जिसकी मदद से इस प्लान को खरीदा गया था.

  • Google One
  • Gmail
  • Google Drive
  • Google Photos

दूसरे ऐप्लिकेशन में अपनी सदस्यता मैनेज करने का तरीका जानें.

मिलते-जुलते संसाधन

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू