Google Ads में कैंपेन के मकसद के बारे में जानकारी

Google Ads में कैंपेन बनाते समय कोई मकसद चुनने से, आगे के फ़ैसले लेने में आसानी होती है. इससे आपको उन खास सुविधाओं के बारे में पता चलता है जो आपके कैंपेन को सफल बनाने में मदद करती हैं. कैंपेन बनाते समय कोई मकसद चुनें. आपको अपने कैंपेन से जो टारगेट हासिल करना है उसी के हिसाब से मकसद चुनें. उदाहरण के लिए, बिक्री या वेबसाइट ट्रैफ़िक. मकसद चुनने के बाद, आपको काम की सेटिंग और सुविधाओं के सुझाव दिखेंगे. इनसे आपको कारोबार के लिहाज़ से अहम नतीजे पाने में मदद मिलेगी.

इस लेख में बताया गया है कि कैंपेन के मकसद कैसे काम करते हैं और हर मकसद आपके कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए क्या कर सकता है.

ध्यान दें: नया Google Ads कैंपेन बनाते समय, आपको इसका टाइप चुनने से पहले मकसद चुनने के लिए कहा जा सकता है. Google साल 2023 में, कैंपेन बनाने के अनुभव को बेहतर करने की दिशा में काम कर रहा है, इसलिए खाते के सेटअप के हिसाब से कैंपेन में इस्तेमाल होने वाले शब्द बदले हुए दिख सकते हैं.

 


कैंपेन के मकसद कैसे काम करते हैं

अपने कारोबार के लिए कोई कैंपेन बनाते समय, आपको अपने कैंपेन से जो टारगेट हासिल करना है उसी के हिसाब से मकसद चुनें.

उदाहरण के लिए, अगर आपका लक्ष्य यह है कि लोग आपके विज्ञापन देखने के बाद आपकी वेबसाइट पर जाएं, तो कैंपेन का मकसद "वेबसाइट ट्रैफ़िक" चुनें. इस मकसद को चुनने के बाद, अपना कैंपेन सेट अप करने पर, आपको सेटिंग और सुविधाओं के सुझाव दिखेंगे. इनकी मदद से, वेबसाइट ट्रैफ़िक बढ़ाया जा सकता है.

कुछ कैंपेन में, मकसद को किसी भी समय जोड़ा या हटाया जा सकता है. साथ ही, कोई लक्ष्य चुने बिना और किसी मकसद से जुड़े सुझावों का इस्तेमाल किए बिना भी कैंपेन बनाया जा सकता है. किसी मकसद टाइप के बारे में ज़्यादा जानने और उसकी हाइलाइट की गई कुछ सुविधाएं देखने के लिए, अपने कर्सर को मकसद पर रखें.

कैंपेन का मकसद चुनने के बाद, अपने मुताबिक चलाए जाने के लिए कैंपेन चुना जा सकता है. इससे यह तय होता है कि ग्राहकों को आपके विज्ञापन कहां दिखेंगे. साथ ही, आपके लिए कौनसी सेटिंग और विकल्प उपलब्ध हैं. कैंपेन टाइप चुनने के बाद, आपको अपने विज्ञापन दिखाने के लिए नेटवर्क चुनने होंगे.

अलग-अलग कैंपेन टाइप में मौजूद विज्ञापन फ़ॉर्मैट के बारे में ज़्यादा जानें

ध्यान दें: प्रॉडक्ट और ब्रैंड में दिलचस्पी के कैंपेन के मकसद को, ब्रैंड जागरूकता और पहुंच के साथ जोड़ा गया है. अब लोग जागरूकता और दिलचस्पी में, दोनों मकसद के कैंपेन के एक जैसे सभी सब-टाइप देख सकते हैं. इसकी मदद से, विज्ञापन देने वालों के लिए लक्ष्य चुनने के अनुभव को आसान बनाया जा सकता है. साथ ही, सभी ब्रैंड कैंपेन के सब-टाइप के लिए एक ही जगह पर पहुंचा जा सकता है.

