स्ट्रक्चर्ड स्निपेट एसेट बनाना और उनमें बदलाव करना

कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप लेवल पर स्ट्रक्चर्ड स्निपेट एसेट जोड़ने और उनमें बदलाव करने के लिए, Google Ads Editor का इस्तेमाल करें.

स्ट्रक्चर्ड स्निपेट बनाना

स्ट्रक्चर्ड स्निपेट को शेयर की गई लाइब्रेरी में मैनेज किया जा सकता है. इन स्निपेट को शेयर की गई लाइब्रेरी में बनाने के बाद ही खातों, कैंपेन, और विज्ञापन ग्रुप में जोड़ा जा सकता है. नया स्ट्रक्चर्ड स्निपेट बनाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. टाइप लिस्ट में, शेयर की गई लाइब्रेरी पर क्लिक करें.
  2. बाएं पैनल में, शेयर की गई स्ट्रक्चर्ड स्निपेट एसेट को चुनें.
  3. डेटा व्यू के ऊपर मौजूद, शेयर की गई स्ट्रक्चर्ड स्निपेट एसेट जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. पक्का करें कि डेटा व्यू में नई एसेट चुनी गई है. साथ ही, एडिट पैनल में एसेट की जानकारी जोड़ें.

किसी खाते, कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप में स्ट्रक्चर्ड स्निपेट जोड़ें

  1. खाता ट्री में वह खाता, कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप चुनें जिसमें आपको एसेट जोड़नी है.
  2. टाइप लिस्ट में, पहले विज्ञापन एसेट और फिर स्ट्रक्चर्ड स्निपेट एसेट चुनें.
  3. डेटा व्यू के ऊपर मौजूद, स्ट्रक्चर्ड स्निपेट एसेट जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. सूची से वह एसेट चुनें जिसे आपको जोड़नी है.
  5. ठीक है पर क्लिक करें.

स्ट्रक्चर्ड स्निपेट में बदलाव करना

स्ट्रक्चर्ड स्निपेट को शेयर की गई लाइब्रेरी में मैनेज किया जाता है. इसका मतलब है कि एसेट में बदलाव करने पर, ऐसे सभी कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप अपडेट हो जाएंगे जिनमें उस एसेट को जोड़ा गया है. स्ट्रक्चर्ड स्निपेट एसेट में बदलाव करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. टाइप लिस्ट में, शेयर की गई लाइब्रेरी पर क्लिक करें.
  2. बाएं पैनल में, शेयर की गई स्ट्रक्चर्ड स्निपेट एसेट को चुनें.
  3. डेटा व्यू में कोई एसेट चुनें.
  4. एडिट पैनल में, एसेट की जानकारी बदलें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12964405801628364536
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false