होटल विज्ञापनों के लिए कमीशन (हर कन्वर्ज़न पर) के बारे में जानकारी

नए होटल कैंपेन के लिए 30 अप्रैल, 2024 से बिडिंग की दो रणनीतियों, कमीशन (होटल में हर बार ठहरने पर) और कमीशन (हर कन्वर्ज़न पर) का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.

कमीशन वाली बिडिंग की रणनीतियों का इस्तेमाल करने वाले चालू होटल विज्ञापन कैंपेन 20 फ़रवरी, 2025 तक चलते रहेंगे. आगे की कार्रवाई के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, होटल विज्ञापनों में कमीशन के आधार पर बिडिंग की रणनीतियां बंद होने के बारे में जानकारी लेख पढे.

कमीशन (हर कन्वर्ज़न पर), पैसे चुकाने का एक तरीका है. यह सिर्फ़ तब काम करता है, जब यात्री आपका होटल बुक करते हैं. कमीशन (हर कन्वर्ज़न पर), स्मार्ट बिडिंग की रणनीति है जो कन्वर्ज़न बढ़ाने में आपकी मदद के लिए अपने-आप ही बिड को घटा-बढ़ा देती है. आपको, सेट की गई बुकिंग वैल्यू का कुछ प्रतिशत ही चुकाना होता है.

ध्यान दें: Hotel Ads की सभी स्मार्ट बिडिंग की रणनीतियों के लिए, कन्वर्ज़न ट्रैकिंग और परचेज़ कन्वर्ज़न वैल्यू यानी बुकिंग की पूरी रकम ज़रूरी है. होटल कैंपेन के लिए कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

कमीशन की खास जानकारी

कमीशन (हर कन्वर्ज़न पर) की मदद से, हर कन्वर्ज़न की लागत का अनुमान लगाया जा सकता है. यह लागत, बुकिंग वैल्यू का वह प्रतिशत है जिसे आपने Google Ads में सेट किया है. कमीशन से इस बात का पता चलता है कि होटल विज्ञापनों से मिली बुकिंग की आय में से, आपके विज्ञापनों पर कितना खर्च किया जा सकता है.

फ़ायदे

  • कम से कम मेहनत में अपनी कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाएं
  • होटल विज्ञापनों से होने वाली कमाई पर उसी के हिसाब से लागत तय करें
  • अडैप्टिव लर्निंग, कन्वर्ज़न बढ़ाने के लिए बिडिंग के अलग-अलग लेवल पर परफ़ॉर्मेंस का अनुमान लगाती है
  • हर दिन कई बार बिडिंग करने के अलावा हर नीलामी के लिए, ऑक्शन टाइम बिडिंग (नीलामी के समय बोली तय करना)

शुरू करने से पहले

कमीशन (हर कन्वर्ज़न पर) का इस्तेमाल करने से पहले, आपको ग्लोबल साइट टैग (gtag.js) से इनकी ज़रूरत पड़ेगी.

इन ज़रूरी पैरामीटर के साथ कन्वर्ज़न ट्रैकिंग:

  • 'value'
  • 'currency'

ये पैरामीटर ज़रूरी नहीं हैं. हालांकि, ये भी आपकी परफ़ॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ करने में, Google की मदद करते हैं:

  • 'start_date'
  • 'end_date'
  • 'id'

ध्यान दें:

'value' में दी गई वैल्यू का इस्तेमाल, किसी कन्वर्ज़न पर कमीशन (हर कन्वर्ज़न पर) की लागत पता करने के लिए किया जाता है. अगर वैल्यू नहीं दी जाती है, तो Google उस कन्वर्ज़न को वैल्यू को शून्य मानेगा.

कन्वर्ज़न की ऐसी कोई कम से कम संख्या नहीं होती जिसका इस्तेमाल करके, कमीशन की मदद से कैंपेन को चालू किया जा सके.