मकसद के साथ कैंपेन बनाना

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन के मकसद

कैंपेन का मकसद इसका इस्तेमाल कब किया जा सकता है क्या सुविधाएं मिलती हैं
बिक्री
  • ऑनलाइन, ऐप्लिकेशन, कॉल/मैसेज से या स्टोर में बिक्री या कन्वर्ज़न बढ़ाने के लिए
  • उन ग्राहकों से जुड़ने के लिए जो आपसे संपर्क कर चुके हैं या जो खरीदारी का मन बना चुके हैं.
खरीदारी या कन्वर्ज़न प्रोसेस को शुरू करने वाली सुविधाएं, जैसे कि क्लिक, ऐसेट, और ऑनलाइन प्लैटफ़ॉर्म पर संभावित ग्राहकों को दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के लिए बिडिंग की रणनीतियां तय करना. ऑनलाइन प्लैटफ़ॉर्म में Google की पार्टनर साइटें, वीडियो प्लैटफ़ॉर्म, और ऐप्लिकेशन शामिल हैं
लीड
  • जब आपका लक्ष्य हो कि कारोबार के लिहाज़ से काम के ग्राहक, न्यूज़लेटर के लिए साइन अप करके या अपनी संपर्क जानकारी शेयर करके, आपके प्रॉडक्ट या सेवाओं में ज़्यादा से ज़्यादा दिलचस्पी दिखाएं
कन्वर्ज़न प्रोसेस शुरू करने वाली सुविधाएं, जैसे ऑडियंस टारगेटिंग, ऐसेट, और विज्ञापन. यहां उन विज्ञापनों की बात की गई है जो Google के साथ पार्टनरशिप करने वाली साइटों, वीडियो, और ऐप्लिकेशन को ब्राउज़ करने वाले लोगों को दिखते हैं
ध्यान दें: परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाने के बाद, उसके मार्केटिंग के लक्ष्यों में बदलाव नहीं किया जा सकता.

सर्च कैंपेन के मकसद

कैंपेन का मकसद इसका इस्तेमाल कब किया जा सकता है क्या सुविधाएं मिलती हैं
बिक्री
  • ऑनलाइन, ऐप्लिकेशन, कॉल/मैसेज से या स्टोर में बिक्री या कन्वर्ज़न बढ़ाने के लिए
  • उन ग्राहकों से जुड़ने के लिए जो आपसे संपर्क कर चुके हैं या जो खरीदारी का मन बना चुके हैं
खरीदारी या कन्वर्ज़न प्रोसेस को शुरू करने वाली सुविधाएं, जैसे कि क्लिक, ऐसेट, और ऑनलाइन प्लैटफ़ॉर्म पर संभावित ग्राहकों को दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के लिए बिडिंग की रणनीतियां तय करना. ऑनलाइन प्लैटफ़ॉर्म में Google की पार्टनर साइटें, वीडियो प्लैटफ़ॉर्म, और ऐप्लिकेशन शामिल हैं
लीड
  • जब आपका लक्ष्य हो कि कारोबार के लिहाज़ से काम के ग्राहक, न्यूज़लेटर के लिए साइन अप करके या अपनी संपर्क जानकारी शेयर करके, आपके प्रॉडक्ट या सेवाओं में ज़्यादा से ज़्यादा दिलचस्पी दिखाएं
कन्वर्ज़न प्रोसेस शुरू करने वाली सुविधाएं, जैसे ऑडियंस टारगेटिंग, ऐसेट, और विज्ञापन. यहां उन विज्ञापनों की बात की गई है जो Google के साथ पार्टनरशिप करने वाली साइटों, वीडियो, और ऐप्लिकेशन को ब्राउज़ करने वाले लोगों को दिखते हैं
वेबसाइट ट्रैफ़िक
  • अपनी वेबसाइट पर संभावित ग्राहकों की विज़िट बढ़ाने के लिए
खोजबीन करने वाले ग्राहकों के लिए काम के प्रॉडक्ट खोजने में मदद करने वाली सुविधाएं, जैसे काम के विज्ञापन, डाइनैमिक रूप से जनरेट की गई हेडलाइन, ऐसेट, और बिडिंग की रणनीतियां. यहां बिडिंग की उन रणनीतियों की बात की जा रही है जो आपकी साइट पर आने वाले लोगों की संख्या बढ़ाने में मदद कर सकती हैं

