जानें कि Google Meet इस्तेमाल करने के लिए, आपको किन ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा

Google Meet ऐक्सेस करने के लिए ज़रूरी शर्तें

Google Meet का इस्तेमाल करने के लिए, आपके पास एक Google खाता होना चाहिए.

ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते से Google Workspace इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए:

  • किसी Google Workspace एडमिन को आपके संगठन के लिए Meet चालू करना होगा. अगर आप Meet नहीं खोल पा रहे हैं, तो अपने एडमिन से संपर्क करें.
  • वीडियो मीटिंग बनाने के लिए, आपको Google Workspace खाते में साइन इन करना होगा.
  • लिंक पर क्लिक करके, कोई भी मीटिंग में शामिल हो सकता है, चाहे वह आपके संगठन में काम करता हो या नहीं.

Meet पर मीटिंग करने के लिए, आपको इनकी ज़रूरत होगी:

जिस ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह सुविधा काम करती है उसका इस्तेमाल करना

इन ऑपरेटिंग सिस्टम में, Meet इनके मौजूदा वर्शन के साथ-साथ पिछले दो मुख्य वर्शन में भी चलता है: 

  • Apple macOS
  • Microsoft Windows
  • Chrome OS
  • Ubuntu और अन्य Debian आधारित Linux सिस्टम

Meet, इन मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है:

Gmail ऐप्लिकेशन में Meet से मीटिंग करने की सुविधा, इन ऑपरेटिंग सिस्टम में काम करती है:

  • Android 6 और उसके बाद के वर्शन
  • iOS 14 और उसके बाद के वर्शन
जिस वेब ब्राउज़र पर यह सुविधा काम करती है उसका इस्तेमाल करना

हमारा सुझाव है कि नीचे दिए गए ब्राउज़र में से किसी एक के मौजूदा वर्शन का इस्तेमाल करें:

सलाह: अगर आपके ब्राउज़र पर Meet वीडियो मीटिंग नहीं हो पाती हैं, तो आप दूसरा तरीका आज़मा सकते हैं. अगर मीटिंग बुलाने वाले व्यक्ति ने आपको फ़ोन नंबर और पिन दिया है, तो आप उनका इस्तेमाल करके मीटिंग में शामिल हो सकते हैं.
Meet को अपने कैमरे और माइक्रोफ़ोन का ऐक्सेस देना
Meet का इस्तेमाल शुरू करने से पहले, आपको उसे अपने कंप्यूटर के कैमरे और माइक्रोफ़ोन का ऐक्सेस देना होगा.

पहली बार Meet का इस्तेमाल करने पर ऐक्सेस देना

  1. किसी वेब ब्राउज़र में, Meet के होम पेज पर जाएं.
  2. नई मीटिंग शुरू करें पर क्लिक करें.
  3. अनुमति दें पर क्लिक करें.

ऐक्सेस करने की अनुमति देने के लिए सेटिंग में बदलाव करना

अगर आपसे ऐक्सेस देने के लिए न कहा जाए या आपने पहले ऐक्सेस ब्लॉक किया हो, तो आप अपनी सेटिंग बदल सकते हैं.
  1. किसी वेब ब्राउज़र में, Meet के होम पेज पर जाएं.
  2. नई मीटिंग शुरू करें पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, कैमरा ब्लॉक किया गया अस्वीकृत मीडिया पर क्लिक करें.
  4. https://meet.google.com को हमेशा अपना कैमरा और माइक्रोफ़ोन ऐक्सेस करने की अनुमति दें पर क्लिक करें.
  5. हो गया पर क्लिक करें. वीडियो मीटिंग अपने-आप शुरू हो जाती है. अगर आपकी मीटिंग फिर से लोड नहीं होती, तो बाहर निकलकर मीटिंग में फिर से शामिल हों.
हार्डवेयर से जुड़े सुझाव
अगर आपको Meet की सभी सुविधाओं का इस्तेमाल करना है, तो कुछ खास हार्डवेयर का इस्तेमाल करें. सिस्टम की ज़रूरी शर्तों के साथ मीटिंग में शामिल हुआ जा सकता है. हालांकि, हमारा सुझाव है कि आप Google Meet के लिए डिवाइस के साथ कुछ खास हार्डवेयर का इस्तेमाल करें, ताकि मल्टीटास्किंग और अच्छी क्वालिटी का वीडियो दिखाने में दिक्कत न हो.

Google Meet इस्तेमाल करने के लिए, सिस्टम में इनका होना ज़रूरी है:

  • ड्युएल कोर प्रोसेसर
  • 2 जीबी स्टोरेज

Meet, इस्तेमाल किए जा रहे डिवाइस की परफ़ॉर्मेंस के आधार पर मीटिंग की सुविधाओं में अपने-आप बदलाव करता है. परफ़ॉर्मेंस इन बातों से तय होती है:

  • प्रोसेसर (सीपीयू) की परफ़ॉर्मेंस
  • डिवाइस का डिज़ाइन
  • पर्यावरण से जुड़े फ़ैक्टर. जैसे- आस-पास का तापमान

ज़्यादातर सुविधाएं, क्वालिटी और परफ़ॉर्मेंस के हिसाब से अपने-आप अडजस्ट हो जाती हैं. दूसरा तरीका, सिर्फ़ नए सीपीयू वाले डिवाइसों और उन डिवाइसों के लिए उपलब्ध है जिन पर ग्राफ़िक प्रोसेसिंग यूनिट (जीपीयू) काम करती है.

