खरीदना, रद्द करने की प्रक्रिया और रिफ़ंड नीति

अपने-आप रिन्यूअल की सुविधा

Google Workspace Individual की सदस्यता के लिए, हर महीने या साल के हिसाब से रिन्यूअल प्लान चुना जा सकता है. ऐसा करने पर, आपका प्लान चुनी गई अवधि के हिसाब से अपने-आप रिन्यू हो जाएगा. जानें कि आपके पास कौनसा सदस्यता प्लान है.

अगर आपकी सदस्यता अपने-आप रिन्यू नहीं होती है

अगर क्रेडिट कार्ड की समयसीमा खत्म होने या किसी दूसरी वजह से आपकी सदस्यता अपने-आप रिन्यू नहीं हो पाती है, तो आपकी सदस्यता पर सात दिन का ग्रेस पीरियड लागू हो जाएगा. इस दौरान, आपको क्रेडिट कार्ड की जानकारी अपडेट करने का समय मिलेगा. क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जानकारी अपडेट करने पर, हम सदस्यता के लिए शुल्क तुरंत ले लेते हैं. इसके बाद, आपका सामान्य बिलिंग साइकल फिर से शुरू हो जाता है. अगर सात दिनों के बाद भी पैसे चुकाने का तरीका अपडेट नहीं किया जाता, तो आपकी सदस्यता अपने-आप रद्द हो जाएगी. इसके बाद, Google Workspace Individual की सुविधाएं ऐक्सेस नहीं की जा सकेंगी.

Google Workspace Individual की सदस्यता रद्द करना

अगर आपकी सदस्यता रद्द कर दी गई है

सदस्यता की अवधि और बिलिंग साइकल खत्म होने तक, आपके पास Google Workspace Individual की सुविधाओं का ऐक्सेस रहेगा. सदस्यता की अवधि खत्म होने के बाद, आप Google Workspace Individual की सुविधाएं ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे.

रिफ़ंड नीति

Google Workspace Individual की सदस्यता के लिए चुकाए गए पैसे रिफ़ंड नहीं किए जाते. हालांकि, नीचे दिए गए देशों और क्षेत्रों में, कुछ हिस्से के रिफ़ंड की सुविधा उपलब्ध है. Google Workspace Individual में मिलने वाली सुविधाओं का इस्तेमाल, सदस्यता की अवधि खत्म होने तक किया जा सकता है. भले ही आपने सदस्यता रद्द कर दी हो.

कुछ हिस्से का रिफ़ंड

Workspace Individual के सदस्यों को, नीचे दिए गए देशों और क्षेत्रों में, कुछ हिस्से के रिफ़ंड की सुविधा उपलब्ध है: 

  • जर्मनी
  • इज़रायल
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9362037326086615366
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5261007
false
false