VPN by Google One की सेवा में क्या बदलाव हो रहे हैं?

Starting June 20, 2024, VPN by Google One will be discontinued.

वीपीएन के अन्य विकल्प

  • Google Fi की सेवा में, फ़ोन प्लान के तहत वीपीएन उपलब्ध है. अगर वीपीएन चालू है, तो मोबाइल डेटा और वाई-फ़ाई का इस्तेमाल करने पर, यह आपकी ऑनलाइन गतिविधि को एन्क्रिप्ट करता है.
  • सिस्टम की सेटिंग के तौर पर, Pixel 8 फ़ोन में वीपीएन पहले से मौजूद होता है.
  • Pixel 7 डिवाइस
    • Google One ऐप्लिकेशन से VPN by Google One की सेवा हटने के बाद Pixel 7 के उपयोगकर्ता, सिस्टम सॉफ़्टवेयर को अपडेट करके वीपीएन का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं.
    • Pixel 3 जून, 2024 को सिस्टम अपडेट की मदद से, VPN by Google को चालू कर देगा. Pixel 7, 7 Pro, 7a, और Fold डिवाइस में वीपीएन पहले से मौजूद है.
  • Play Store में उपलब्ध अन्य वीपीएन.

अपने डिवाइस से VPN by Google One हटाना

Android

वीपीएन प्रोफ़ाइल मिटाना
  1. फ़ोन या टैबलेट पर, सेटिंग में जाएं.
  2. कनेक्शन और शेयर करना इसके बाद वीपीएन पर टैप करें.
    • "कनेक्शन और शेयर करना” टैब का नाम अलग-अलग डिवाइसों पर अलग-अलग हो सकता है. जैसे, "नेटवर्क और इंटरनेट".
  3. "Google One" के बगल में, सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  4. वीपीएन प्रोफ़ाइल मिटाएं को चुनें.
  5. अगर ज़रूरत हो, तो सेव करें पर टैप करें.
Google One ऐप्लिकेशन की मदद से वीपीएन बंद करना

अहम जानकारी: पक्का करें कि आपने Google खाते में लॉग इन किया हो.

  1. Android डिवाइस पर, Google One ऐप्लिकेशन Google One खोलें.
  2. सबसे नीचे, फ़ायदे पर टैप करें.
  3. वीपीएन का फ़ायदा देखें.
  4. जानकारी देखें पर टैप करें.
  5. वीपीएन बंद करें.

iOS

वीपीएन प्रोफ़ाइल मिटाना
  1. iPhone या iPad पर, Settings में जाएं.
  2. General इसके बाद VPN & Device Management पर टैप करें.
  3. "VPN By Google One” के बगल में, Settings सेटिंग पर टैप करें.
  4. Delete VPN profile को चुनें.
Google One ऐप्लिकेशन की मदद से वीपीएन बंद करना
  1. Google खाते में साइन इन करें.
  2. अपने iPhone या iPad पर, Google One ऐप्लिकेशन Google One खोलें.
  3. सबसे नीचे, फ़ायदे पर टैप करें.
  4. वीपीएन का फ़ायदा देखें.
  5. जानकारी देखें पर टैप करें.
  6. वीपीएन बंद करें.

डेस्कटॉप ऐप्लिकेशन मिटाना

Windows पर VPN by Google One को अनइंस्टॉल करना

  1. Start menu इसके बाद Settings खोलें.
  2. Apps पर क्लिक करें.
  3. “Apps & features” के नीचे, VPN by Google One खोजें.
  4. VPN by Google One इसके बादUninstall पर क्लिक करें.
  5. अनइंस्टॉल करने के अनुरोध की पुष्टि करें.

MacOS पर VPN by Google One को अनइंस्टॉल करना

  1. Finder खोलें.
  2. साइडबार में जाकर, Applications पर क्लिक करें.
    • VPN by Google One को खोजने के लिए, स्पॉटलाइट का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
  3. "VPN by Google One" को खींचें और ट्रैश में छोड़ें.
    1. "VPN by Google One" पर राइट क्लिक करें.
    2. Move to Trash चुनें.
      • अगर आपसे उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड मांगा जाता है, तो अपने Mac पर, एडमिन खाते के क्रेडेंशियल डालें. यह आपके Mac पर लॉग इन करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला नाम और पासवर्ड हो सकता है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

VPN by Google One की सेवा बंद क्यों की गई?
लोगों को सबसे ज़्यादा पसंद आने वाली सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए, VPN by Google One को बंद किया गया. हालांकि, यह सुविधा Pixel 7 और उसके बाद के वर्शन वाले डिवाइसों में उपलब्ध रहेगी. साथ ही, इसे Google Fi की मदद से भी ऐक्सेस किया जा सकेगा.
अगर वीपीएन सेवा इस्तेमाल करने के दौरान बंद हो जाए, तो क्या होता है?
Google One ऐप्लिकेशन पर एक चेतावनी दिखती है. इससे पता चलता है कि वीपीएन अब उपलब्ध नहीं है. इसके तुरंत बाद, नए या मौजूदा वीपीएन कनेक्शन अपने-आप डिसकनेक्ट हो जाते हैं.
VPN by Google One और VPN by Google के बीच अंतर
  • Pixel पर अच्छी परफ़ॉर्मेंस के लिए, VPN by Google को ऑप्टिमाइज़ किया गया है और फ़ोन की सेटिंग में यह बिना किसी रुकावट या समस्या के बेहतर अनुभव देता है.
  • फ़ोन किस नेटवर्क से कनेक्ट है, इसके आधार पर VPN by Google अपने-आप कनेक्ट या डिसकनेक्ट हो सकता है.
  • VPN by Google में, आईपी पते के लिए जगह का दायरा (जैसे कि शहर, राज्य या देश) बढ़ाने की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
  • VPN by Google में, वीपीएन डिसकनेक्ट होने पर इंटरनेट को ब्लॉक करने की सुविधा नहीं है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12996235322985167899
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5044059
false
false