स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के लिए बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस वाले कैंपेन के बारे में जानकारी

स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के लिए बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन, कारोबारों की मदद के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. इन कैंपेन से, कारोबारी अपने संभावित ग्राहकों को स्टोर के बारे में जानकारी देते हैं. इसकी मदद से, ग्राहक यह तय कर पाते हैं कि स्टोर पर कब और कैसे जाना है. स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के लिए बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन, इस प्रोसेस को आसान बनाते हैं. इनसे Google की सबसे बड़ी प्रॉपर्टी पर आपके स्टोर को आसानी से प्रमोट किया जा सकता है. इन प्रॉपर्टी में, Google Search Network, Maps, YouTube, Gmail, और Google Display Network शामिल हैं. बस, टेक्स्ट की कुछ लाइनें, क्रिएटिव ऐसेट, और बजट जोड़ें. इसके बाद, बाकी जानकारी अपने-आप ऑप्टिमाइज़ हो जाएगी, ताकि ग्राहक आपके कारोबार तक पहुंच सकें.

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


यह कैसे काम करता है

स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के लिए, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन बनाते समय, आपको उन स्टोर की जगहों की जानकारी देनी होगी जिन्हें आपको प्रमोट करना है. अपने Business Profile को लिंक करके या आपका सामान बेचने वाले स्टोर की जगहों को चुनकर, इसे सेट किया जा सकता है.

स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के लिए बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन, आपके ऑफ़लाइन कारोबार के लक्ष्यों को बढ़ाने और आसान बनाने के लिए बनाए गए हैं. आप हमें स्टोर की जगहें, कैंपेन बजट, और विज्ञापन की एसेट के बारे में जानकारी देते हैं. इनका इस्तेमाल करके Google का एआई, बिड, विज्ञापन प्लेसमेंट, और ऐसेट के कॉम्बिनेशन को ऑप्टिमाइज़ करता है. कैंपेन का लक्ष्य, स्टोर विज़िट, स्टोर बिक्री, कॉल क्लिक या निर्देश देने वाले क्लिक का इस्तेमाल करके आपकी इन-स्टोर वैल्यू और कन्वर्ज़न को बढ़ाना है. साथ ही, Google प्रॉपर्टीज़ और नेटवर्क पर आपके कारोबार की जगहों को प्रमोट करना है.

स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के लिए बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन, Business Profile और अफ़िलिएट लोकल एसेट (एएलए) लोकेशन के लिए, खास दायरे में टारगेट करने के तरीके का इस्तेमाल करते हैं. दायरा अलग-अलग हो सकता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि टारगेट की गई जगहें कौनसी हैं. साथ ही, कितनी दूरी वाली जगहों को उपयोगकर्ता ने अपनी प्राथमिकता के तौर पर सेट किया है. टारगेट किया गया खास दायरा दूसरे फ़ैक्टर से भी तय होता है. ये फ़ैक्टर हैं: वर्टिकल, आबादी की सघनता, और प्रतियोगियों की मौजूदगी.

आपके विज्ञापन कहां दिखाए जा सकते हैं

आपके विज्ञापन Google की सभी प्रॉपर्टी पर दिखाए जा सकते हैं. इसमें Google Search Network, Google Display Network, Google Maps, Gmail, और YouTube शामिल हैं. आपके विज्ञापन इन जगहों पर दिखाए जा सकते हैं:

Google Maps

Google Maps पर दिख रहा स्थानीय कारोबार गहने की दुकान के लिए, Google Maps पर दिखने वाला Local Services का विज्ञापन. इसमें दुकान से जुड़ी जगह (लोकेशन) की जानकारी भी मौजूद है. Google Maps पर दिखने वाला स्थानीय कारोबार, जिसमें निर्देश भी शामिल हैं

स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के लिए, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन की मदद से, ग्राहकों को आपके कारोबार से तब जोड़ा जाता है, जब वे अलग-अलग डेस्टिनेशन पर विज़िट करने का प्लान बना रहे हों. ऊपर दिए गए उदाहरण में, तीसरी तस्वीर यह दिखाती है कि नेविगेशन वाले विज्ञापन किस तरह से आपके कारोबार से जुड़ी ज़रूरी जानकारी को दिखाते हैं, जिसमें उनकी ज़रूरत या दिलचस्पी हो सकती है.

