TrueView वीडियो कैंपेन बनाना और उनमें बदलाव करना

Google Ads Editor की मदद से, आप TrueView वीडियो कैंपेन बनाकर उन्हें मैनेज कर सकते हैं. साथ ही, अपने वीडियो कैंपेन की सेटिंग में बदलाव भी कर सकते हैं. YouTube और इंटरनेट पर आपके ग्राहकों की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए, TrueView वीडियो विज्ञापन इंटरैक्टिव तरीके हैं. ध्यान रखें कि कॉल-टू-ऐक्शन (CTA) और हेडलाइन टेक्स्ट के साथ-साथ TrueView for Action फ़ॉर्मैट वाले कैंपेन काम करते हैं, लेकिन शॉपिंग कैंपेन के लिए TrueView काम नहीं करते.

वीडियो कैंपेन बनाना

  1. खातों की सूची में से वह खाता चुनें, जहां आप वीडियो कैंपेन दिखाना चाहते हैं.
  2. प्रकार सूची में, कैंपेन चुनें.
  3. डेटा व्यू के ऊपर कैंपेन जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. डेटा व्यू में नया कैंपेन चुनें.
  5. "कैंपेन का प्रकार" ड्रॉप-डाउन मेन्यू से,वीडियो, वीडियो - कार्रवाइयां करें, वीडियो - बंपर विज्ञापन या वीडियो - आउट-स्ट्रीम चुनें.

वीडियो कैंपेन में बदलाव करना

  1. खाता ट्री में उस कैंपेन वाले खाते को चुनें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  2. प्रकार सूची में, कैंपेन चुनें.
  3. वह कैंपेन चुनें, जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.

इसके बाद, आप अपनी सेटिंग बदल सकते हैं, जैसे कि सामग्री में शामिल नहीं की जाने वाली चीज़ें जोड़ना जो, आपको यह बताने देता है कि आप अपने विज्ञापन कहां नहीं दिखाना चाहते.

  1. सामग्री में शामिल नहीं की जाने वाली चीज़ें जोड़ने के लिए, “सामग्री में शामिल नहीं की जाने वाली चीज़ें” सेक्शन में 'बदलाव करें' पर क्लिक करें.
  2. साइट, सामग्री या विज्ञापन प्लेसमेंट की वे श्रेणियां चुनें, जहां आप अपने विज्ञापन नहीं दिखाना चाहते.
  3. ठीक पर क्लिक करें.

आप वीडियो सेटिंग पर क्लिक करके और YouTube खोज, YouTube वीडियो या वीडियो पार्टनर शामिल करें चुनकर अपनी नेटवर्क सेटिंग बदल सकते हैं. साथ ही, आप “बोली लगाने की रणनीति” सेक्शन के ड्रॉप-डाउन मेन्यू का इस्तेमाल करके, अपनी बोली लगाने की रणनीति को “मैन्युअल सीपीवी” में बदल सकते हैं.

वीडियो विज्ञापनों की मदद से, आप रोज़ का बजट या कैंपेन का कुल बजट सेट कर सकते हैं. ध्यान रखें कि कैंपेन बनने के बाद, आप बजट का प्रकार नहीं बदल सकते.

Google Ads आपके अभियान के प्रदर्शन को अनुकूलित करने के लिए, अधिक और कम ट्रैफ़िक के दिनों को ध्यान में रखते हुए आपके अभियान की अवधि के दौरान आपके कुल बजट को समान रूप से खर्च करने की कोशिश करेगा. उदाहरण के लिए, मान लें कि आपके वीडियो कैंपेन को सोमवार और मंगलवार को कम व्यू मिलते हैं और शनिवार और रविवार को ज़्यादा व्यू मिलते हैं. Google Ads परफ़ॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए आपके सभी बजट लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए उन दिनों ज़्यादा रकम खर्च करेगा, जब आपके वीडियो को ज़्यादा व्यू मिलने की संभावना होगी.

कैंपेन की कुल बजट सुविधा का इस्तेमाल करने पर, आपको सिर्फ़ उसी रकम का बिल भेजा जाएगा जो आपने कैंपेन के लिए डाली है, भले ही Google Ads आपके बजट से ज़्यादा रकम के व्यू या इंप्रेशन दिखाए.

विज्ञापन समूह बनाना या उनमें बदलाव करना

  1. खाता ट्री में उस कैंपेन वाले खाते को चुनें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  2. प्रकार सूची में विज्ञापन समूह चुनें.
  3. एक नया विज्ञापन समूह बनाने के लिए विज्ञापन समूह जोड़ें पर क्लिक करें या बदलाव करने के लिए कोई मौजूदा विज्ञापन समूह चुनें.

इसके बाद, आप सबसे लोकप्रिय सामग्री के लिए बोली घटाने या बढ़ाने के साथ-साथ अलग-अलग फ़ील्ड में बदलाव कर सकते हैं. इसकी मदद से, आप ऐसी सामग्री के लिए बोली घटा या बढ़ा सकते हैं जिसकी मांग हमारे सिस्टम में बहुत ज़्यादा है, जिसे हर दिन ज़्यादा इंप्रेशन मिलते हों, जिसे ज़्यादा ट्रैफ़िक मिलता हो, और जिसमें ज़्यादा दर्शक दिलचस्पी लेते हों.

अगर आप नया विज्ञापन समूह बना रहे हैं, तो आप इनमें से कोई एक प्रकार चुन सकते हैं: इन-स्ट्रीम और वीडियो डिस्कवरी.

