Google Ads Editor, Google Ads कैंपेन को मैनेज करने वाला एक मुफ़्त ऐप्लिकेशन है. इसे इंस्टॉल करना बहुत ही आसान है. अगर आप शुरू करना चाहते हैं, तो अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए Google Ads Editor डाउनलोड करें. सिस्टम की ज़रूरी शर्तों को देखें
इंस्टॉलेशन पूरा होने के बाद, अगले कदम के तौर पर Google Ads खाता डाउनलोड करें. हो सकता है कि आप Google Ads Editor का इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में खास जानकारी भी पढ़ना चाहें.
ध्यान दें:
Windows 1.3 और उसके बाद के वर्शन के लिए, 64-बिट वाला ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) होना चाहिए. Google Ads Editor का नया वर्शन, Windows के 32-बिट वाले ओएस के साथ नहीं काम करता है.