होटल विज्ञापनों के लिए, नतीजों में दिखने के अनुपात के बारे में जानकारी

होटल विज्ञापनों के लिए, नतीजों में दिखने के अनुपात का आकलन इस आधार पर किया जाता है कि होटल विज्ञापनों के बुकिंग मॉड्यूल में आपके विज्ञापन कहां दिखते हैं.

अगर आपको होटल विज्ञापनों और Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों के बीच के अंतर के बारे में नहीं पता है, तो इस बारे में जानें कि होटल विज्ञापन कैसे बनता है. अगर आप कोई होटल कैंपेन नहीं चला रहे हैं, तो नतीजों में दिखने के अनुपात लेख पढ़ें.

होटल विज्ञापनों के लिए, नतीजों में दिखने के अनुपात की खास जानकारी

होटल विज्ञापनों के बुकिंग मॉड्यूल के टॉप स्लॉट या मेन्यू स्लॉट में, नीलामी में हिस्सा लेने वाले होटल विज्ञापन दिख सकते हैं.

नीलामी में सबसे ऊपर रहने वाले विज्ञापन, टॉप स्लॉट में दिखाए जाते हैं. इनमें, नतीजों में सबसे ऊपर दिखने के अनुपात वाला विज्ञापन भी शामिल होता है. इस विज्ञापन को होटल विज्ञापनों के बुकिंग मॉड्यूल में सबसे पहले दिखाया जाता है.

जब कोई यात्री, टॉप स्लॉट से "ज़्यादा कीमतें देखें" पर क्लिक करता है, तो उसे मेन्यू स्लॉट दिखता है. मेन्यू स्लॉट में कुछ और होटल विज्ञापन होते हैं.

होटल विज्ञापनों के लिए, 'नतीजों में दिखने का अनुपात' मेट्रिक

नतीजों में दिखने के अनुपात के आधार पर रिपोर्ट करने के लिए, होटल विज्ञापन दूसरे कैंपेन जैसे मेट्रिक नामों का ही इस्तेमाल करते हैं. इनमें अंतर सिर्फ़ यह होता है कि होटल कैंपेन की मेट्रिक सिर्फ़ होटल विज्ञापनों के बुकिंग मॉड्यूल पर लागू होती है, ऑर्गैनिक सर्च पर नहीं.

Search Network के नतीजों में दिखने का अनुपात

नतीजों में दिखने का अनुपात (IS), आपके विज्ञापनों को मिले इंप्रेशन का प्रतिशत होता है. आपके विज्ञापनों को जितने भी इंप्रेशन मिलते हैं उन्हें उन इंप्रेशन की संख्या से भाग दिया जाता है जो आपको मिल सकते थे और इससे जो संख्या निकलती है उसी को नतीजों में दिखने का अनुपात कहा जाता है.

नतीजों में दिखने का अनुपात = इंप्रेशन/मिलने लायक कुल इंप्रेशन

होटल के विज्ञापन पर इंप्रेशन मिलने का अनुमान कई बातों के आधार पर लगाया जाता है. इनमें सही कीमत और यात्रा की योजना का कवरेज शामिल है.

Hotel Center में, हिस्सा लेने वालों की दर से आपको यह आकलन करने में मदद मिलती है कि आपकी प्रॉपर्टी को Google Ads में इंप्रेशन मिलने के अनुमान की दर कितनी थी. आपकी हिस्सा लेने की दर, नतीजों में दिखने के अनुपात की तरह नहीं होती. इसकी वजह यह है कि आपका नतीजों में दिखने का अनुपात ऐसे फ़ैक्टर का इस्तेमाल करता है जिनमें बिड की कीमत और बजट जैसे नीलामी से जुड़े डाइनैमिक भी शामिल होते हैं.

  • कोई अवसर तब मिलता है, जब किसी होटल की लिस्टिंग, उपयोगकर्ता की यात्रा की योजना में शामिल जगह और अन्य जानकारी से मैच करती हो.
  • हिस्सा लेने का मतलब है कि प्रॉपर्टी किसी अवसर को हासिल करने के लिए सही तरीके से मैच कर रही और वह Google Ads नीलामी में शामिल हो जाएगी.
  • हिस्सा लेने वालों की दर एक प्रतिशत है. इसका हिसाब लगाने के लिए, हिस्सा लेने वाले मौकों की कुल संख्या को कुल अवसरों की संख्या से भाग दिया जाता है.

नतीजों में दिखने के अनुपात का डेटा, कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, और होटल ग्रुप के लिए मौजूद है. इंप्रेशन शेयर यह जानने का अच्छा तरीका है कि बिड या बजट बढ़ाने पर आपके विज्ञापन ज़्यादा लोगों तक पहुंच सकते हैं या नहीं.

ध्यान दें: Search Network के नतीजों में दिखने का अनुपात कुछ डाइमेंशन के लिए उपलब्ध नहीं है. इनमें "देश/इलाके के उपयोगकर्ता की जगह" भी शामिल है.

सर्च टॉप इंप्रेशन शेयर

Search Network के नतीजों में ऊपर दिखने का अनुपात ("Search Network का कुल टॉप IS") का मतलब ऐसे इंप्रेशन हैं जो आपको ऊपर वाली जगह से मिलते हैं और जिन्हें इंप्रेशन की उस अनुमानित संख्या से भाग देकर निकाला जाता है जो आपको सबसे ऊपर वाली जगह से मिल सकते थे.

