HTML5 इमेज वाले विज्ञापनों को अपलोड करना

एनिमेटेड इमेज और दूसरी सुविधाएं बनाने के लिए, इमेज वाले विज्ञापनों में HTML5 का इस्तेमाल किया जा सकता है. HTML5 का सही तरीके से इस्तेमाल करके, आप विज्ञापनों को ज़्यादा दिलचस्प और इंटरैक्टिव बना सकते हैं. Google Ads Editor में, इमेज वाले विज्ञापन या ऐप्लिकेशन विज्ञापन में HTML5 फ़ाइलें अपलोड करने के लिए इन तरीकों को अपनाएं.

निर्देश

इमेज वाले विज्ञापनों के लिए, HTML5 फ़ाइलें अपलोड करना

  1. खाता ट्री में, वह खाता चुनें जिसमें आप HTML5 एसेट को जोड़ना चाहते हैं.
  2. “मैनेज करें” में, विज्ञापन चुनें, फिर इमेज वाले विज्ञापनों पर क्लिक करें.
  3. डेटा व्यू में, एक या उससे ज़्यादा विज्ञापन चुनें.
  4. बदलाव पैनल में, दाईं ओर मौजूद “इमेज” पैनल खोलने के लिए, "इमेज" के थंबनेल पर क्लिक करें.
  5. HTML5 चुनें.
    1. नई HTML5 एसेट जोड़ने के लिए, नीचे मौजूद +जोड़ें पर क्लिक करें (फ़ाइलें .zip फ़ाइल में कंप्रेस होनी ज़रूरी हैं).
    2. किसी मौजूदा HTML5 एसेट को चुनने के लिए, “इमेज” पैनल में मौजूद सूची में से किसी एक को चुनें.

ध्यान दें

Google Ads Editor में, इमेज वाले विज्ञापनों के लिए, फ़्लैश फ़ाइलों को इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

ऐप्लिकेशन विज्ञापनों के लिए, HTML5 फ़ाइलें अपलोड करना

आप "इंस्टॉलेशन को बढ़ावा देने वाले ऐप्लिकेशन विज्ञापन" के लिए, HTML5 एसेट अपलोड कर सकते हैं.

  1. खाता ट्री में, वह खाता चुनें जिसमें आप HTML5 एसेट को जोड़ना चाहते हैं.
  2. “मैनेज करें” में, विज्ञापन चुनें, फिर इंस्टॉलेशन को बढ़ावा देने वाले ऐप्लिकेशन विज्ञापन पर क्लिक करें.
  3. In the बदलाव पैनल में, “HTML5” में मौजूद HTML5 बॉक्स पर क्लिक करें. 
  4. दाईं ओर एक सिलेक्शन पैनल खुलेगा, जहां आप पहले इस्तेमाल की गई HTML5 फ़ाइलों में से किसी को चुन सकते हैं. इसके अलावा, अपने कंप्यूटर से किसी नई फ़ाइल को जोड़ने के लिए, +जोड़ें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3883001042356026069
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false