इमेज एसेट के बारे में जानकारी

इमेज एसेट का इस्तेमाल करके, विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां मौजूदा टेक्स्ट विज्ञापनों को बेहतर बनाने के लिए उनमें अच्छी क्वालिटी वाले और काम के विज़ुअल जोड़ सकती हैं. बेहतरीन विज़ुअल के साथ आपका मैसेज ज़्यादा असरदार तरीके से लोगों तक पहुंचता है और विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस भी बेहतर होती है.

फ़ायदे

इमेज एसेट इन कामों में आपकी मदद करती हैं:

  • परफ़ॉर्मेंस में अच्छी-खासी बढ़ोतरी. Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों में इमेज ऐसेट होने पर, क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) में औसतन 6% की बढ़ोतरी हो सकती है. (सोर्स: Google का इंटरनल डेटा, ग्लोबल, 2 अप्रैल, 2023 से 29 अप्रैल, 2023).
  • उस जानकारी को विज़ुअल के रूप में दिखाएं जिसे सिर्फ़ टेक्स्ट के ज़रिए समझाना मुश्किल होता है.
  • Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों को नए प्लैटफ़ॉर्म पर दिखाएं, इमेज एसेट वाले विज्ञापनों को सर्च पार्टनर नेटवर्क और AdSense for Search के ज़रिए YouTube Search पर दिखाया जा सकता है. इस तरह ज़्यादा लोगों तक पहुंचा जा सकता है.

यह सुविधा कैसे काम करती है

जब आपकी इमेज एसेट, Google के खोज नतीजों वाले पेज पर दिखती है, तो आपके संभावित ग्राहक इन्हें देखते हैं:

  • हेडलाइन
  • प्रॉडक्ट या सेवा की जानकारी
  • यूआरएल
  • प्रॉडक्ट या सेवा की इमेज

ज़रूरी शर्तें

इमेज एसेट का इस्तेमाल करने के लिए, आपको इन शर्तों को पूरा करना होगा:

  • खाता 60 दिन से ज़्यादा पुराना हो.
  • आपके खाते ने हमारी नीतियों का हमेशा अच्छी तरह पालन किया हो.
  • खाते में चालू कैंपेन हों.
  • खाते में चालू टेक्स्ट विज्ञापन हों. साथ ही, खाता से कम से कम पिछले 28 दिनों से सर्च कैंपेन पर खर्च किया जा रहा हो.
  • खाते से, मंज़ूरी वाले वर्टिकल या सब-वर्टिकल के विज्ञापन दिखाए जाते हों. इमेज एसेट का इस्तेमाल सेक्शुअल कॉन्टेंट वाले और जुए जैसे संवेदनशील वर्टिकल या सब-वर्टिकल के विज्ञापन दिखाने के लिए नहीं किया जा सकता.
ध्यान दें: ‘हेडलाइन 1’, ‘हेडलाइन 2’ या ‘जानकारी 1’ में दर्ज हेडलाइन या जानकारी हमेशा दिखेगी.

दिशा-निर्देश

अपने प्रॉडक्ट और सेवाओं के बारे में अच्छी तरह से बताने के लिए, अपने कीवर्ड से मैच करने वाली ज़्यादा से ज़्यादा 20 इमेज अपलोड की जा सकती हैं. ये इमेज अच्छी क्वालिटी और अलग-अलग तरह की होनी चाहिए. इमेज ऐसेट, क्रिएटिव के लिए बनाए गए दिशा-निर्देशों के मुताबिक होनी चाहिए. इसमें किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी. इमेज ऐसेट बनाने से पहले, नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों को देखना न भूलें, ताकि आपकी इमेज ऐसेट को जल्दी मंज़ूरी मिल सके. यह भी ज़रूरी है कि सभी इमेज, इमेज ऐसेट के फ़ॉर्मैट की ज़रूरी शर्तों को पूरा करती हों.

विज्ञापन दिखाए जाने से पहले इमेज की क्वालिटी की जांच की जाती है. साथ ही, यह भी पक्का किया जाता है कि वे नीति के मुताबिक हों. यहां विज्ञापन की समीक्षा की प्रोसेस के बारे में ज़्यादा जानकारी दी गई है.

