डाक से आने वाले दस्तावेज़ों और अन्य चीज़ों को सुरक्षित रखने का तरीका (सिर्फ़ अमेरिका में रहने वालों के लिए)

ऑनलाइन खतरों से अपने-आप को सुरक्षित रखने के तरीके, हर देश या इलाके के हिसाब से अलग-अलग होते हैं. इस लेख में, सिर्फ़ अमेरिका में रहने वालों के लिए ऑनलाइन खतरों से बचने की जानकारी दी गई है.

अगर किसी ने अमेरिका में मौजूद आपके डाक पते की जानकारी चुरा ली है, तो वह व्यक्ति आपके मेल की जानकारी चुराने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकता है.

अपने मेल सुरक्षित रखने के लिए, आपके पास ये विकल्प होते हैं:

डिलीवरी से पहले उसकी सूचना पाने की सुविधा के लिए साइन अप किया जा सकता है

यूएस पोस्टल सर्विस (यूएसपीएस) आपको मेल भेजने से पहले, उसकी झलक वाली इमेज भेज सकती है. usps.com पर जाकर, डिलीवरी से पहले उसकी सूचना पाने की सुविधा के लिए यूएसपीएस में साइन अप किया जा सकता है.

अगर आपको शक है कि किसी ने आपका मेल चुरा लिया है, तो यूएसपीएस के हॉटलाइन नंबर 877-876-2455 पर कॉल करें या उनकी वेबसाइट usps.com पर जाकर इसकी शिकायत दर्ज करें.

ईमेल या मैसेज से सूचना पाने के लिए ऑप्ट-इन किया जा सकता है

आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि कंपनी आपको पेपर मेल के बजाय, ईमेल से ज़रूरी दस्तावेज़ भेजे. ईमेल या मैसेज से मिलने वाले दस्तावेज़ों में, आपके बैंक स्टेटमेंट और बिल शामिल होते हैं.

यह जानने के लिए कि किसी कंपनी में ईमेल से दस्तावेज़ भेजने की सुविधा उपलब्ध है या नहीं, अपने खाते में साइन इन करके इस सुविधा का विकल्प खोजें.

अपना क्रेडिट सुरक्षित रखा जा सकता है

आपके नाम पर क्रेडिट खाता खोलने के लिए, कोई दूसरा व्यक्ति आपका नाम, पता, Social Security Number, और जन्म की तारीख का इस्तेमाल कर सकता है. इस समस्या से बचने के लिए, जानें कि अपना क्रेडिट सुरक्षित कैसे रखें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11681280353110256372
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5044059
false
false