Editor में इमेज ऐसेट इंपोर्ट और एक्सपोर्ट करने का तरीका

Google Ads Editor की मदद से, एक साथ कई बदलाव आसानी से किए जा सकते हैं. Editor में ऐसी सुविधाएं हैं जिनकी मदद से, इमेज ऐसेट को लोकल मशीन से इंपोर्ट और एक्सपोर्ट किया जा सकता है. अगर आपको इस बारे में ज़्यादा जानना है कि Editor की मदद से क्या-क्या किया जा सकता है, तो Google Ads Editor सहायता केंद्र पर जाएं.

निर्देश

Editor मेंइमेज ऐसेट इंपोर्ट करें

Google Ads में किसी फ़ोल्डर से इमेज ऐसेट इंपोर्ट करने का तरीका बताने वाला ऐनिमेशन.
  1. Google Ads Editor में, “खाता” पर जाएं.
  2. “खाता” में, “इंपोर्ट करें” पर जाएं और फ़ाइलों से इमेज ऐसेट इंपोर्ट करें पर क्लिक करें.
  3. “इमेज ऐसेट को फ़ोल्डर में इंपोर्ट करें” पॉप-अप दिखेगा.
  4. इंपोर्ट करने के लिए लोकल इमेज चुनने के लिए, फ़ोल्डर चुनें पर क्लिक करें.
    • ध्यान दें: अगर आपकी इमेज ऐसेट में मान्य नाम नहीं हैं, तो Editor उन्हें अपने-आप जनरेट होने वाले नामों के साथ इंपोर्ट करेगा. एक ही नाम वाली इमेज ऐसेट को Editor, सफ़िक्स के साथ इंपोर्ट करेगा.
  5. जहां इमेज मौजूद हैं, फ़ोल्डर चुनने के बाद खोलें पर क्लिक करें.
  6. इंपोर्ट करें पर क्लिक करें.
  7. डिफ़ॉल्ट रूप से, आपकी फ़ाइलें चुने गए पाथ से रूट फ़ोल्डर में इंपोर्ट हो जाएंगी: “शेयर की गई लाइब्रेरी” > “एसेट लाइब्रेरी”.
  8. ऐसेट इंपोर्ट करते समय, चुने गए फ़ोल्डर से सभी फ़ाइलें अपने-आप इंपोर्ट हो जाएंगी. अगर फ़ाइल सिस्टम में किसी फ़ाइल को कॉपी किया जाता है, तो Editor उसे अपने-आप नई ऐसेट के तौर पर इंपोर्ट कर लेगा.
    • ध्यान दें: अगर फ़ाइल का नाम बदला जाता है, तो Editor आपके सिस्टम की ऐसेट का नाम भी बदल देगा. Editor से फ़ाइलें मिटाने पर, ऐसेट फ़ोल्डर से भी फ़ाइलें मिट जाएंगी.

इमेज ऐसेट को Editor में एक्सपोर्ट करना

Google Ads की मदद से फ़ाइलों में इमेज ऐसेट एक्सपोर्ट करने का तरीका बताने वाला ऐनिमेशन.
  1. Google Ads Editor में, “खाता” पर जाएं.
  2. “खाता” में, “एक्सपोर्ट करें” पर जाएं और इमेज ऐसेट को फ़ाइलों में एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करें.
  3. आपको “इमेज ऐसेट को फ़ोल्डर में एक्सपोर्ट करें” पॉप-अप दिखेगा.
  4. फ़ोल्डर चुनें पर क्लिक करके, वह लोकल फ़ोल्डर चुनें जहां इमेज एक्सपोर्ट करनी है.
    • ध्यान दें: बिना मान्य नाम वाली इमेज ऐसेट को Editor, अपने-आप जनरेट होने वाले नामों के साथ एक्सपोर्ट करेगा. एक ही नाम वाली इमेज एसेट को Editor, सफ़िक्स के साथ एक्सपोर्ट करेगा.
  5. इमेज को एक्सपोर्ट करने के लिए फ़ोल्डर को चुनने के बाद, खोलें पर क्लिक करें.
  6. एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करें.
  7. आपकी फ़ाइलें, खाता फ़ोल्डर से चुने गए पाथ में एक्सपोर्ट की जाएंगी.
    • ध्यान दें: हमारा सुझाव है कि एक्सपोर्ट फ़ोल्डर का नाम, इस नाम वाले फ़ॉर्मैट में रखें: “AccountName_CustomerId”.
  8. ऐसेट एक्सपोर्ट करने पर, चुने गए पाथ से सभी फ़ाइलें अपने-आप एक्सपोर्ट हो जाएंगी. अगर फ़ाइल सिस्टम में किसी फ़ाइल को कॉपी किया जाता है, तो Editor उसे अपने-आप नई ऐसेट के तौर पर एक्सपोर्ट कर लेगा.
    • ध्यान दें: अगर फ़ाइल का नाम बदला जाता है, तो Editor आपके सिस्टम की ऐसेट का नाम भी बदल देगा. Editor से फ़ाइलें मिटाने पर, ऐसेट फ़ोल्डर से भी फ़ाइलें मिट जाएंगी.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7503987991088382657
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false