हम हमेशा Google One को बेहतर बनाने के तरीके ढूंढते रहते हैं. Google One ऐप्लिकेशन के बारे में अपनी राय दें या आपत्तिजनक कॉन्टेंट की शिकायत करें.
Google One टीम को सुझाव, शिकायत या राय भेजना
- अपने कंप्यूटर पर, one.google.com पर जाएं.
- सबसे ऊपर, मेन्यू
पर क्लिक करें.
- सुझाव/राय भेजें या शिकायत करें पर क्लिक करें.
- अपने सुझाव, शिकायत या राय टाइप करें. हमारे साथ इस तरह की जानकारी शेयर की जा सकती है:
- ऐप्लिकेशन के बारे में आपको क्या पसंद या नापसंद है.
- ऐसी सुविधाएं जो भ्रम पैदा करती हैं या काम नहीं करतीं.
- ऐसी नई सुविधाएं जो आपको पसंद आईं या काम की लगीं.
- अपने सुझाव, राय या शिकायत के बारे में विस्तार से बताएं, ताकि हमें आपकी बात समझने में आसानी हो.
- भेजें पर क्लिक करें.