Search Network के नतीजों में ऊपर दिखने का अनुपात = सबसे ऊपर के इंप्रेशन/ऊपर मिलने लायक इंप्रेशन

Search Network के नतीजों में सबसे ऊपर दिखने का अनुपात

Search Network के नतीजों में सबसे ऊपर दिखने का अनुपात ("Search Network का कुल टॉप IS") का मतलब ऐसे इंप्रेशन से है जो आपको सबसे ऊपर वाली जगह यानी होटल विज्ञापनों के बुकिंग मॉड्यूल के सबसे पहले विज्ञापन से मिले है. साथ ही, इन्हें इंप्रेशन की उस अनुमानित संख्या से भाग देकर निकाला जाता है जो आपको सबसे ऊपर वाली जगह से मिल सकते थे.

नतीजों में सबसे ऊपर दिखने का अनुपात = सबसे ऊपर के इंप्रेशन / ऊपर मिलने लायक इंप्रेशन

Search Network के नतीजों में न दिखने का आंकड़ा (रैंक)

Search Network के नतीजों में न दिखने के अनुपात (रैंक) से यह अनुमान लगाया जाता है कि खराब विज्ञापन रैंक की वजह से आपका विज्ञापन, होटल विज्ञापनों के बुकिंग मॉड्यूल में कितनी बार नहीं दिखा. इसमें बड़ा न किया गया मेन्यू स्लॉट भी शामिल है.

सलाह: मेन्यू स्लॉट और टॉप स्लॉट के लिए इंप्रेशन की तुलना करें

अगर कोई यात्री, मेन्यू स्लॉट पर क्लिक नहीं करता, तो उन इंप्रेशन को "नतीजों में न दिखने का आंकड़ा (रैंक)" के तौर पर रिपोर्ट किया जाता है. यह उस जगह की ओर इशारा करता है जहां विज्ञापन दिखाई दिया था. अगर कोई यात्री, मेन्यू स्लॉट पर क्लिक करता है, तो उस पोज़ीशन की गणना इंप्रेशन शेयर से टॉप इंप्रेशन शेयर को घटाकर की जा सकती है.

Search Network के नतीजों में न दिखने का आंकड़ा (बजट)

Search Network के नतीजों में न दिखने के अनुपात (बजट) से, यह अनुमान लगाया जाता है कि बजट की वजह से होटल विज्ञापनों के बुकिंग मॉड्यूल में आपका विज्ञापन कितनी बार नहीं दिखा.

सर्च के बेकार गए टॉप इंप्रेशन शेयर (रैंक)

Search Network के नतीजों में ऊपर न दिखने के अनुपात (रैंक) से पता चलता है कि खराब विज्ञापन रैंक की वजह से, होटल विज्ञापनों के बुकिंग मॉड्यूल के टॉप स्लॉट में आपका विज्ञापन कितनी बार नहीं दिखा.

Search Network के नतीजों में ऊपर न दिखने का आंकड़ा (बजट)

Search Network के नतीजों में ऊपर न दिखने के अनुपात (बजट) से आपको यह समझने में मदद मिलती है कि कम बजट की वजह से, होटल विज्ञापनों के बुकिंग मॉड्यूल के टॉप स्लॉट में आपका विज्ञापन कितनी बार नहीं दिखा.

Search Network के नतीजों में सबसे ऊपर न दिखने का आंकड़ा (बजट)

Search Network के नतीजों में सबसे ऊपर न दिखने के अनुपात (बजट) यह अनुमान लगाता है कि कम बजट की वजह से, होटल विज्ञापनों के बुकिंग मॉड्यूल के सबसे ऊपर वाले स्लॉट में आपका विज्ञापन कितनी बार पहला विज्ञापन नहीं बन पाया.

Search Network के नतीजों में सबसे ऊपर न दिखने का आंकड़ा (रैंक)

Search Network के नतीजों में सबसे ऊपर न दिखने के आंकड़े (रैंक) से पता चलता है कि होटल विज्ञापनों के बुकिंग मॉड्यूल के सबसे ऊपर वाले स्लॉट में, आपका विज्ञापन कितनी बार खराब विज्ञापन रैंक की वजह से पहला विज्ञापन होने से रह गया.

सलाह: Search Network और होटल कैंपेन के लिए इंप्रेशन मेट्रिक की तुलना करें

जब Search Network में दिखने वाले विज्ञापन और होटल विज्ञापन, दोनों एक ही यात्री की खोज के लिए नतीजे दिखाते हैं, तो दोनों ही अपने-अपने टॉप स्लॉट और कुल टॉप पोज़ीशन की ज़रूरी शर्तों को पूरा करते हैं. जब आप किसी सर्च कैंपेन को चुनते हैं, तो 'नतीजों में दिखने के अनुपात' मेट्रिक से पता चलेगा कि ऑर्गैनिक सर्च के नतीजों के भीतर, Search Network में दिखने वाला विज्ञापन कहां लगाया गया है.

हालांकि, अगर आप किसी होटल कैंपेन को चुनते हैं, तो 'नतीजों में दिखने के अनुपात' मेट्रिक से पता चलता है कि विज्ञापन, होटल विज्ञापनों के बुकिंग मॉड्यूल के भीतर कहां लगाए गए हैं.

अगर आप कई कैंपेन चला रहे हैं, तो रिपोर्ट एडिटर में अपने कैंपेन के लिए, नतीजों में दिखने का कुल अनुपात देख सकते हैं.

अगर आप अपने बुकिंग लिंक से जुड़ी कोई भी सहायता पाना चाहते हैं, तो हमसे संपर्क करें या सहायता विशेषज्ञ से चैट के लिए अनुरोध करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
12846672843409421573
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false