हर उपयोगकर्ता पर औसत इंप्रेशन फ़्रीक्वेंसी (7 या 30 दिन) के बारे में जानकारी

हर उपयोगकर्ता पर औसत इंप्रेशन फ़्रीक्वेंसी (7 या 30 दिन) का मतलब है कि पिछले 7 या 30 दिन में किसी व्यक्ति को आपके कैंपेन से दिखाए गए वीडियो विज्ञापन की औसत संख्या क्या है (एक दिन के लिए या फिर एक से ज़्यादा दिन के लिए). हर उपयोगकर्ता पर औसत इंप्रेशन फ़्रीक्वेंसी (7 या 30 दिन) की मदद से, यह देखा जा सकता है कि समय के साथ आपकी हर हफ़्ते या महीने की औसत फ़्रीक्वेंसी की परफ़ॉर्मेंस में किस तरह के बदलाव हो रहे हैं. ऐसा हर तारीख के लिए 7 या 30 दिन की लुकबैक विंडो बनाकर किया जा सकता है. इस लेख में बताया गया है कि आपके वीडियो विज्ञापन के लिए हर उपयोगकर्ता पर औसत इंप्रेशन फ़्रीक्वेंसी (7 या 30 दिन) का हिसाब किस तरह लगाया जाता है.

हर उपयोगकर्ता पर औसत इंप्रेशन फ़्रीक्वेंसी की तुलना में हर उपयोगकर्ता पर औसत इंप्रेशन फ़्रीक्वेंसी (7 या 30 दिन)

यूनीक रीच और फ़्रीक्वेंसी मेट्रिक से, उन लोगों की कुल संख्या पता चलती है जिन्हें विज्ञापन दिखाया गया है. इसमें एक साथ देखना भी शामिल है. यह तब होता है, जब कई लोग कनेक्टेड टीवी डिवाइसों पर एक साथ विज्ञापन देखते हैं. Google Ads में आप आंकड़ों की टेबल में ज़्यादा रीच और टारगेट फ़्रीक्वेंसी मेट्रिक जोड़ सकते हैं. इसके लिए, औसत इंप्रेशन फ़्रीक्वेंसी “हर उपोयगकर्ता के हिसाब से औसत इंप्रेशन फ़्रीक्वेंसी (7 दिन)” या “हर उपयोगकर्ता के हिसाब से औसत इंप्रेशन फ़्रीक्वेंसी (30 दिन)” कॉलम का इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आपको यह देखना हो कि किसी खास समयसीमा में एक ही उपयोगकर्ता को आपके विज्ञापन कितनी बार दिखाए गए हैं, तो Google Ads में “हर उपयोगकर्ता पर औसत इंप्रेशन फ़्रीक्वेंसी" चुनें. अगर आपको देखना हो कि आपके विज्ञापनों के लिए फ़्रीक्वेंसी हर हफ्ते या महीने में किस तरह बदलती है, तो Google Ads में “हर उपयोगकर्ता पर औसत इंप्रेशन फ़्रीक्वेंसी (7 दिन)” या “हर उपयोगकर्ता पर औसत इंप्रेशन फ़्रीक्वेंसी. (30 दिन) चुनें.

उदाहरण

आपको यह जानना है कि 9 दिन की तारीख की सीमा में कितने लोगों को आपका विज्ञापन दिखाया गया. अगर उस तारीख की सीमा के लिए “हर उपयोगकर्ता पर औसत इंप्रेशन फ़्रीक्वेंसी देखें, तो आपको उन सभी 9 दिन की औसत फ़्रीक्वेंसी दिखेगी. अगर उस तारीख की सीमा के लिए “हर उपयोगकर्ता पर औसत इंप्रेशन फ़्रीक्वेंसी (7 दिन)” या “हर उपयोगकर्ता पर औसत इंप्रेशन फ़्रीक्वेंसी / (30 दिन)” देखें, तो आपको दिखेगा कि उस तारीख की सीमा में हर नौ दिन के लिए, औसत 7 या 30 दिन की फ़्रीक्वेंसी में कैसे बदलाव होता है.