कमीशन कैसे काम करता है

कमीशन (हर कन्वर्ज़न पर) वाली बिडिंग की रणनीति में, आपकी रिपोर्ट की गई कन्वर्ज़न वैल्यू का इस्तेमाल करके, होने वाले कन्वर्ज़न और उनसे जुड़ी वैल्यू का अनुमान लगाया जाता है. ये वैल्यू, कन्वर्ज़न ट्रैकिंग से असाइन की जाती हैं. इसके बाद, कमीशन (हर कन्वर्ज़न पर) की मदद से, सबसे बेहतर सीपीसी (हर क्लिक की लागत) बिड सेट की जाती है. इस बिड से, हर कन्वर्ज़न की लागत (जो कि टारगेट के बराबर होती है) पर, कुल कन्वर्ज़न को ज़्यादा से ज़्यादा बढ़ाने की कोशिश की जाती है.

आपकी परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए, कमीशन (हर कन्वर्ज़न पर) वाली रणनीति में, नीलामी के समय की जानकारी का इस्तेमाल करके बिड को बढ़ाया या घटाया जाता है. जैसे, यात्री के पास किस तरह का डिवाइस है और वह किस जगह पर है, वह Google साइट जहां होटल का विज्ञापन दिखता है, भौगोलिक जगह, यात्रा की योजना, और होटल का किराया.

हर क्लिक की औसत लागत अलग-अलग होगी, लेकिन आपको विज्ञापन पर क्लिक की संख्या के लिए नहीं, सिर्फ़ सफल कन्वर्ज़न के लिए पेमेंट करना होगा.

उदाहरण

ऐसे लोग जो ग्राहकों में नहीं बदले ऐसे लोग जो ग्राहकों में बदले
  • आपकी कमीशन (हर कन्वर्ज़न पर) वाली बिड 12% है.
  • कोई व्यक्ति आपके विज्ञापन पर क्लिक करता है.
  • एक व्यक्ति आपकी साइट पर ग्राहक में नहीं बदलता.
  • आपको कोई पैसे नहीं चुकाने पड़ते
  • आपकी कमीशन (हर कन्वर्ज़न पर) वाली बिड 12% है.
  • कोई व्यक्ति आपके विज्ञापन पर क्लिक करता है.
  • एक व्यक्ति आपकी साइट पर ग्राहक में बदलता है. बुकिंग वैल्यू 450 डॉलर है
  • आपको 450 डॉलर * 12% = 54 डॉलर का पेमेंट करना होता है

Google, कन्वर्ज़न ट्रैकिंग डेटा का इस्तेमाल कैसे करता है और कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सामान्य जानकारी पाने के लिए, बिक्री और अन्य कन्वर्ज़न ट्रैक करें लेख पढ़ें.

कमीशन (हर कन्वर्ज़न पर) की सही बिड चुनें

कमीशन (हर कन्वर्ज़न पर) की सही बिड जानने के लिए, तय करें कि बुकिंग के लिए आपको कितना डिस्ट्रिब्यूशन मार्जिन खर्च करना है.

उदाहरण के लिए, अगर आपका लक्ष्य, बुकिंग वैल्यू पर औसत 12% खर्च करके बुकिंग की आय को ज़्यादा से ज़्यादा बढ़ाना है और बुकिंग रद्द होने की दर 10% है, तो आपकी कमीशन की बिड 10.8% होनी चाहिए.

अगर कमीशन को घटाया जाता है, तो नीलामी में आपकी बिड कम हो जाएगी और इससे बुकिंग भी कम हो सकती हैं. इसी तरह, अगर कमीशन की बिड बढ़ाई जाती है, तो नीलामी में आपकी बिड बढ़ेगी और इससे बुकिंग भी बढ़ सकती हैं. ध्यान रखें कि यह नीलामी पर निर्भर करता है और कमीशन में होने वाले बदलावों से बुकिंग के वॉल्यूम में बदलाव होना ज़रूरी नहीं है.

कन्वर्ज़न मेट्रिक

कन्वर्ज़न मेट्रिक, जैसे "कन्वर्ज़न" और "औसत बुकिंग वैल्यू" को क्लिक मिलने के एक या उससे ज़्यादा दिन बाद अपडेट किया जा सकता है. यह किसी उपयोगकर्ता के ग्राहक में बदलने और आपके खाते की एट्रिब्यूशन विंडो पर निर्भर करता है. एट्रिब्यूशन विंडो यानी कि ग्राहक के क्लिक करने के कुछ दिनों के बाद हम क्लिक को कन्वर्ज़न में एट्रिब्यूट करते हैं. इसका मतलब है कि कमीशन वाली बिडिंग की रणनीति से कैंपेन की लागत भी बदल सकती है. यह बदलाव कोई क्लिक मिलने के एक या उससे ज़्यादा दिन बाद हो सकता है.