सलाह: विज्ञापन में इमेज ऐसेट होने पर, हो सकता है कि ‘जानकारी 2’ सेक्शन में दर्ज कुछ टेक्स्ट कट जाए और पूरा न दिखे. अगर आपको अपने हर विज्ञापन में कानूनी तौर पर कोई टेक्स्ट दिखाना ज़रूरी है, तो उसे, 'हेडलाइन 1', 'हेडलाइन 2', और 'जानकारी 1 में से किसी पर पिन करना होगा.

इमेज की जानकारी

आसपेक्ट रेशियो:

आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) ज़रूरी है
स्क्वेयर (1x1) हां
लैंडस्केप (1.91x1) ज़रूरी नहीं, लेकिन सुझाया गया

इमेज रिज़ॉल्यूशन:

आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) कम से कम पिक्सल सुझाए गए पिक्सल
स्क्वेयर (1x1) 300x300 1200x1200
लैंडस्केप (1.91x1) 600x314 1200x628

फ़ाइल फ़ॉर्मैट: PNG, JPG

फ़ाइल का ज़्यादा से ज़्यादा साइज़: 5,120 केबी

इमेज के लिए सुझाया गया सेफ़ एरिया: अपने मुख्य कॉन्टेंट को इमेज के बीच वाले 80% हिस्से में रखें.

इमेज फ़ॉर्मैट के कॉम्बिनेशन

डेस्कटॉप और मोबाइल पर इमेज ऐसेट, इन फ़ॉर्मैट और कॉम्बिनेशन में दिख सकती हैं.

मोबाइल
  • साथ-साथ तीन स्क्वेयर इमेज
  • एक स्क्वेयर इमेज
डेस्कटॉप
  • एक स्क्वेयर इमेज
  • एक लैंडस्केप इमेज
  • साथ-साथ 5 स्क्वेयर इमेज
  • साथ-साथ, दो लैंडस्केप इमेज और एक स्क्वेयर इमेज
  • साथ-साथ, एक लैंडस्केप इमेज और तीन स्क्वेयर इमेज
ध्यान दें: आपके पास यह कंट्रोल करने का विकल्प नहीं है कि किस तरह का विज्ञापन फ़ॉर्मैट दिखेगा, क्योंकि यह नीलामी के आधार पर तय होता है. यह पक्का करें कि आपने ज़रूरत के मुताबिक इमेज ऐसेट अपलोड की हों और आपने डाइनैमिक इमेज ऐसेट के लिए ऑप्ट इन किया हो. आपको विज्ञापन ग्रुप या कैंपेन लेवल पर, चार यूनीक इमेज अपलोड करने का सुझाव दिया जाता है. इनमें, कम से कम एक स्क्वेयर (1x1) और एक लैंडस्केप (1.91x1) इमेज होनी चाहिए, ताकि आपके विज्ञापन ज़्यादा से ज़्यादा दिखाए जा सकें.

ध्यान दें: इमेज ऐसेट बनाने का मतलब है कि आपकी तरफ़ से यह पुष्टि की जाती है कि आपके पास इमेज को इस्तेमाल करने के सभी कानूनी अधिकार हैं. साथ ही, आपके पास विज्ञापन या दूसरी व्यावसायिक गतिविधियों के लिए उस इमेज को Google के साथ शेयर करने की अनुमति है.


असरदार इमेज ऐसेट बनाने के सबसे सही तरीके

इमेज ऐसेट और डाइनैमिक इमेज ऐसेट, दोनों का इस्तेमाल करें

बेहतरीन अनुभव देने के लिए, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी की अपलोड की गई इमेज ऐसेट और डाइनैमिक इमेज ऐसेट, दोनों की क्वालिटी के साथ-साथ इस बात की सख्ती से जांच की जाती है कि वे काम की हैं या नहीं. डाइनैमिक इमेज ऐसेट चालू होने पर, आपकी दी गई इमेज ऐसेट और डाइनैमिक इमेज ऐसेट, दोनों ही दिखाई जा सकेंगी.