डिसप्ले कैंपेन के मकसद

कैंपेन का मकसद इसका इस्तेमाल कब किया जा सकता है क्या सुविधाएं मिलती हैं
बिक्री
  • कार्रवाई करने के लिए तैयार ग्राहकों के बीच बिक्री या कन्वर्ज़न बढ़ाने के लिए
  • उन ग्राहकों से जुड़ने के लिए जो आपसे संपर्क कर चुके हैं या जो खरीदारी का मन बना चुके हैं
खरीदारी या कन्वर्ज़न प्रोसेस को शुरू करने वाली सुविधाएं, जैसे कि दिलचस्प दिखने वाले विज्ञापन, ऑटोमेटेड बिडिंग, टारगेटिंग, और अन्य सुविधाएं. अन्य सुविधाओं में सक्रिय रूप से ब्राउज़ कर रहे, रिसर्च कर रहे या आपके प्रॉडक्ट और सेवाओं की तुलना कर रहे लोगों तक पहुंचने में आपकी मदद करने वाली सुविधाएं शामिल हैं
लीड
  • जब आपका लक्ष्य हो कि कारोबार के लिहाज़ से काम के ग्राहक, न्यूज़लेटर साइन अप करके या अपनी संपर्क जानकारी शेयर करके, आपके प्रॉडक्ट या सेवाओं में ज़्यादा से ज़्यादा दिलचस्पी दिखाएं.
कन्वर्ज़न प्रोसेस शुरू करने वाली सुविधाएं, जैसे कि ऑटोमेटेड बिडिंग, टारगेटिंग, और दिखने में आकर्षक विज्ञापन के साथ-साथ अन्य सुविधाएं, जो आपके कारोबार में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के ईमेल पते, न्यूज़लेटर साइनअप या काम से जुड़ी अन्य संपर्क जानकारी इकट्ठा करने में आपकी मदद करती हैं
वेबसाइट ट्रैफ़िक
  • अपनी वेबसाइट पर संभावित ग्राहकों की विज़िट बढ़ाने के लिए
खोजबीन करने वाले ग्राहकों के लिए मिलते-जुलते प्रॉडक्ट के विकल्प खोजने में मदद करने वाली सुविधाएं, जैसे कि ऑटोमेटेड बिडिंग, टारगेटिंग, और विज्ञापन बनाने की सुविधा. साथ ही, ऐसी सुविधाएं जो वेबसाइट पर आने वाले लोगों की ऐसी सूची बनाने में सहायता करती हैं जिनसे फिर से जुड़ा जा सकता है
जागरूकता और दिलचस्पी के लक्ष्य
  • अपने प्रॉडक्ट या सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए.
  • नया प्रॉडक्ट लॉन्च करने पर या अपने कारोबार को किसी नए इलाके में बढ़ाते समय, ग्राहकों को अपने ऑफ़र के बारे में बताने के लिए.
ब्रैंड की पहचान बनाने में मदद करने वाली सुविधाएं, जैसे कि दिलचस्प दिखने वाले विज्ञापन, व्यू बढ़ाने वाली बिडिंग की रणनीतियां, और नए ग्राहकों का ध्यान खींचने में मदद करने वाली अन्य सुविधाएं

विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन के मकसद

कैंपेन का मकसद इसका इस्तेमाल कब किया जा सकता है क्या सुविधाएं मिलती हैं
बिक्री
  • कार्रवाई करने के लिए तैयार ग्राहकों के बीच बिक्री या कन्वर्ज़न बढ़ाने के लिए
  • उन ग्राहकों से जुड़ने के लिए जो आपसे संपर्क कर चुके हैं या जो खरीदारी का मन बना चुके हैं
खरीदारी या कन्वर्ज़न प्रोसेस को शुरू करने वाली सुविधाएं, जैसे कि दिलचस्प दिखने वाले विज्ञापन, ऑटोमेटेड बिडिंग, टारगेटिंग, और अन्य सुविधाएं. अन्य सुविधाओं में सक्रिय रूप से ब्राउज़ कर रहे, रिसर्च कर रहे या आपके प्रॉडक्ट और सेवाओं की तुलना कर रहे लोगों तक पहुंचने में आपकी मदद करने वाली सुविधाएं शामिल हैं
लीड
  • जब आपका लक्ष्य हो कि कारोबार के लिहाज़ से काम के ग्राहक, न्यूज़लेटर साइन अप करके या अपनी संपर्क जानकारी शेयर करके, आपके प्रॉडक्ट या सेवाओं में ज़्यादा से ज़्यादा दिलचस्पी दिखाएं.
कन्वर्ज़न प्रोसेस शुरू करने वाली सुविधाएं, जैसे कि ऑटोमेटेड बिडिंग, टारगेटिंग, और दिखने में आकर्षक विज्ञापन के साथ-साथ अन्य सुविधाएं, जो आपके कारोबार में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के ईमेल पते, न्यूज़लेटर साइनअप या काम से जुड़ी अन्य संपर्क जानकारी इकट्ठा करने में आपकी मदद करती हैं
वेबसाइट ट्रैफ़िक
  • अपनी वेबसाइट पर संभावित ग्राहकों की विज़िट बढ़ाने के लिए
खोजबीन करने वाले ग्राहकों के लिए मिलते-जुलते प्रॉडक्ट के विकल्प खोजने में मदद करने वाली सुविधाएं, जैसे कि ऑटोमेटेड बिडिंग, टारगेटिंग, और विज्ञापन बनाने की सुविधा. साथ ही, ऐसी सुविधाएं जो वेबसाइट पर आने वाले लोगों की ऐसी सूची बनाने में सहायता करती हैं जिनसे फिर से जुड़ा जा सकता है
जागरूकता और दिलचस्पी के लक्ष्य
  • अपने प्रॉडक्ट या सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए.
  • नया प्रॉडक्ट लॉन्च करने पर या अपने कारोबार को किसी नए इलाके में बढ़ाते समय, ग्राहकों को अपने ऑफ़र के बारे में बताने के लिए.
ब्रैंड की पहचान बनाने में मदद करने वाली सुविधाएं, जैसे कि दिलचस्प दिखने वाले विज्ञापन, व्यू बढ़ाने वाली बिडिंग की रणनीतियां, और नए ग्राहकों का ध्यान खींचने में मदद करने वाली अन्य सुविधाएं
ध्यान दें: मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन को बनाने के बाद, उसके मार्केटिंग के लक्ष्यों में बदलाव नहीं किया जा सकता.

