अखबारों के लिए डिजिटल सदस्यता लेना

अगर आपने पहले से ही किसी प्रकाशन के प्रिंट वर्शन की सदस्यता ली है, तो आपको Google News पर बिना किसी शुल्क के डिजिटल सदस्यता मिल सकती है. कुछ प्रकाशक मौजूदा सदस्यों को डिजिटल सदस्यता की सुविधा देते हैं.

ध्यान दें: यह सुविधा सिर्फ़ तब उपलब्ध होती है, जब आपने Google खाते में साइन इन किया हो.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google समाचार पर जाएं.
  2. अखबार खोजें और उसके पूरी जानकारी वाले पेज पर जाएं.
  3. सदस्य बनें पर क्लिक करें.

सदस्यता की पुष्टि करने में आने वाली समस्याएं ठीक करना

अपनी सदस्यता की पुष्टि करते समय ध्यान रखें कि:

  • खबरों के सोर्स के लिए, आपकी मौजूदा सदस्यता चालू हो.
  • आपने खाते की सही जानकारी दी हो.​ 
    • सलाह: अगर आपको अपना डाक पता देना है, तो अपना नाम और पता ठीक उसी तरह डालें, जैसा कि प्रिंट वर्शन की आपकी सदस्यता पर दिखता है.
गड़बड़ी के मैसेज से जुड़ी सहायता

"ईमेल या पासवर्ड गलत है. कृपया दोबारा कोशिश करें."

ध्यान रखें कि आपने वही ईमेल पता और पासवर्ड डाला हो जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन खाते में साइन इन करने के लिए किया जाता है. अगर आपने अभी तक ऑनलाइन खाता नहीं बनाया है, तो सबसे पहले अपना खाता सेट अप करें पर क्लिक करें.

"सदस्यता की जानकारी की पुष्टि नहीं हुई. कृपया दोबारा कोशिश करें."

आम तौर पर, यह मैसेज तब दिखाई देता है, जब पुष्टि करने के लिए दी गई आपकी कुछ जानकारी, आपके खाते में दी गई उस जानकारी से अलग होती है जो पब्लिशर के पास मौजूद है. कृपया अपना वही खाता नंबर, नाम और पता डालें जो आपकी प्रिंट की सदस्यता में दिया गया है. अपने खाते की जानकारी के बारे में मदद पाने के लिए, प्रकाशक की सहायता टीम से संपर्क करें.

"हम इस बात की पुष्टि नहीं कर पाए कि इस प्रकाशन के लिए आपकी सदस्यता चालू है."

आपकी सदस्यता चालू है और आपके खाते की जानकारी सही है, इसकी पुष्टि करने के लिए प्रकाशक की सहायता टीम से संपर्क करें.

 
Google Play के कुछ उत्पाद और सुविधाएं सभी देशों में उपलब्ध नहीं हैं. अपने देश में उपलब्ध उत्पाद और सुविधाएं देखें.

सदस्यता से जुड़ी मदद पाना

पैसे देकर ली गई सदस्यता या Google News की दूसरी खरीदारियों के बारे में ज़्यादा मदद पाने के लिए, आप हमसे संपर्क कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16350532464716651404
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false