हर उपयोगकर्ता पर औसत इंप्रेशन फ़्रीक्वेंसी (7 या 30 दिन) का हिसाब लगाना

आपने Google Ads में एक दिन चुना है या उससे से ज़्यादा, इस आधार पर Google Ads के आंकड़ों की टेबल में हर उपयोगकर्ता पर औसत इंप्रेशन फ़्रीक्वेंसी (7 या 30 दिन) अलग-अलग दिखती है. चुने गए दिन बदलने के लिए, Google Ads में परफ़ॉर्मेंस ग्राफ़ के ऊपर मौजूद तारीख की सीमा चुनने वाले बटन पर क्लिक करें.

ध्यान दें: अगर उपलब्ध है, तो रोज़ की फ़्रीक्वेंसी की जानकारी Google Ads में 3 दिन के बाद दिखती है.

एक दिन की गिनती

अगर तारीख की सीमा चुनने वाले में एक दिन को चुना जाता है, तो किसी कैंपेन में हर उपयोगकर्ता पर औसत इंप्रेशन फ़्रीक्वेंसी (7 या 30 दिन) का हिसाब लगाने के लिए, 7 या 30 दिन की लुकबैक विंडो में इंप्रेशन की कुल संख्या को उसी लुकबैक विंडो में कैंपेन के कुल यूनीक उपयोगकर्ता की संख्या से भाग देना होगा.

उदाहरण

मान लीजिए कि आपको Google Ads में, चुने गए किसी कैंपेन में 30 जनवरी, 2020 की हर उपयोगकर्ता पर औसत इंप्रेशन फ़्रीक्वेंसी (7 दिन) देखना है. तो, इसके लिए Google Ads, 24 जनवरी, 2020 से लेकर 30 जनवरी, 2020 तक कैंपेन के कुल इंप्रेशन की संख्या को चुनी गई समय अवधि के दौरान के कुल यूनीक उपयोगकर्ताओं की संख्या से भाग देगा.

मान लीजिए कि आपके कैंपेन को पिछले सात दिन में 1,000 इंप्रेशन और 200 यूनीक उपयोगकर्ता मिले हैं. पिछले सात दिन के लिए आपकी हर उपयोगकर्ता पर औसत इंप्रेशन फ़्रीक्वेंसी पांच होगी (या 1,000 / 200 = 5).

एक से ज़्यादा दिन की गिनती

अगर तारीख की सीमा वाले सिलेक्टर में कोई तारीख की सीमा चुनी जाती है, तो किसी कैंपेन में हर उपयोगकर्ता पर औसत इंप्रेशन की फ़्रीक्वेंसी (7 या 30 दिन) का हिसाब लगाने के लिए, तारीख की सीमा में हर दिन के लिए, 7 या 30 दिन वाली लुकबैक विंडो में इंप्रेशन की कुल संख्या को उसी लुकबैक विंडो में, हर दिन के लिए कुल यूनीक उपयोगकर्ता की कुल संख्या से भाग देना होगा.

उदाहरण

मान लिया कि Google Ads में, आपको चुने गए किसी कैंपेन के लिए 29 जनवरी, 2020 और 30 जनवरी, 2020 की हर उपयोगकर्ता पर औसत इंप्रेशन फ़्रीक्वेंसी (7 दिन) देखना है. तो, इसके लिए Google Ads, लुकबैक विंडो में 29 जनवरी, 2020 और 30 जनवरी, 2020 के लिए कुल इंप्रेशन के योग को देखेगा और उस तारीख की सीमा में हर दिन के कुल यूनीक उपयोगकर्ताओं के योग से उस संख्या को भाग देगा.

मान लें कि आपके पास अपने कैंपेन के लिए ये इंप्रेशन और यूनीक उपयोगकर्ता हैं:

  • 29 जनवरी, 2020 से पिछले 7 दिन में 1,400 इंप्रेशन और 700 यूनीक उपयोगकर्ता.
  • 30 जनवरी, 2020 से पिछले सात दिन में 1,000 इंप्रेशन और 200 यूनीक उपयोगकर्ता.

पिछले सात दिन में, हर उपयोगकर्ता पर औसत इंप्रेशन फ़्रीक्वेंसी 2.7 होगी (या [1,400+1,000] / [700+200] = 2.7).