वीडियो विज्ञापन बनाना और उनमें बदलाव करना

  1. खाता ट्री में उस कैंपेन वाले खाते को चुनें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  2. प्रकार की सूची में, विज्ञापन चुनें.
    • अगर आपके विज्ञापन समूह के फ़ॉर्मैट की सेटिंग “इन-स्ट्रीम” है, तो TrueView इन-स्ट्रीम वीडियो विज्ञापन चुनें.
    • अगर आपके विज्ञापन समूह के फ़ॉर्मैट की सेटिंग “इन-स्ट्रीम” है और वह “वीडियो - कार्रवाइयां करें” कैंपेन में है, तो TrueView इन-स्ट्रीम वीडियो विज्ञापन चुनें. विज्ञापन बनाते समय, कॉल-टू-ऐक्शन (ज़रूरी है) और हेडलाइन (ज़रूरी नहीं है) डालना न भूलें.
    • अगर आपके विज्ञापन समूह के फ़ॉर्मैट की सेटिंग “वीडियो डिस्कवरी” है, तो TrueView वीडियो डिस्कवरी विज्ञापन चुनें.
    • अगर आपके विज्ञापन समूह के फ़ॉर्मैट की सेटिंग “बंपर” है, तो बंपर वीडियो विज्ञापन चुनें.
    • अगर आपके विज्ञापन समूह के फ़ॉर्मैट की सेटिंग “आउटस्ट्रीम” है, तो आउटस्ट्रीम ऐड चुनें.
  3. बदलाव पैनल में, आप वीडियो आईडी, फ़ाइनल यूआरएल, और स्थिति फ़ील्ड में बदलाव कर सकते हैं. "सहयोगी बैनर" सेक्शन में दिए गए इमेज चुनें विकल्प पर क्लिक करके, आप अपने विज्ञापन में इमेज भी अपलोड कर सकते हैं.

ध्यान रखें:


आपके विज्ञापन फ़ॉर्मैट का, विज्ञापन समूह के प्रकार से मेल खाना ज़रूरी है. उदाहरण के लिए, अगर आपके पास इन-स्ट्रीम विज्ञापन समूह है, तो आप उस विज्ञापन समूह में सिर्फ़ इन-स्ट्रीम विज्ञापन ही रख सकते हैं.

Google Ads Editor और Google Ads के बीच के अहम फ़र्क़

Google Ads Editor और Google Ads में TrueView कैंपेन बनाने और उनमें बदलाव करने के तरीके के बीच कुछ अहम फ़र्क़ हैं. इन फ़र्क़ों का ध्यान रखें:

  • शॉपिंग कैंपेन के लिए TrueView: आप इस समय इन कैंपेन को, Google Ads Editor में बना या डाउनलोड नहीं कर सकते.
  • टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना): Google Ads में, सभी जनसांख्यिकी (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह), देश, और इलाके डिफ़ॉल्ट तौर पर टारगेट किए हुए होते हैं. जबकि, Google Ads Editor में ये डिफ़ॉल्ट टारगेट सेट नहीं होते. इसके बजाय, Google Ads Editor उस जगह को टारगेट करता है जो आपके डिफ़ॉल्ट कैंपेन सेटिंग में चुनी हुई होती है. ज़्यादा जगहों को टारगेट करने के लिए उन्हें "कीवर्ड और टारगेटिंग" के "जगहें" सेक्शन में जोड़ें.

ध्यान दें:

हर TrueView कैंपेन के लिए, उम्र या लिंग जैसे जनसांख्यिकी टारगेटिंग (उम्र, शिक्षा वगैरह के हिसाब से टारगेट करना) सेट करना ज़रूरी है, भले ही आप सभी जनसांख्यिकी को टारगेट करें. Google Ads Editor, किसी भी जनसांख्यिकी टारगेटिंग की सेटिंग को पहले से लोड नहीं करता.

  • बाहर रखी गई सामग्री: बाहर रखी गई डिफ़ॉल्ट सामग्री (“वयस्क दर्शक” और “जिस सामग्री की रेटिंग अब तक नहीं हुई है”) को दिखाने के लिए, Google Ads Editor के कैंपेन का डिफ़ॉल्ट प्रकार, वीडियो पर सेट होना चाहिए. अगर कैंपेन का कोई दूसरा प्रकार, डिफ़ॉल्ट तौर पर सेट है और आप वीडियो कैंपेन बनाना चाहते हैं, तो 'सामग्री से बाहर' सेटिंग, Google Ads की तरह डिफ़ॉल्ट तौर पर सेट नहीं होंगी.
  • हटाए गए ट्रैकिंग पिक्सल: जब आप Google Ads Editor के TrueView वीडियो विज्ञापन में बदलाव करेंगे, तो किसी भी पिक्सल-ट्रैकिंग यूआरएल (इसे बीकन भी कहा जाता है) को नहीं हटाया जाएगा. हालांकि, अगर आप CSV या एक्सएमएल फ़ाइल एक्सपोर्ट या इंपोर्ट करेंगे, तो किसी भी पिक्सल-ट्रैकिंग यूआरएल को हटा दिया जाएगा.
  • कॉल-टू-ऐक्शन ओवरले: Google Ads Editor में वीडियो के लिए कॉल-टू-ऐक्शन ओवरले नहीं बनाए जा सकते. हालांकि, कॉल-टू-ऐक्शन (सीटीए) वाले वीडियो विज्ञापन, जैसे TrueView for Action फ़ॉर्मैट वाले कैंपेन इसमें काम करते हैं.
  • प्लेसमेंट और वीडियो आईडी की पुष्टि: Google Ads में, गैर-मौजूद प्लेसमेंट यूआरएल या वीडियो आईडी को अस्वीकार कर दिया जाता है, लेकिन Google Ads Editor उन्हें स्वीकर कर सकता है.
  • YouTube खाता जोड़ना: आप Google Ads Editor से, YouTube खाता नहीं जोड़ सकते.

संबंधित लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11383859153087930646
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false