प्रमोशन एसेट जोड़ना

Google Ads Editor की मदद से, कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप के लेवल पर प्रमोशन एसेट जोड़ी जा सकती हैं. प्रमोशन एसेट आपके ऑफ़र को खास बनाते हैं. ऐसा इसलिए, ताकि संभावित ग्राहक अच्छी डील को पहचान सकें और आपके कारोबार के लिए नई बिक्री जनरेट की जा सके.

प्रमोशन एसेट बनाना

प्रमोशन एसेट को शेयर की गई लाइब्रेरी में मैनेज किया जा सकता है. उन्हें शेयर की गई लाइब्रेरी में बनाने के बाद ही कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप में जोड़ा जा सकता है. नई प्रमोशन एसेट बनाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. टाइप लिस्ट में, शेयर की गई लाइब्रेरी पर क्लिक करें.

  2. बाएं पैनल में, शेयर की गई प्रमोशन एसेट चुनें.

  3. डेटा व्यू के ऊपर मौजूद, शेयर की गई प्रमोशन एसेट जोड़ें पर क्लिक करें.

  4. पक्का करें कि डेटा व्यू में नई एसेट चुनी गई है. साथ ही, एडिट पैनल में एसेट की जानकारी जोड़ें.

कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप में प्रमोशन एसेट जोड़ना

  1. खाता ट्री में वह कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप चुनें जिसमें एसेट जोड़ना हो.

  2. टाइप लिस्ट में, पहले विज्ञापन एसेट और फिर प्रमोशन एसेट चुनें.

  3. डेटा व्यू के ऊपर मौजूद, प्रमोशन एसेट जोड़ें पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, कैंपेन प्रमोशन एसेट या विज्ञापन ग्रुप प्रमोशन एसेट चुनें.

  4. सूची से वह एसेट चुनें जिसे आपको जोड़ना है.

  5. ठीक है पर क्लिक करें.

प्रमोशन एसेट में बदलाव करना

प्रमोशन एसेट को शेयर की गई लाइब्रेरी में मैनेज किया जाता है. इसका मतलब है कि एसेट में बदलाव करने पर, ऐसे सभी कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप अपडेट हो जाएंगे जिनमें वह एसेट जोड़ी गई है. प्रमोशन एसेट में बदलाव करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. टाइप लिस्ट में, शेयर की गई लाइब्रेरी पर क्लिक करें.

  2. बाएं पैनल में, शेयर की गई प्रमोशन एसेट चुनें.

  3. डेटा व्यू में कोई एसेट चुनें.

  4. एडिट पैनल में एसेट की जानकारी बदलें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4961098643493535038
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false