कॉलआउट एसेट बनाना और उनमें बदलाव करना

Google Ads Editor का इस्तेमाल करके, कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप लेवल पर कॉलआउट एसेट जोड़ी जा सकती हैं और उनमें बदलाव किया जा सकता है. कॉलआउट विज्ञापन एसेट की मदद से, Search Network में दिखने वाले अपने विज्ञापनों के साथ अतिरिक्त टेक्स्ट शामिल किए जा सकते हैं. इसकी मदद से, कारोबार के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ अपने प्रॉडक्ट और सेवाओं के ब्यौरे डाले जा सकते हैं. कॉलआउट, विज्ञापनों में Google पर खोज नतीजों के ऊपर और नीचे दिखते हैं.

कॉलआउट एसेट बनाना

कॉलआउट एसेट को शेयर की गई लाइब्रेरी में मैनेज किया जा सकता है. उन्हें शेयर की गई लाइब्रेरी में बनाने के बाद ही, कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप में जोड़ा जा सकता है. नई कॉलआउट एसेट बनाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. टाइप लिस्ट में, शेयर की गई लाइब्रेरी पर क्लिक करें.
  2. बाएं पैनल में, शेयर की गई कॉलआउट एसेट चुनें.
  3. डेटा व्यू के ऊपर मौजूद, शेयर की गई कॉलआउट एसेट जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. पक्का करें कि आपने डेटा व्यू में नई एसेट चुन ली हो. इसके बाद, एडिट पैनल में एसेट की जानकारी जोड़ें. 

किसी कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप में कॉलआउट एसेट जोड़ना

  1. खातों की सूची में से वह कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप चुनें जिसमें एसेट को जोड़ना है.
  2. टाइप लिस्ट में, विज्ञापन एसेट चुनें. इसके बाद, कॉलआउट एसेट चुनें.
  3. डेटा व्यू के ऊपर मौजूद, कॉलआउट एसेट जोड़ें पर क्लिक करें. इसके बाद, ड्रॉप-डाउन मेन्यू से कैंपेन की कॉलआउट एसेट या विज्ञापन ग्रुप की कॉलआउट एसेट चुनें.
  4. सूची से वह एसेट चुनें जिसे आपको जोड़ना है.
  5. ठीक है पर क्लिक करें.

कॉलआउट एसेट में बदलाव करना

कॉलआउट एसेट को शेयर की गई लाइब्रेरी में मैनेज किया जाता है. इसका मतलब है कि एसेट में बदलाव करने पर, ऐसे सभी कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप अपडेट हो जाएंगे जिनमें वह एसेट जोड़ी गई है. किसी कॉलआउट एसेट में बदलाव करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. टाइप लिस्ट में, शेयर की गई लाइब्रेरी पर क्लिक करें.
  2. बाएं पैनल में, शेयर की गई कॉलआउट एसेट चुनें.
  3. डेटा व्यू में कोई एसेट चुनें.
  4. एडिट पैनल में, एसेट की जानकारी में बदलाव करें.
     

ध्यान दें

शेयर की गई लाइब्रेरी में, खाता-लेवल पर शेयर किए गए सभी आइटम दिखते हैं. ऐसा तब भी होता है, जब कुछ ही कैंपेन डाउनलोड किए गए हों. शेयर की गई कॉलआउट एसेट, ऐसे कैंपेन से जुड़े आइटम नहीं दिखाती जो डाउनलोड नहीं किए गए हैं. शेयर की गई कॉलआउट एसेट व्यू से, कॉलआउट एसेट हटाने से पहले, पक्का करें कि वे किसी ऐसे कैंपेन से जुड़े न हों जिसे डाउनलोड नहीं किया गया हो.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13492741065668268185
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false