आप नीचे दिए गए तरीकों से Google Ads Editor में अपने आप चलने वाली 'हर क्लिक की लागत' (सीपीसी) बोली वाले कैंपेन प्रबंधित कर सकते हैं:
- कैंपेन डाउनलोड करके उसकी सेटिंग अपडेट करें.
- विज्ञापन समूह और उनकी सामग्री अपडेट करें (उदाहरण के लिए, विज्ञापन समूह, विज्ञापन और कीवर्ड जोड़ें या उनमें बदलाव करें)
- कैंपेन, विज्ञापन समूह या कीवर्ड पर कोई दूसरी बोली लगाने की रणनीति लागू करें
आप Google Ads Editor में नीचे दिए गए काम नहीं कर सकते और इसके लिए आपको https://ads.google.com पर अपने Google Ads खाते में साइन इन करना होगा:
- कैंपेन-लेवल की CPC बोली सीमा बताएं
- अपने आप CPC बोली लगाने वाला एक नया कैंपेन बनाएं
अपने आप CPC बोली लगाने वाले किसी कैंपेन को कॉपी और पेस्ट (या एक्सपोर्ट और इंपोर्ट) करना और बोली लगाने की रणनीति को बनाए रखना मुमकिन नहीं है. अगर आप अपने आप CPC बोली लगाने वाले कैंपेन को पेस्ट या इंपोर्ट करते हैं, तो नया कैंपेन शुरुआती बोली लगाने की रणनीति के बजाय मैन्युअल CPC बोली लगाने का इस्तेमाल करेगा.
अपने आप बोली लगाने के बारे में खास जानकारी पाने के लिए, Google Ads के सहायता केंद्र पर जाएं.