इस टेबल में, साथ काम करने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए स्थितियों और हार्डवेयर की विशेषताओं के बारे में दिशा-निर्देश दिए गए हैं:

सिस्टम में क्या-क्या होना ज़रूरी है

उपयोगकर्ताओं के लिए Meet को इस्तेमाल करने की अलग-अलग स्थितियां

कम से कम

  • ड्युएल कोर प्रोसेसर
  • 2 जीबी स्टोरेज
  • मीटिंग में हिस्सा लेना
  • वीडियो के अलावा दूसरा कॉन्टेंट प्रज़ेंट करना

सुझाए गए कम से कम हार्डवेयर

नीचे दिए गए और इसके बाद के वर्शन वाला मॉडर्न सीपीयू:

  • 10th Gen Intel i3, i5 या i7 (खास तौर पर Ice Lake और इसके बाद का वर्शन)
  • AMD 3000 सीरीज़ Ryzen 5 या 7
  • अच्छी क्वालिटी वाला वीडियो और ऑडियो
  • वीडियो और ऐनिमेशन के साथ कॉन्टेंट प्रज़ेंट करना
  • विज़ुअल कैमरा इफ़ेक्ट इस्तेमाल करना
  • मीटिंग के दौरान एक साथ कई काम करना
  • Meet ऐड-ऑन और Workspace के इंटिग्रेशन का इस्तेमाल करना. जैसे- स्पीकर स्पॉटलाइट

ज़रूरी शर्तें

  • नीचे दिए गए और इसके बाद के वर्शन वाला अच्छी परफ़ॉर्मेंस वाला सीपीयू:
    • 11th Gen Intel i5 या i7
    • AMD 5000 सीरीज़ Ryzen 5 या 7
    • Apple Silicon M1
  • 1080 पिक्सल कैमरा
  • WebGL 2.0 की सुविधा वाला ग्राफ़िक कार्ड
  • कैमरे से लिए गए वीडियो और प्रज़ेंटेशन के लिए फ़ुल एचडी क्वालिटी
  • सबसे अच्छी क्वालिटी में सभी विज़ुअल इफ़ेक्ट का ऐक्सेस
  • डिवाइस पर एक साथ कई काम करना

Meet, वीडियो एन्कोडिंग को तेज़ी से बदलने, डिकोड करने, विज़ुअल इफ़ेक्ट वगैरह के लिए जीपीयू का इस्तेमाल करता है.

अहम जानकारी: Apple Silicon और Intel Ice Lake या इसके बाद के प्लैटफ़ॉर्म पर, USB3 की मदद से पहले से मौजूद या बाहरी वेबकैम का इस्तेमाल करके, बेहतर परफ़ॉर्मेंस हासिल की जा सकती है. हालांकि, डिवाइस के हिसाब से हार्डवेयर की परफ़ॉर्मेंस अलग-अलग हो सकती है.

Meet से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

अगर आप Meet में परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो यह तरीका आज़माएं:

अगर आपका कंप्यूटर ज़रूरी शर्तों को पूरी करता है, लेकिन फिर भी मीटिंग करने में दिक्कत आ रही है, तो समस्या हल करने के इन तरीकों को आज़माएं.

मीटिंग में कितने लोग शामिल हो सकते हैं
व्यक्तिगत Google खाते का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए: आपकी मीटिंग में एक साथ 100 लोग शामिल हो सकते हैं.
Google One के ऐसे सदस्य जिन्होंने 2 टीबी या उससे ज़्यादा स्टोरेज प्लान लिया है: आपकी मीटिंग में एक साथ 100 लोग शामिल हो सकते हैं.
ऑफ़िस या स्कूल खाते से Google Workspace इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिएआपकी मीटिंग में कितने लोग शामिल हो सकते हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके पास Google Workspace का कौनसा वर्शन है.
Google Workspace के वर्शन मीटिंग में शामिल होने वालों की संख्या
Business Starter, Frontline, Education Fundamentals, Education Standard, G Suite Basic 100
Business Standard, Enterprise Essentials, Essentials, G Suite Business, Nonprofits, Workspace Individual 150
Teaching, Learning Upgrade, Essentials Starter, Enterprise Starter 250
Business Plus, Enterprise Standard 500
Enterprise Plus, Enterprise Essentials Plus, Education Plus

1,000

अहम जानकारी: 500 लोगों के बाद, अगले 500 लोग सिर्फ़ देखने के लिए शामिल होंगे.

कितनी देर तक मीटिंग की जा सकती है

अगर आपने Google Meet की सदस्यता नहीं ली है

कंप्यूटर पर:

  • पूरे 24 घंटे किसी व्यक्ति के साथ मीटिंग की जा सकती है.
  • तीन या उससे ज़्यादा लोगों के साथ, 60 मिनट तक मीटिंग की जा सकती है.

सलाह: मीटिंग के 50 मिनट पूरे होते ही, उसमें मौजूद सभी सदस्यों को एक घंटी सुनाई देती है. साथ ही, उन्हें मीटिंग खत्म होने की सूचना देने वाला मैसेज भी भेजा जाता है. ज़्यादा देर तक मीटिंग करने के लिए, होस्ट अपना Google खाता अपग्रेड करना होगा. ऐसा न करने पर, 60 मिनट पूरे होते ही मीटिंग खत्म हो जाएगी.

Google Workspace Individual के सदस्यों के लिए

आप किसी व्यक्ति के साथ 2 घंटे तक और तीन या उससे ज़्यादा लोगों वाली ग्रुप मीटिंग, 24 घंटे तक कर सकते हैं.

Google Workspace Individual के बारे में ज़्यादा जानें.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16713700279872169853
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5261007
false
false