Google Ads Editor, कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप लेवल पर कॉल एसेट जोड़ सकता है और उनमें बदलाव कर सकता है. इससे, एक साथ कई कॉल एसेट को जोड़ने या अपडेट करने में मदद मिलती है.
कॉल एसेट बनाना
कॉल एसेट, साइटलिंक की तरह ही शेयर की गई लाइब्रेरी में मैनेज किए जाते हैं. उन्हें शेयर की गई लाइब्रेरी में बनाने के बाद ही कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप में जोड़ा जा सकता है. नई कॉल एसेट बनाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
- टाइप लिस्ट में, शेयर की गई लाइब्रेरी के हेडर पर क्लिक करें.
- बाएं पैनल में, शेयर की गईं कॉल एसेट चुनें.
- डेटा शेयर व्यू के ऊपर मौजूद, शेयर की गई कॉल एसेट जोड़ें पर क्लिक करें.
- पक्का करें कि डेटा व्यू में नई एसेट चुनी गई है. साथ ही, एडिट पैनल में एसेट की जानकारी जोड़ें. फ़ोन नंबर वाले देश का नाम और फ़ोन नंबर जोड़ना न भूलें. ऐसा करने पर, एसेट काम नहीं करेगी.
किसी कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप में कॉल एसेट जोड़ना
- खाता ट्री में वह कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप चुनें जिसमें एसेट जोड़ना हो.
- टाइप लिस्ट में, विज्ञापन एसेट > कॉल एसेट चुनें.
- डेटा व्यू के ऊपर मौजूद, कॉल एसेट जोड़ें पर क्लिक करें. इसके बाद, ड्रॉप-डाउन मेन्यू से कैंपेन कॉल एसेट या विज्ञापन ग्रुप कॉल एसेट चुनें.
- सूची से वह एसेट चुनें जिसे आपको जोड़ना है.
- ठीक है पर क्लिक करें.
कॉल एसेट में बदलाव करना
कॉल एसेट को शेयर की गई लाइब्रेरी में मैनेज किया जाता है. इसका मतलब है कि एसेट में बदलाव करने पर, ऐसे सभी कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप अपडेट हो जाएंगे जिनमें वह एसेट जोड़ी गई है. कॉल एसेट में बदलाव करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
- टाइप लिस्ट में, शेयर की गई लाइब्रेरी के हेडर पर क्लिक करें.
- बाएं पैनल में, शेयर की गईं कॉल एसेट चुनें.
- डेटा व्यू में कोई एसेट चुनें.
- एडिट पैनल में एसेट की जानकारी बदलें.
ध्यान दें
शेयर की गई लाइब्रेरी में, खाता-लेवल पर शेयर किए गए सभी आइटम दिखते हैं. फिर चाहे कुछ ही कैंपेन डाउनलोड किए गए हों. शेयर की गई कॉल एसेट, ऐसे कैंपेन के लिए जुड़ाव नहीं दिखाती जो डाउनलोड नहीं किए गए हों. शेयर की गईं कॉल एसेट व्यू से कॉल एसेट हटाने से पहले, पक्का करें कि उनका किसी डाउनलोड नहीं किए गए कैंपेन से कोई संबंधित नहीं है.