शॉपिंग कैंपेन के मकसद

कैंपेन का मकसद इसका इस्तेमाल कब किया जा सकता है
बिक्री
  • ऑनलाइन, ऐप्लिकेशन, कॉल/मैसेज से या स्टोर में बिक्री या कन्वर्ज़न बढ़ाने के लिए
  • उन ग्राहकों से जुड़ने के लिए जो आपसे संपर्क कर चुके हैं या जो खरीदारी का मन बना चुके हैं
लीड
  • जब आपका लक्ष्य हो कि कारोबार के लिहाज़ से काम के ग्राहक, न्यूज़लेटर साइन अप करके या अपनी संपर्क जानकारी शेयर करके, आपके प्रॉडक्ट या सेवाओं में ज़्यादा से ज़्यादा दिलचस्पी दिखाएं.
वेबसाइट ट्रैफ़िक
  • अपनी वेबसाइट पर संभावित ग्राहकों की विज़िट बढ़ाने के लिए

वीडियो कैंपेन के मकसद

कैंपेन का मकसद इसका इस्तेमाल कब किया जा सकता है
बिक्री
  • कार्रवाई करने के लिए तैयार ग्राहकों के बीच बिक्री या कन्वर्ज़न बढ़ाने के लिए
  • उन ग्राहकों से जुड़ने के लिए जो आपसे संपर्क कर चुके हैं या जो खरीदारी का मन बना चुके हैं
लीड
  • जब आपका लक्ष्य हो कि कारोबार के लिहाज़ से काम के ग्राहक, न्यूज़लेटर साइन अप करके या अपनी संपर्क जानकारी शेयर करके, आपके प्रॉडक्ट या सेवाओं में ज़्यादा से ज़्यादा दिलचस्पी दिखाएं.
वेबसाइट ट्रैफ़िक
  • अपनी वेबसाइट पर संभावित ग्राहकों की विज़िट बढ़ाने के लिए
जागरूकता और दिलचस्पी के लक्ष्य
  • संभावित ग्राहकों को, अपने ब्रैंड से जुड़ने या प्रॉडक्ट खरीदने के लिए उस समय बढ़ावा दें, जब वे आपके प्रॉडक्ट की कैटगरी के तहत आने वाले आइटम खोज या खरीद रहे हों
  • अपने ब्रैंड में रुचि दिखाने वाले लोगों से जुड़ें
  • लोगों को आने वाले समय में अपने ब्रैंड या प्रॉडक्ट के बारे में सोचने के लिए प्रोत्साहित करें
  • अपने ब्रैंड का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करते हुए ज़्यादा से ज़्यादा ऑडियंस तक पहुंचें
  • काम की ऑडियंस के बीच जागरूकता बढ़ाएं
  • उपयोगकर्ता आपके ब्रैंड को पहचानें, इसके लिए डिज़ाइन किए गए अलग-अलग विज्ञापन फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करें
  • ब्रैंड की पहचान बढ़ाने के लिए, ऑडियंस को हर हफ़्ते के हिसाब से तय संख्या में विज्ञापन दिखाएं
ध्यान दें: वीडियो कैंपेन बनाने के बाद, उसके मार्केटिंग के लक्ष्यों में बदलाव नहीं किया जा सकता.

ऐप्लिकेशन कैंपेन के मकसद

कैंपेन का मकसद इसका इस्तेमाल कब किया जा सकता है
ऐप्लिकेशन प्रमोशन
  • Google Search Network, Display Network, Google Play, और दूसरे ऐप्लिकेशन के साथ-साथ YouTube पर अपने-आप चलने वाले कैंपेन से विज्ञापन दिखाकर, ऐप्लिकेशन के इंस्टॉल होने की संख्या और यूज़र ऐक्टिविटी बढ़ाने के लिए.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Google Analytics का इस्तेमाल करके बेहतर कारोबारी नतीजे पाएं.

आप Google Analytics की मदद से Google Ads कैंपेन को बेहतर तरीके से चला सकते हैं. Google Analytics का इस्तेमाल करके, ऐसी कार्रवाइयों को बढ़ाएं जिनसे आपके कारोबार को ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा हो.

Google Analytics का मुफ़्त में इस्तेमाल करना

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1479072761184910219
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false