खर्च और पैसे चुकाने की जानकारी

Google Ads स्मार्ट कैम्पेंस | मुझे कैसे और कब बिल भेजा जाता है?

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


  • स्मार्ट कैंपेन का इस्तेमाल करने पर, आप सिर्फ़ उन क्लिक और कॉल के लिए पैसे चुकाते हैं जो आपके विज्ञापन को असल में मिले हैं.
  • आपकी लागतें हर दिन अलग हो सकती हैं, लेकिन आपसे आपके महीने के सबसे ज़्यादा बजट से ज़्यादा शुल्क नहीं लिया जाएगा.
  • जब आप भुगतान करते हैं, तो आपकी भुगतान सेटिंग दिखाई देती है और भुगतान के तरीके दिखाते हैं कि आप किससे भुगतान करते हैं.

स्मार्ट कैंपेन इस्तेमाल करने पर कितना खर्च आता है

आपको सिर्फ़ स्मार्ट कैंपेन से मिलने वाले क्लिक या कॉल के लिए पैसे चुकाने होंगे. आप एक महीने में तय बजट से ज़्यादा पैसे खर्च नहीं कर सकते. स्मार्ट कैंपेन में बजट का इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें

कीमतें डाइनैमिक होती हैं. इसका मतलब है कि वे समय-समय पर बदलती रहेंगी. हर क्लिक का खर्च कई चीज़ों पर निर्भर करता है. इनमें ये शामिल हैं:

  • आपके क्षेत्र में कितने प्रतिस्पर्धी विज्ञापनदाता खर्च कर रहे हैं
  • किसी व्यक्ति की Google खोज से आपका विज्ञापन कितना प्रासंगिक है
  • किसी व्यक्ति की खोज के परिणाम का बिक्री में शामिल होने की कितनी संभावना है

कोई एक्टिवेशन शुल्क नहीं

'स्मार्ट कैंपेन' के लिए कोई एक्टिवेशन शुल्क नहीं है. मैन्युअल भुगतान करते समय कम से कम लेन-देन राशि ली जा सकती है.

पेमेंट सेटिंग और पेमेंट के तरीके

  • पेमेंट का तरीका: स्मार्ट कैंपेन की मदद से, आप दो तरह से पेमेंट कर सकते हैं. एक है मैन्युअल पेमेंट, जिसकी मदद से आप विज्ञापन दिखने से पहले पैसे चुका सकते हैं और दूसरा है पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा, जिसमें विज्ञापन दिखने के बाद आपसे अपने-आप शुल्क ले लिया जाता है. इन्हें पेमेंट सेटिंग कहा जाता है. बिलिंग विकल्पों के बारे में ज़्यादा जानें
  • आप किस तरीके से पेमेंट करते हैं: इसका मतलब है कि आप अपने बिल चुकाने के लिए किस तरीके का इस्तेमाल करते हैं, जैसे कि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके पेमेंट करना. इसे पेमेंट का तरीका भी कहा जाता है. पैसे चुकाने के कुछ तरीके सिर्फ़ कुछ देशों में ही उपलब्ध हैं. इस वजह से, कारोबार की जगह के आधार पर, आपको पैसे चुकाने के अलग-अलग विकल्प दिख सकते हैं.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13570076767892712359
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false