लुकबैक विंडो की वजह से, अगर आपके कैंपेन को पिछले 7 या 30 दिन में इंप्रेशन मिले हैं, तो आप कैंपेन खत्म होने की तारीख के बाद का फ़्रीक्वेंसी डेटा भी देखा जा सकता है. उदाहरण के लिए, अगर आपका कैंपेन 30 जनवरी, 2020 को खत्म हो गया है और 3 फरवरी, 2020 के लिए फ़्रीक्वेंसी डेटा देखा जाता है, तो लुकबैक विंडो की वजह से अब भी कैंपेन के लिए फ़्रीक्वेंसी डेटा देखा जा सकता है.

हर उपयोगकर्ता पर औसत इंप्रेशन फ़्रीक्वेंसी (7 या 30 दिन) के लिए रिपोर्टिंग डेटा ढूंढना

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

Google Ads में इस मेट्रिक के लिए रिपोर्टिंग डेटा, "हर उपयोगकर्ता पर औसत इंप्रेशन फ़्रीक्वेंसी (सात दिन)" और "हर उपयोगकर्ता पर औसत इंप्रेशन फ़्रीक्वेंसी (30 दिन)" कॉलम में देखा जा सकता है. ये कॉलम आपको "कैंपेन" के आंकड़ों की टेबल और "वीडियो" के आंकड़ों की टेबल में मिलेंगे. आंकड़ों की टेबल में कॉलम जोड़ने के लिए:

  1. Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें. इसके बाद, कैंपेन पर क्लिक करें.
  3. आंकड़ों की टेबल के ऊपर मौजूद फ़िल्टर बटन फ़िल्टर पर क्लिक करें.
  4. रीच और फ़्रीक्वेंसी मेट्रिक चुनें. इसके बाद, औसत इंप्रेशन फ़्रीक्वेंसी चुनें. (7 दिन) या हर उपयोगकर्ता पर औसत इंप्रेशन फ़्रीक्वेंसी (30 दिन) चुनें. अगर रिपोर्टिंग के लिए ज़रूरत के हिसाब से ज़्यादा जानकारी उपलब्ध है, तो हर उपयोगकर्ता पर औसत इंप्रेशन फ़्रीक्वेंसी (7 या 30 दिन) कॉलम में दिखेगी.
ध्यान दें: हर उपयोगकर्ता पर औसत इंप्रेशन फ़्रीक्वेंसी (सात दिन) मेट्रिक, टारगेट फ़्रीक्वेंसी कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को मेज़र करने वाली सबसे सटीक मेट्रिक है.

एक से ज़्यादा दिनों के लिए डेटा रिपोर्ट करना

जब तारीख की सीमा चुनने वाले बटन से तारीख की कोई सीमा चुनी जाती है, तब आपको हर उपयोगकर्ता पर औसत इंप्रेशन फ़्रीक्वेंसी के नीचे, चुने गए दिन के लिए, कम से कम फ़्रीक्वेंसी और ज़्यादा से ज़्यादा फ़्रीक्वेंसी की वैल्यू भी दिखेगी.

समय के साथ हर उपयोगकर्ता पर औसत इंप्रेशन फ़्रीक्वेंसी (7 या 30 दिन) बदलने की पूरी जानकारी देखने के लिए, लाइन ग्राफ़ दिखाने वाले कॉलम में किसी वैल्यू पर कर्सर घुमाएं. इसके बाद, आप उस दिन से पिछले 7 या 30 दिन की हर उपयोगकर्ता पर औसत इंप्रेशन फ़्रीक्वेंसी देखने के लिए, लाइन ग्राफ़ पर कर्सर घुमाएं.

ध्यान दें:लाइन ग्राफ़ सिर्फ़ 30 दिन या इससे कम तारीख की सीमा के लिए रोज़ की वैल्यू की रिपोर्ट दिखा सकता है. जब आपकी चुनी गई तारीख की सीमा 30 दिन से ज़्यादा की होती है, तब आपको उस सीमा में आखिरी के 30 दिन का डेटा दिखेगा.

कम से कम और ज़्यादा से ज़्यादा फ़्रीक्वेंसी वैल्यू और लाइन ग्राफ़, दोनों ही आपको यह देखने में मदद करते हैं कि चुने गए दिन में, कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस में किसी भी तरह के बदलाव हुए हैं या नहीं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16546751325537546797
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false