ध्यान दें: ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न अपलोड का इस्तेमाल करके कन्वर्ज़न अपलोड करते समय, ध्यान रखें कि सिर्फ़ उसी महीने में हुए क्लिक के लिए, कन्वर्ज़न अपलोड किए जा सकते हैं.

कमीशन सेट अप करना

कैंपेन लेवल पर अपनी बिडिंग की रणनीति सेट की जा सकती है. अगर आपको रणनीति बदलनी है, तो बिडिंग का तरीका बदलें.

परफ़ॉर्मेंस का आकलन करना

कैंपेन की खास जानकारी वाली टेबल में, किसी कैंपेन के लिए मौजूदा कन्वर्ज़न और हर कन्वर्ज़न की लागत देखी जा सकती है. अपने कन्वर्ज़न डेटा के बारे में ज़्यादा जानें.

सबसे सही तरीके

इस सेक्शन में, कमीशन (हर कन्वर्ज़न पर) वाली बिडिंग की रणनीति के सेट अप और इस्तेमाल करने के सबसे सही तरीके बताए गए हैं.

  • कमीशन (हर कन्वर्ज़न पर) की सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस पाने के लिए, आपके कैंपेन में हर हफ़्ते कम से कम 10 कन्वर्ज़न होने चाहिए. अगर आपके कैंपेन में हर हफ़्ते 10 कन्वर्ज़न नहीं होते हैं, तो कमीशन का इस्तेमाल करते समय कुछ कैंपेन को एक साथ मिलाकर देखें.
  • कन्वर्ज़न रेट या डिस्ट्रिब्यूशन मार्जिन के आधार पर, होटलों को अलग-अलग कैंपेन में व्यवस्थित करें. जब पार्टनर, एक जैसे लागत पर मुनाफ़े (आरओआई) के लक्ष्यों और परफ़ॉर्मेंस के साथ होटल ग्रुप बनाते हैं, तो कमीशन की परफ़ॉर्मेंस और बेहतर हो सकती है. होटल ग्रुप के बारे में ज़्यादा जानें.
  • परफ़ॉर्मेंस का आकलन करने और उसमें बदलाव करने से पहले, कैंपेन को कम से कम सात दिनों तक ट्रैफ़िक इकट्ठा करने दें.
  • अपनी कमीशन (हर कन्वर्ज़न पर) वाली बिड को बार-बार न बदलें. इससे आपको किसी भी कन्वर्ज़न में लगे समय की वजह समझने और कमीशन ऑटोबिडर को रणनीति में ज़रूरत के मुताबिक बदलाव करने का समय मिलता है.
  • पक्का करें कि कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सभी लैंडिंग पेजों और डिवाइसों पर अच्छी तरह से लागू की गई है. कन्वर्ज़न ट्रैकिंग (पूरा या अधूरा) में आने वाली रुकावट से आपकी परफ़ॉर्मेंस और वॉल्यूम पर बहुत ज़्यादा असर पड़ सकता है.

बदलाव और आकलन करना

  • Google Ads के पास जितना ज़्यादा डेटा होगा, वह हर कन्वर्ज़न के हिसाब से बिड को उतनी ही अच्छी तरह ऑप्टिमाइज़ कर सकता है.
  • ध्यान रखें कि विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस में बदलाव होते रहते हैं. साथ ही, यह जानने के लिए कि कमीशन (हर कन्वर्ज़न पर) वाली बिडिंग की रणनीति आपके कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस पर कैसा असर डालती है, आपको कुछ समय इसका इस्तेमाल करना होगा.
  • कमीशन (हर कन्वर्ज़न पर) का इस्तेमाल करते समय, कैंपेन में बड़े बदलाव न करें. उदाहरण के लिए, ऐसे सभी होटल आईडी को न रोकें जो चालू हों. साथ ही, उन्हें नए आईडी से भी न बदलें.
  • कमीशन (हर कन्वर्ज़न पर) वाली बिडिंग की रणनीति को चलाते समय, अपने कन्वर्ज़न ट्रैकिंग कोड को अपनी वेबसाइट से न हटाएं या किसी दूसरी जगह पर न ले जाएं. इस तरह के बदलावों से, ऐसे ज़रूरी बदलाव होते हैं जिनमें क्लिक से रिपोर्ट किए गए कन्वर्ज़न होते हैं. कन्वर्ज़न ट्रैकिंग कोड बदलने पर, हर कन्वर्ज़न पर पैसे चुकाने वाली बिडिंग की रणनीति को इन बदलावों के हिसाब से अडजस्ट होने में कुछ हफ़्ते लग सकते हैं.
  • कमीशन (हर कन्वर्ज़न पर) वाली बिडिंग की रणनीति का इस्तेमाल करने से पहले और बाद में अपने क्लिक और कन्वर्ज़न रेट की तुलना करें, ताकि पता लग सके कि इसका आपके कैंपेन पर क्या असर हुआ है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

