Google News से खबरें शेयर करना

आप अपने Google News ऐप्लिकेशन या दूसरे ऐप्लिकेशन की मदद से, Google News पर मिलने वाली खबरों को शेयर कर सकते हैं.

सलाह: शेयर की गई खबरें सिर्फ़ ऐप्लिकेशन के ज़रिए मिलती हैं.

कोई खबर शेयर करना

अहम जानकारी:

  • अगर आपने Google खाते में साइन इन किया हुआ है, तो आपके लिए कुछ सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
  • अगर आपने कोई ऐसी खबर शेयर की है जिसके लिए पैसे चुकाने पड़ेंगे, तो दूसरे लोग उस खबर को बिना पैसे चुकाए ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे.

दूसरे ऐप्लिकेशन से शेयर करना

सोशल मीडिया जैसे दूसरे ऐप्लिकेशन की मदद से खबरें शेयर की जा सकती हैं.

  1. Google News Google समाचार ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. आपको जो खबर शेयर करनी है उसमें जाकर, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद शेयर करें शेयर करें पर टैप करें.
  3. आपको जिस ऐप्लिकेशन पर या संपर्क के साथ खबर शेयर करनी है उस पर टैप करें.
    • अगर यह न दिखे, तो बाईं ओर स्क्रोल करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15143801840329239491
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false