अपने खाते के स्ट्रक्चर के आधार पर सही इमेज ऐसेट बनाना

विज्ञापन ग्रुप लेवल या कैंपेन लेवल पर इमेज एसेट बनाते समय, खाते के स्ट्रक्चर को ध्यान में रखें, क्योंकि

  • बेहतर तरीके से स्ट्रक्चर किए गए खाते के लिए, विज्ञापन ग्रुप लेवल पर सबसे काम के नतीजे मिलते हैं.
  • कैंपेन लेवल, ऐसे मामलों में विज्ञापनों को तेज़ी से लागू करने की सुविधा देता है जहां कैंपेन में मौजूद सभी विज्ञापनों के लिए, इमेज काम की होंगी.

विज्ञापन ग्रुप या कैंपेन में, चार से ज़्यादा यूनीक इमेज जोड़ना

इमेज ऐसेट बनाने के लिए जितनी मेहनत लगती है उस हिसाब से इनकी परफ़ॉर्मेंस भी रहे, इसके लिए विज्ञापन ग्रुप लेवल या कैंपेन लेवल पर कम से कम चार यूनीक और काम की इमेज जोड़ें.

दोनों तरह के आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) वाली इमेज का इस्तेमाल करना

स्क्वेयर (1x1) और लैंडस्केप (1.91x1), दोनों इमेज का इस्तेमाल करें. स्क्वेयर वाली इमेज को प्राथमिकता दें, क्योंकि यह एक ज़रूरी शर्त है. प्रयोगों के ज़रिए ज़्यादा से ज़्यादा दिखने के लिए, लैंडस्केप इमेज का इस्तेमाल किया जा सकता है.

ध्यान दें: लागू करने के दौरान, इमेज पिकर का इस्तेमाल करके इमेज को काटा जा सकता है.

काम की इमेज जोड़ना

पक्का करें कि जोड़ी जा रही इमेज, क्वेरी के हिसाब से काम की हों, क्योंकि उन्हें ही खोज के नतीजों में दिखाया जाएगा. साथ ही, टेक्स्ट विज्ञापनों में भी इमेज, विज्ञापनों के हिसाब से काम की होनी चाहिए. इसी तरह, फ़ाइनल यूआरएल जिस लैंडिंग पेज पर ले जाता है उसके हिसाब से भी इमेज काम की होनी चाहिए. यह ज़रूरी है कि सभी इमेज, हेडलाइन और जानकारी की तरह ही काम की हों.

अपनी इमेज ऐसेट को काम का बनाना

जोड़ी जाने वाली इमेज से, लोगों को आपके प्रॉडक्ट या सेवाओं की खास जानकारी मिलती है. जानकारी किस तरह दिखाई जाए या खरीदारों को कार्रवाई करने के लिए कैसे बढ़ावा दिया जाए, इसे विज़ुअल के तौर पर दिखाया जा सकता है.

क्वालिटी पर फ़ोकस

अपने मुख्य कॉन्टेंट को इमेज के बीच वाले 80% हिस्से में रखने पर, उपयोगकर्ता को यह समझने में आसानी होती है कि आपकी इमेज किस बारे में है. सामान्य बैकग्राउंड की वजह से भी आपके कॉन्टेंट के अहम हिस्से की तरफ़ लोगों का ध्यान आकर्षित होता है. इमेज ऐसेट के फ़ॉर्मैट की ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.

आपके कॉन्टेंट के लिए सबसे सही क्या है, यह जानने के लिए अलग-अलग तरीके आज़माना

अपनी इमेज एसेट के दिखने को लेकर अलग-अलग तरीके आज़माएं. इससे यह पता चलेगा कि इसे किस तरह से बनाना सही रहेगा. प्रॉडक्ट इमेज, लाइफ़स्टाइल इमेज, और एब्सट्रैक्ट कॉन्सेप्ट के क्रिएटिव विज़ुअलाइज़ेशन जैसे कई तरह के क्रिएटिव स्टाइल का इस्तेमाल करें.

कीमत

जब कोई व्यक्ति आपकी इमेज ऐसेट पर क्लिक करता है, तो आपसे Search Network में दिखने वाले टेक्स्ट विज्ञापनों की तरह ही हर क्लिक की लागत (सीपीसी) के आधार पर शुल्क लिया जाता है. आपकी इमेज ऐसेट में मौजूद इमेज पर क्लिक किया जा सकता है. साथ ही, उनका सीपीसी, टेक्स्ट हेडलाइन से जुड़े क्लिक की लागत के बराबर होता है.


