ऐप्लिकेशन एसेट बनाना और उनमें बदलाव करना

Google Ads Editor का इस्तेमाल करके, कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप लेवल पर ऐप्लिकेशन एसेट जोड़े जा सकते हैं और उनमें बदलाव किया जा सकता है. ऐप्लिकेशन एसेट, आपके विज्ञापन के नीचे ऐप्लिकेशन का लिंक दिखाकर, आपके मोबाइल या टैबलेट ऐप्लिकेशन को हाइलाइट करती हैं. 

शुरू करने से पहले

ऐप्लिकेशन एसेट सेट अप करने से पहले, पक्का करें कि आपके पास ये सभी चीज़ें हैं:

  • एक ऐसा मोबाइल ऐप्लिकेशन जो Google Play या Apple ऐप स्टोर में उपलब्ध हो
  • आपके मोबाइल ऐप्लिकेशन का पैकेज नाम (Android) या ऐप्लिकेशन आईडी (iOS)
  • ऐप स्टोर में उस पेज का यूआरएल, जिस पर उपयोगकर्ताओं को ऐप्लिकेशन के बारे में ज़्यादा जानकारी मिल सकती है या जिस पर क्लिक करके वे ऐप्लिकेशन इंस्टॉल कर सकते हैं

ऐप्लिकेशन एसेट बनाना​

ऐप्लिकेशन एसेट शेयर की गई लाइब्रेरी में मैनेज किए जा सकते हैं. उन्हें शेयर की गई लाइब्रेरी में बनाने के बाद ही कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप में जोड़ा जा सकता है. नई ऐप्लिकेशन एसेट बनाने के लिए, ये तरीके अपनाएं:

  1. टाइप लिस्ट में, शेयर की गई लाइब्रेरी पर क्लिक करें.
  2. बाएं पैनल में, शेयर किए गए ऐप्लिकेशन एसेट चुनें.
  3. डेटा व्यू के ऊपर मौजूद, शेयर किए गए ऐप्लिकेशन एसेट को जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. पक्का करें कि डेटा व्यू में नया एसेट चुना गया है. साथ ही, एडिट पैनल में एसेट की जानकारी जोड़ें. 

किसी कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप में ऐप्लिकेशन एसेट जोड़ना

  1. खाता ट्री में वह कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप चुनें जिसमें एसेट जोड़ना हो.
  2. टाइप लिस्ट में, पहले विज्ञापन एसेट और फिर ऐप्लिकेशन एसेट चुनें.
  3. डेटा व्यू के ऊपर मौजूद, ऐप्लिकेशन एसेट जोड़ें पर क्लिक करें. इसके बाद, ड्रॉप-डाउन मेन्यू से कैंपेन ऐप्लिकेशन एसेट या विज्ञापन ग्रुप ऐप्लिकेशन एसेट चुनें.
  4. सूची से वह एसेट चुनें जिसे आपको जोड़ना है.
  5. ठीक है पर क्लिक करें.

ऐप्लिकेशन एसेट में बदलाव करना

ऐप्लिकेशन एसेट, शेयर की गई लाइब्रेरी में मैनेज की जाती हैं. इसका मतलब है कि एसेट बदलने पर, वे सभी कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप अपडेट हो जाएंगे जिनमें वह एसेट जोड़ी गई है. ऐप्लिकेशन एसेट में बदलाव करने के लिए, ये तरीके अपनाएं:

  1. टाइप लिस्ट में, शेयर की गई लाइब्रेरी पर क्लिक करें.
  2. बाएं पैनल में, शेयर किए गए ऐप्लिकेशन एसेट चुनें.
  3. डेटा व्यू में कोई एसेट चुनें.
  4. एडिट पैनल में एसेट की जानकारी बदलें.

ध्यान दें

शेयर की गई लाइब्रेरी में, खाता-लेवल पर शेयर किए गए सभी आइटम दिखते हैं. फिर चाहे कुछ ही कैंपेन डाउनलोड किए गए हों. शेयर किए गए ऐप्लिकेशन एसेट ऐसे कैंपेन के लिए असोसिएशन नहीं दिखाते जिन्हें डाउनलोड नहीं किया गया है. शेयर किए गए ऐप्लिकेशन एसेट व्यू से ऐप्लिकेशन एसेट हटाने से पहले, पक्का करें कि वे डाउनलोड नहीं किए गए किसी कैंपेन से संबंधित नहीं हैं.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4190819480171461033
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false