   

जब ग्राहक Google Maps पर कारोबार को खोजते हैं या किसी स्थानीय इलाके को एक्सप्लोर करते हैं, तब Google इन खोजों को आपके कारोबार की जगह से मैच करता है. कोई भी व्यक्ति जो अपने मोबाइल डिवाइस के साथ आपके कारोबार की जगह के आस-पास मौजूद है या उसमें दिलचस्पी दिखाता है, उसे आपका विज्ञापन दिख सकता है.

जब उपयोगकर्ता अपने मोबाइल डिवाइस पर “तेल में बदलाव करें” या “फ़ार्मेसी” जैसे कारोबारों को खोजते हैं, तब Google, Maps के खोज नतीजों में विज्ञापन दिखा सकता है. अपने-आप सुझाए जाने वाले विज्ञापन की मदद से, क्वेरी पूरी होने से पहले ही आपके ऑफ़र दिखाए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए, ऑटोकंप्लीट की सुविधा वाली खोज में सुझाए गए विज्ञापन की जगह दिखाएं. उदाहरण के लिए, अगर कोई उपयोगकर्ता "बिरयानी" टाइप करता है और शुरुआती तीन वर्ण "बि-र-या" डालता है, तो उसे सुझावों में किसी विज्ञापन देने वाले का ऐसा विज्ञापन दिख सकता है जिसमें आस-पास के रेस्टोरेंट की जगह की जानकारी शामिल हो.

Google Search Network

Google Maps पर दिख रही कपड़ों की दुकान के लिए, Local Services विज्ञापन
इस ऐनिमेशन में, जगह की जानकारी से जुड़े यूनी-कार्ड के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इमर्सिव मोड के विज्ञापन फ़ॉर्मैट का उदाहरण दिखाया गया है.

Google आपके विज्ञापन को, खोज के लिए इस्तेमाल होने वाले शब्दों से मिलाता है. ये ऐसे शब्द होते हैं जो आपके कारोबार और उसकी जगह के हिसाब से काम के हों. ऐसा Google.com पर दो स्टोर पर आधारित फ़ॉर्मैट में किया जाता है.

YouTube

YouTube पर चलने वाला और स्किप किया जा सकने वाला Local services का विज्ञापन, जिसमें ऑफ़र किए गए आइटम भी शामिल हैं कपड़े की दुकान के लिए वीडियो विज्ञापन, जिसमें वीडियो के नीचे मौजूद विज्ञापन वाले हिस्से पर फ़ोकस है. YouTube पर चलने वाला, स्थानीय कारोबार का विज्ञापन

Google Ads, आपके विज्ञापनों को YouTube पर दिखा सकता है. यहां पर स्टोर में आने वाले ग्राहकों से जुड़ने की संभावना ज़्यादा होती है.

Google Display Network

गहने की दुकान का विज्ञापन, जिसमें दुकान की जगह (लोकेशन) से जुड़ी जानकारी भी शामिल है कपड़ों की दुकान की कारोबारी प्रोफ़ाइल, जिसमें बिक्री के लिए कपड़ों के अलग-अलग आइटम हाइलाइट किए गए हैं कार की दुकान की कारोबारी प्रोफ़ाइल, जहां दुकान में बिक्री के लिए मौजूद अलग-अलग कारों के बारे में बताया गया है. साथ ही, जगह (लोकेशन) की जानकारी भी दी गई है

आपके विज्ञापन, Google Display Network में अपने काम के हिसाब से सबसे सही जगह पर दिखाए जा सकते हैं. Google Ads यह ऑप्टिमाइज़ करेगा कि आपके विज्ञापन कहां दिखाए जाएं, ताकि लोग आपके स्टोर और प्रॉडक्ट की तरफ़ ज़्यादा ध्यान दें.

Business Profile

कारोबारी प्रोफ़ाइल, जो स्टोर के ऑफ़र और जगह की विशेषताओं के बारे में बताती है.

स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के लिए बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन की मदद से, आपको Business Profile वाले पेज को इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी. इससे, ग्राहकों के लिए, स्टोर में मिलने वाले खास ऑफ़र और प्रॉडक्ट को हाइलाइट किया जाता है. साथ ही, लोकेशन एट्रिब्यूट को हाइलाइट किया जाता है, ताकि स्टोर में आने के लिए ग्राहकों को बढ़ावा मिले.

Gmail

  Example of a Gmail local services ad  

स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के लिए, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले आपके कैंपेन, सभी मोबाइल प्लैटफ़ॉर्म पर Gmail के उपयोगकर्ताओं तक पहुंच सकते हैं.

स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के लिए, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन बनाने का तरीका सीखते हुए शुरू करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
13445974748466078136
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false