सूचना

अगर आपको Pixel फ़ोन के अलावा, किसी अन्य फ़ोन पर Google Camera इस्तेमाल करने के लिए मदद चाहिए, तो Google Camera के सहायता केंद्र पर जाएं

Camera ऐप्लिकेशन की सेटिंग बदलना

आपके पास अपनी फ़ोटो और वीडियो की सेटिंग बदलने का विकल्प है. उदाहरण के लिए, जगह की जानकारी दिखाने वाली सुविधा चालू या बंद की जा सकती है. साथ ही, आपके पास स्टोरेज के लिए जगह बचाने और लेंस गंदा होने पर चेतावनियों को दिखाने की सुविधा को कंट्रोल करने का भी विकल्प है. Camera ऐप्लिकेशन खोलने का तरीका जानें.

शटर की आवाज़ बंद करना
  1. Camera ऐप्लिकेशन Google कैमरा खोलें.
  2. सबसे नीचे बाईं ओर, सेटिंग इसके बाद अन्य सेटिंग पर टैप करें.
  3. कैमरे की आवाज़ बंद करें.

ध्यान दें: कुछ देशों में, शटर की आवाज़ को बंद नहीं किया जा सकता.

फ़ोटो और वीडियो की जगह की जानकारी दिखाना बंद करें
  1. Camera ऐप्लिकेशन Google कैमरा खोलें.
  2. सबसे नीचे बाईं ओर, सेटिंग इसके बाद अन्य सेटिंग पर टैप करें.
  3. जगह की जानकारी सेव करने की सुविधा बंद करें.

सलाह: किसी भी फ़ोटो का टाइमस्टैंप देखने के लिए, सबसे नीचे दाएं कोने में, फ़ोटो उसके बाद ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें. अगर आप जगह की जानकारी दिखाने का विकल्प चालू रखते हैं, तो आपको फ़ोटो खींचे जाने की जगह भी दिखेगी.

स्टोरेज की जगह बचाने के लिए रिज़ॉल्यूशन कम करना

फ़ोटो

  1. Camera ऐप्लिकेशन Google कैमरा खोलें.
  2. सबसे नीचे बाईं ओर, सेटिंग पर टैप करें.
  3. “फ़ोटो” में जाकर, फ़ुल रिज़ॉल्यूशन या सामान्य रिज़ॉल्यूशन (कम स्टोरेज का इस्तेमाल करता है) चुनें.

वीडियो

  1. अपना Camera ऐप्लिकेशन Google कैमरा खोलें.
  2. वीडियो मोड वीडियो मोड खोलें पर जाएं.
  3. सबसे नीचे बाईं ओर, सेटिंग पर टैप करें.
  4. “रिज़ॉल्यूशन” के आगे, फ़ुल एचडी चुनें.

सलाह:  आप Pixel फ़ोन से Google Photos में जितनी चाहें उतनी फ़ोटो और वीडियो का बैक अप ले सकते हैं. Pixel फ़ोन पर बैक अप लेने का तरीका जानें.

फ़ोटो और वीडियो के स्टोरेज के लिए बची जगह देखना

अपने Pixel फ़ोन पर, कितनी फ़ोटो ली जा सकती हैं और कितने मिनट तक के वीडियो बनाए जा सकते हैं, इसकी जानकारी पाने के लिए:

  1. अपना Camera ऐप्लिकेशन Google कैमरा खोलें.
  2. सबसे नीचे बाईं ओर, सेटिंग इसके बाद अन्य सेटिंग इसके बाद डिवाइस का स्टोरेज पर टैप करें. बाकी बचे स्टोरेज की जानकारी आपकी स्क्रीन में सबसे ऊपर दिखेगी.
    • डिवाइस का स्टोरेज ऑप्टिमाइज़ करने के लिए: स्टोरेज सेवर चालू करें.
    • फ़ाइलें हटाने के लिए: जगह खाली करें पर टैप करें.
गंदे लेंस के लिए मिलने वाली चेतावनियों को बंद करना

अगर आपके कैमरे को लगता है कि लेंस गंदा है, तो आपको चेतावनी वाला मैसेज दिख सकता है. इन मैसेज को बंद करने के लिए:

  1. अपना Camera ऐप्लिकेशन Google कैमरा खोलें.
  2. सबसे नीचे बाईं ओर, सेटिंग इसके बाद अन्य सेटिंग इसके बाद बेहतर सेटिंग पर टैप करें.
  3. लेंस गंदा होने पर चेतावनी दिखने की सुविधा को बंद करें.
आवाज़ कम या ज़्यादा करने के बटन से होने वाले काम बदलें
  1. अपना Camera ऐप्लिकेशन Google कैमरा खोलें.
  2. सबसे नीचे बाईं ओर, सेटिंग इसके बाद अन्य सेटिंग पर टैप करें.
  3. हाथ के जेस्चर इसके बाद आवाज़ वाले बटन की कार्रवाई पर टैप करें.
  4. कोई विकल्प चुनें.
फ़्लैश चालू करना

ज़्यादा चमकदार फ़ोटो के लिए फ़्लैश चालू करना:

  1. Camera ऐप्लिकेशन Google कैमरा खोलें.
  2. सबसे नीचे बाईं ओर, सेटिंग इसके बाद फ़्लैश फ़्लैश मोड पर टैप करें.

Pixel 5 और इससे पहले के वर्शन वाले फ़ोन की सेटिंग बदलना

ऑडियो ज़ूम की सुविधा चालू करें

अहम जानकारी: यह सुविधा सिर्फ़ Pixel 4 और 5 पर उपलब्ध है.

बेहतर आवाज़ पाने के लिए, वीडियो रिकॉर्ड करते समय ऑडियो ज़ूम सुविधा चालू करें.

  1. अपना Camera ऐप्लिकेशन Google कैमरा खोलें.
  2. वीडियो मोड वीडियो मोड खोलें पर जाएं.
  3. सबसे नीचे बाईं ओर, सेटिंग पर टैप करें.
  4. ऑडियो ज़ूम चालू करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12753608468324517166
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false