निर्देश

नई इमेज ऐसेट बनाना

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


ध्यान दें: इमेज ऐसेट को बनाने का विकल्प अपने-आप सिर्फ़ तब दिखता है, जब सभी ज़रूरी शर्तें पूरी हो रही हों.
ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, ऐसेट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऐसेट पर क्लिक करें.
  4. प्लस बटन पर क्लिक करें और इमेज चुनें.
  5. “इसमें जोड़ें” ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, वह कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप चुनें जिसमें इमेज एसेट को जोड़ना है.
  6. “इमेज” के बगल में मौजूद, प्लस बटन पर क्लिक करें. इसके बाद, डायलॉग बॉक्स में सबसे ऊपर मौजूद इमेज के सोर्स को चुनें.
  7. चुनने के लिए ये विकल्प उपलब्ध हैं:
    • नई ऐसेट बनाएं: इमेज ऐसेट जोड़ने के लिए, “ऐसेट लाइब्रेरी”, "अपलोड", “वेबसाइट या सोशल मीडिया” या “मुफ़्त की स्टॉक इमेज” चुनें.
    • मौजूदा ऐसेट का इस्तेमाल करें: अपने खाते के किसी कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप में मौजूद इमेज ऐसेट को चुनें.
  8. इमेज अपलोड करने के लिए निर्देशों का पालन करें.
  9. अगर आपकी किसी इमेज का आसपेक्ट रेशियो 1:1 या 1.9:1 नहीं है, तो आपको इमेज ऐसेट में शामिल करने से पहले उसे काटना होगा. आपको जिस इमेज को काटना है उस पर क्लिक करें, उसमें बदलाव करें, और फिर जारी रखें पर क्लिक करें. हर इमेज के लिए यही तरीका दोहराएं.
  10. अपनी इमेज ऐसेट के लिए ज़्यादा से ज़्यादा 20 इमेज चुनें. इसके बाद, सेव करें पर क्लिक करें.
  11. स्क्रीन की दाईं ओर, फ़ाइनल इमेज ऐसेट की झलक देखी जा सकती है. बदलाव करने के लिए, पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करें.
    • ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि आपके विज्ञापन में पूरा टेक्स्ट शामिल न हो. कुछ फ़ॉर्मैट में टेक्स्ट को छोटा भी किया जा सकता है.
  12. जब आप विज्ञापन चलाने के लिए तैयार हों, तो सेव करें पर क्लिक करें.

इमेज ऐसेट को मिटाना

  1. अपने Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, ऐसेट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऐसेट पर क्लिक करें.
  4. अब आपको एक टेबल दिखेगी, जिसमें आपकी सभी ऐसेट होंगी. “टेबल व्यू” ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, असोसिएशन (लेगसी) चुनें.
  5. टेबल टूलबार के ऊपर मौजूद सूची से, इमेज चुनें.
  6. वह इमेज एसेट ढूंढें जिसे मिटाना है.
  7. जिस एसेट को मिटाना है उसकी बाईं ओर मौजूद बॉक्स को चुनें.
  8. टेबल टूलबार में, हटाएं पर क्लिक करें.
  9. अपनी इमेज एसेट को मिटाने के लिए, पुष्टि करें पर क्लिक करें.
अगर आपको इमेज ऐसेट अपने-आप मैनेज होने की सुविधा चाहिए, तो डाइनैमिक इमेज ऐसेट का इस्तेमाल करें. डाइनैमिक इमेज ऐसेट, मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके आपके विज्ञापन के लैंडिंग पेज से, सबसे काम की इमेज अपने-आप चुनती हैं और उन्हें आपके विज्ञापन में जोड़ती हैं. ऑप्ट इन करने के बाद, आपके लैंडिंग पेजों की इमेज आपके खाते के विज्ञापन ग्रुप में जोड़ दी जाती हैं. डाइनैमिक इमेज ऐसेट के बारे में ज़्यादा जानें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1088388490964129760
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false