Google Display Network पर स्मार्ट कैंपेन के बारे में जानकारी

Google Ads स्मार्ट कैम्पेंस | इमेज शामिल करना

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


स्मार्ट कैंपेन की मदद से, आपके विज्ञापन Google Search, Maps, YouTube, Gmail, और Google पार्टनर वेबसाइटों पर दिखते हैं.

  • Google Search पर विज्ञापन दिखाकर, उन लोगों तक पहुंचा जा सकता है जो उसी तरह के प्रॉडक्ट या सेवाएं खोज रहे हों जिन्हें आपका कारोबार भी मुहैया कराता है.
  • YouTube, Gmail, और Google पार्टनर वेबसाइटों पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों में इमेज इस्तेमाल की जा सकती हैं. इससे, खरीदारी के शुरुआती दौर में ही किसी व्यक्ति का ध्यान खींचा जा सकता है.
  • कुछ मामलों में, Google के एआई की मदद से, आपके स्मार्ट कैंपेन और लिंक किए गए Business Profile में मौजूद जानकारी के आधार पर छोटे वीडियो विज्ञापन जनरेट किए जा सकते हैं. इन वीडियो विज्ञापनों की वजह से, Google Display Network पर मौजूद वीडियो उपयोगकर्ताओं तक आपकी पहुंच बढ़ सकती है.

Google पार्टनर वेबसाइटों पर विज्ञापन दिखाने के फ़ायदे

Google पार्टनर वेबसाइटों पर विज्ञापन दिखाने का फ़ायदा यह है कि आपके प्रॉडक्ट या सेवाओं को खोजे जाने से पहले ही लोगों को इन प्रॉडक्ट या सेवाओं के विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. इस तरह, आपकी विज्ञापन रणनीति के सफल होने की संभावना बढ़ जाती है. उदाहरण के लिए, Google पार्टनर वेबसाइटों पर विज्ञापन दिखाने का फ़ायदा यह है कि लोगों को विज्ञापन तब दिखाए जा सकते हैं, जब वे अपनी पसंदीदा वेबसाइटें ब्राउज़ कर रहे हों. साथ ही, जब वे अपने दोस्तों को वीडियो दिखा रहे हों या फिर मोबाइल डिवाइसों और ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर रहे हों, तब भी विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं.

इस तरह के विज्ञापन, ब्रैंड जागरूकता बढ़ाने के लिए अच्छे होते हैं. इससे लोगों को आपके और आपसे जुड़े काम के बारे में पता चलता है. अपने कारोबार के बारे में लोगों को ज़्यादा जानकारी देने से, लोगों की दिलचस्पी आपके कारोबार में बढ़ेगी और आने वाले समय में लोगों के इससे जुड़ने की संभावना ज़्यादा होगी.

विज्ञापनों में इमेज और लोगो जोड़ना

आपके सोशल मीडिया खातों, Business Profile, मोबाइल डिवाइस या कंप्यूटर पर मौजूद इमेज और लोगो का इस्तेमाल किया जा सकता है.

अगर कोई इमेज नहीं दी गई है, तो Google का एआई, आपके Business Profile या ऐसी स्टॉक इमेज का इस्तेमाल कर सकता है जो आपके विज्ञापन के हिसाब से सही हो.

ध्यान दें: सिर्फ़ वे इमेज इस्तेमाल करें जिन्हें इस्तेमाल करने का अधिकार आपके पास हो.
  1. उस कैंपेन पर जाएं जिसमें आपको बदलाव करने हैं.
  2. “विज्ञापन टेक्स्ट, इमेज, और लैंडिंग पेज” कार्ड पर, बदलाव करें पर क्लिक करें.
  3. इमेज टैब पर क्लिक करें.
  4. ज़्यादा से ज़्यादा तीन रेक्टैंगल इमेज, तीन स्क्वेयर इमेज, और तीन लोगो जोड़ने का विकल्प होता है. इमेज चुनने के लिए हर सेक्शन में + नई इमेज पर क्लिक करें.
  5. अपनी वेबसाइट या सोशल मीडिया खातों से इमेज अपलोड करें या इमेज जोड़ें.
    • सोशल मीडिया: अपने सोशल मीडिया खातों से इमेज इंपोर्ट करने के लिए, नीचे की ओर स्क्रोल करके "सोशल मीडिया खाते" सेक्शन पर जाएं. इमेज पाएं पर क्लिक करें.
    • इमेज अपलोड करें: इमेज इंपोर्ट करने के लिए, अपलोड करें टैब पर क्लिक करें. अपनी पसंद की इमेज चुनें.
    • वेबसाइट: आपकी वेबसाइट से ली गई इमेज अपने-आप "वेब" टैब में भरने लगेंगी.
  6. इमेज को ज़रूरत के मुताबिक काटें, फिर हो गया पर क्लिक करें.
  7. हर कैटगरी में इमेज चुनने के बाद, हो गया पर क्लिक करें. हर कैटगरी में ज़्यादा से ज़्यादा तीन इमेज जोड़ी जा सकती हैं.

Google, आपके स्मार्ट कैंपेन वाले विज्ञापन Google Display Network पर जोड़ देगा. इसके लिए, आपकी अपलोड की गई इमेज या स्टॉक इमेज, आपके Business Profile खाते से ली गई इमेज या टेक्स्ट विज्ञापनों में से जो भी उपलब्ध हो उनका इस्तेमाल किया जाएगा.

ध्यान दें: Google Ads ऐप्लिकेशन में, इमेज अपलोड करने और उसमें बदलाव करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है.

इमेज से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

इमेज वाले विज्ञापन सही से दिखें, इसके लिए इमेज अपलोड करने की इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करें:

  • फ़ाइल का कम से कम साइज़: 600 x 314 पिक्सल
  • सुझाया गया साइज़: 1200 x 628 पिक्सल
  • फ़ाइल का ज़्यादा से ज़्यादा साइज़: 4.2 एमबी

आपके विज्ञापनों में शामिल सभी इमेज या लोगो को, इमेज वाले विज्ञापन की नीति से जुड़ी ज़रूरी शर्तों का पालन करना होगा.

Display Network से ऑप्ट आउट करना

Display Network पर, अपना स्मार्ट कैंपेन चलाने से ऑप्ट आउट करने के लिए, यह ऑप्ट-आउट फ़ॉर्म भरें. आम तौर पर, हफ़्ते में एक बार अनुरोधों पर कार्रवाई की जाती है.

इसी विषय से जुड़ा लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16594156717026969807
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false