Google Ads के साथ विज्ञापन करने के लिए 12 सलाह

Google Ads कैंपेन से सफलता पाने के लिए 12 सलाह [हीरो इमेज]

Google Ads के ज़रिए विज्ञापन देने वाले ज़्यादातर लोगों को, विज्ञापन पर खर्च होने वाले हर डॉलर का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा मिलता है. Google Ads के ज़रिए असरदार तरीके से विज्ञापन देने के लिए, Google Ads कम्यूनिटी के विशेषज्ञों के कुछ सलाह नीचे दिए जा रहे हैं.

Decide your marketing objectives to find success with Google

अपने विज्ञापन लक्ष्यों पर ध्यान दें

अपना विज्ञापन कैंपेन बनाने से पहले, मार्केटिंग के लक्ष्य तय करें. कैंपेन बनाने से पहले यह तय करना ज़रूरी है कि आपकी टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना), बजट, और फ़ॉर्मैट सही हैं. साथ ही, इनसे आपको हर कैंपेन की सेटिंग के लिए सही लक्ष्य तय करने में मदद मिलेगी.

Google Ads कैंपेन से सफलता पाने के लिए 12 सलाह | बजट [आइकॉन]

परफ़ॉर्मेंस के आधार पर बजट तय करें

अगर आप कई कैंपेन मैनेज कर रहे हैं, तो उन कैंपेन के लिए ज़्यादा बजट तय करें जो बेहतर परफ़ॉर्म करते हैं और कारोबार के लक्ष्यों को हासिल करने में मदद कर रहे हैं. साथ ही, आप उन कैंपेन के लिए कम बजट तय कर सकते हैं जिनका इस्तेमाल आप प्रयोग करने के लिए कर रहे हैं या जो लागत पर कम मुनाफ़ा दे रहे हैं.

Google Ads कैंपेन से सफलता पाने के लिए 12 सलाह | विज्ञापन [आइकॉन]

अपनी ऑडियंस के बारे में जानें

समय की मांग के हिसाब से असरदार विज्ञापन बनाने के लिए, अक्सर उन लोगों को ध्यान में रखें जिनके बारे में आपको लगता है कि वे आपके विज्ञापनों को देखेंगे और उन पर क्लिक करेंगे. उनकी खास ज़रूरतों और उनके सवालों के बारे में सोचें. साथ ही, अपने प्रॉडक्ट की जानकारी, विज्ञापन टेक्स्ट, और दूसरे एसेट के बारे में उनके सवालों के जवाब दें. यहां, ऐप्लिकेशन कैंपेन पर, डिसप्ले कैंपेन पर, सर्च कैंपेन पर, स्मार्ट शॉपिंग कैंपेन पर, और वीडियो कैंपेन पर विज्ञापन बनाने के सबसे सही तरीके बताए गए हैं.

Google Ads कैंपेन से सफलता पाने के लिए 12 सलाह | जगह [आइकॉन]

लागू होने पर, जगह के हिसाब से टारगेटिंग का इस्तेमाल करें

बेहतर जगह के हिसाब से टारगेटिंग और बेहतर कैंपेन परफ़ॉर्मेंस के लिए, कैंपेन बनाने के दौरान या उसके बाद, बेहतर जगह के विकल्पों का इस्तेमाल करें.

Google Ads कैंपेन से सफलता पाने के लिए 12 सलाह | फ़्रीक्वेंसी कैपिंग [आइकॉन]

अपने विज्ञापनों को ज़्यादा दिखाने से बचें

एक ही उपयोगकर्ता को अपने विज्ञापन दिखाए जाने की संख्या सीमित करने के लिए, फ़्रीक्वेंसी कैपिंग (Display और वीडियो कैंपेन के लिए उपलब्ध) का इस्तेमाल करें. इससे यह पक्का करने में मदद मिलती है कि आपके ग्राहकों और संभावित ग्राहकों को आपके विज्ञापन ज़्यादा न दिखें.

Google Ads कैंपेन से सफलता पाने के लिए 12 सलाह | कॉन्टेंट टारगेटिंग [आइकॉन]

लोगों के हिसाब से बनाने के लिए टारगेट करें

कॉन्टेंट टारगेटिंग, जैसे कीवर्ड, प्लेसमेंट, और/या टॉपिक टारगेटिंग का इस्तेमाल करके, आप अपने ग्राहकों और संभावित ग्राहकों को, अपने कॉन्टेंट के बगल में उनके काम के विज्ञापन दिखा सकते हैं. ज़्यादा बड़े पैमाने के लिए, ऑडियंस टारगेटिंग जैसे उम्र, शिक्षा वगैरह के हिसाब से टारगेट करना, फिर से मार्केटिंग करना, कस्टम ऑडियंस, और अफ़िनिटी ऑडियंस (एक जैसी पसंद वाले दर्शक) का इस्तेमाल करें, जो पेज कॉन्टेंट के उलट जाकर ग्राहक को टारगेट करते हैं.

