बड़ा किया गया टेक्स्ट विज्ञापन जोड़ना या उसमें बदलाव करना

अहम जानकारी
  • बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों में 30 जून, 2022 से, बदलाव नहीं किए जा सकेंगे. इसके अलावा, बड़े किए गए नए टेक्स्ट विज्ञापन बनाए भी नहीं जा सकेंगे.
  • हालांकि, बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापन दिखते रहेंगे. साथ ही, आपको उनकी परफ़ॉर्मेंस की रिपोर्ट आगे भी दिखती रहेंगी.
  • आपके पास अब भी अपने बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों को रोकने और फिर से शुरू करने के विकल्प होंगे. साथ ही, ज़रूरत पड़ने पर उन्हें हटाया भी जा सकेगा.
  • हम आपको रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन (सर्च क्वेरी के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन) इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं.
  • बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों से जुड़े इस बदलाव के बारे में ज़्यादा जानें

आप बड़े किए गए उन टेक्स्ट विज्ञापनों को बनाने और उनमें बदलाव करने के लिए Google Ads Editor का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस विज्ञापन फ़ॉर्मैट को मोबाइल डिवाइस पर सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस के लिए डिज़ाइन किया गया है. इससे आप संभावित ग्राहकों तक कभी भी, कहीं भी पहुंच सकते हैं.

हमने हाल ही में बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों में बदलाव किए हैं ताकि आपको अपना संदेश ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए ज़्यादा समय मिले. अब आप ऐसा कर सकते हैं:
  • तीसरी हेडलाइन जोड़ें
  • दूसरा विवरण जोड़ें
  • हर विवरण के लिए अधिकतम 90 वर्णों का इस्तेमाल करें

निर्देश

बड़ा किया गए टेक्स्ट विज्ञापन बनाने और उसमें बदलाव करने के लिए:

  1. टाइप लिस्ट में विज्ञापन चुनें, फिर बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापन चुनें.
  2. बड़ा किया गया टेक्स्ट विज्ञापन जोड़ें पर क्लिक करें और वे विज्ञापन समूह चुनें, जहां आप बड़े किए गए नए टेक्स्ट विज्ञापनों को दिखाना चाहते हैं.
  3. बदलाव पैनल में विज्ञापन टेक्स्ट, पाथ और URL डालें.
  4. मौजूदा बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापन में बदलाव करने के लिए, डेटा दृश्य से वे विज्ञापन चुनें, जिनमें आप बदलाव करना चाहते हैं और बदलाव पैनल में जानकारी अपडेट करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16171488273248212401
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false