Google Ads कैंपेन से सफलता पाने के लिए 12 सलाह | निगरानी सेटिंग [आइकॉन]

ऑप्टिमाइज़ करने के लिए निगरानी करें

जहां लागू हो, निगरानी की सेटिंग का फ़ायदा लें. निगरानी की सेटिंग से इस बात पर कोई असर नहीं पड़ता कि आपके विज्ञापन कौन देख सकता है या वे कहां दिखेंगे. हालांकि, इस सेटिंग से आप इस पर नज़र रख सकते हैं कि कैंपेन चलने के दौरान आपके चुने गए प्लेसमेंट, विषयों या ऑडियंस के लिए विज्ञापन कैसा परफ़ॉर्म कर रहे हैं. आप अपने विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, इन रिपोर्ट में मौजूद डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Google Ads कैंपेन से सफलता पाने के लिए 12 सलाह | इकट्ठा किए गए कैंपेन [Icon]

आसान बनाएं

आपकी यही कोशिश होनी चाहिए कि, एक ही कैंपेन टाइप के कैंपेन को इकट्ठा करें, ताकि आपके पास उन्हें मैनेज करने और उनकी निगरानी करने के लिए कम कैंपेन हों. साथ ही, उनके लिए कम बजट तय हो सके.

Google Ads कैंपेन से सफलता पाने के लिए 12 सलाह | अलग-अलग तरह के कैंपेन [Icon]

कैंपेन टाइप का इस्तेमाल, खास रणनीति के तहत करें

हालांकि, अगर आप कई जगहों पर अलग-अलग तरह के विज्ञापन दिखा रहे हैं, तो अलग-अलग कैंपेन टाइप का इस्तेमाल करें. इससे आपको अपने कारोबार के लक्ष्य (लक्ष्यों) को हासिल करने में मदद मिल सकती है. सभी अलग-अलग कैंपेन टाइप के बारे में जानें, ताकि आप अपने मार्केटिंग लक्ष्यों के मुताबिक सबसे सही कैंपेन चुन सकें.

Google Ads कैंपेन से सफलता पाने के लिए, स्मार्ट तरीके से बोली लगाने की रणनीति का इस्तेमाल करना [आइकॉन]

मकसद के साथ बोली लगाएं

उपयोगी और लागू होने पर, स्मार्ट तरीके से बोली लगाने की सुविधा का इस्तेमाल करें. सर्च कैंपेन के लिए, स्मार्ट तरीके से बोली लगाने की सुविधा को खोज के लिए इस्तेमाल होने वाले शब्द के लेवल पर, रीयल-टाइम में और दूसरे कैंपेन टाइप के लिए दर्जनों बोली का इस्तेमाल करके सबसे बढ़िया बोली सेट की जाती है.

Google Ads कैंपेन से सफलता पाने के लिए ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सलाह | [आइकॉन]

क्वालिटी के लिए कन्वर्ज़न ट्रैक करें

अपने कन्वर्ज़न की क्वालिटी ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, कन्वर्ज़न ट्रैकिंग और ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न ट्रैकिंग का इस्तेमाल करें. ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की मदद से, आप कन्वर्ज़न ट्रैक कर सकते हैं, ताकि लीड बिक्री फ़नल में आगे निकल जाएं. अपनी अहम जानकारी पाने के लिए, आप Google Ads के साथ Google Analytics का भी फ़ायदा ले सकते हैं.

Google Ads कैंपेन से सफलता पाने के लिए हमेशा टेस्ट करना |  [आइकॉन]

टेस्ट करें, टेस्ट करें, और टेस्ट करें

सीखने और ऑप्टिमाइज़ करने के लिए टेस्ट करें, टेस्ट करें, और टेस्ट करें. उदाहरण के लिए, आप एक ही प्रॉडक्ट के लिए अलग-अलग टेक्स्ट वाले विज्ञापन चला सकते हैं, ताकि आप देख सकें कि कौनसे टेक्स्ट और/या इमेज सबसे ज़्यादा असरदार हैं. आप अलग-अलग तरह की टारगेटिंग का टेस्ट भी कर सकते हैं. इसके बाद, उस टेस्ट के नतीजे के आधार पर, आप अपने विज्ञापनों को ऑप्टिमाइज़ करके सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करने वाले एसेट शामिल कर सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Google Analytics का इस्तेमाल करके बेहतर कारोबारी नतीजे पाएं.

आप Google Analytics की मदद से Google Ads कैंपेन को बेहतर तरीके से चला सकते हैं. Google Analytics का इस्तेमाल करके, ऐसी कार्रवाइयों को बढ़ाएं जिनसे आपके कारोबार को ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा हो.

Google Analytics का मुफ़्त में इस्तेमाल करना

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
10436225779355259542
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false