पार्टनर, किन लेवल पर कमीशन (हर कन्वर्ज़न पर) वाली बिड लागू और सेट कर सकते हैं?

पार्टनर, हर कन्वर्ज़न पर बिडिंग की रणनीति को सिर्फ़ कैंपेन लेवल पर इस्तेमाल कर सकते हैं. विज्ञापन ग्रुप या होटलों के लिए कमीशन की बिड को बदला नहीं जा सकता.

कमीशन (हर कन्वर्ज़न पर) वाली बिडिंग की रणनीति, सीपीसी नीलामी के साथ कैसे काम करती है?

Google Ads, कमीशन (हर कन्वर्ज़न पर) वाली बिडिंग की रणनीति का इस्तेमाल करके, पार्टनर होटलों के लिए हर क्लिक की लागत (सीपीसी) के हिसाब से सबसे अच्छी बिड सेट करता है, ताकि हर कन्वर्ज़न की तय लागत पर बुकिंग वैल्यू बढ़ाई जा सके. यह लागत उस बुकिंग वैल्यू का कुछ प्रतिशत हिस्सा होता है जिसे आपने सेट किया है.

क्या कमीशन (हर कन्वर्ज़न पर) की लागत को, क्वेरी की तारीख, क्लिक करने की तारीख या कन्वर्ज़न की तारीख के हिसाब से जोड़ा जाता है?

कमीशन (हर कन्वर्ज़न पर) की लागत को क्वेरी की तारीख के हिसाब से जोड़ा जाता है. Google, उन कन्वर्ज़न का बिल नहीं भेजेगा जो पार्टनर की कॉन्फ़िगर की गई एट्रिब्यूशन विंडो से बाहर होते हैं.

क्या कमीशन (हर कन्वर्ज़न पर) वाले कन्वर्ज़न में बदलाव किया जा सकता है?

हां, कमीशन (हर कन्वर्ज़न पर) में कन्वर्ज़न अडजस्टमेंट की सुविधा है. Google Ads में कन्वर्ज़न वैल्यू रिपोर्ट किए जाने के बाद भी, उन्हें बदला या वापस लिया जा सकता है. कन्वर्ज़न में बदलाव के बारे में ज़्यादा जानें.
ध्यान दें: कन्वर्ज़न वैल्यू को एक बार बदलने के बाद, उनमें बदलाव नहीं किया जा सकता. बदलावों को पहले जैसा करने के लिए, कन्वर्ज़न डेटा को थोड़े अलग कन्वर्ज़न टाइमस्टैंप के साथ फिर से अपलोड करना होगा. इससे यह पक्का होता है कि इन्हें नए कन्वर्ज़न के तौर पर माना जाएगा.

कमीशन कैंपेन के लिए, क्रॉस-डिवाइस कन्वर्ज़न लागत की रिपोर्ट कैसे की जाती है?

किसी कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप लेवल पर रिपोर्ट देखते समय, क्रॉस-डिवाइस कन्वर्ज़न, रिपोर्ट की गई कुल लागत का हिस्सा होगा. हालांकि, होटल आईडी के आधार पर देखने से क्रॉस-डिवाइस कन्वर्ज़न की लागत शामिल नहीं होगी. इसलिए, क्रॉस डिवाइस कन्वर्ज़न से आने वाली लागत का हिसाब लगाने के लिए, आप कैंपेन की कुल लागत और होटल आईडी की कुल लागत के बीच तुलना कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर कैंपेन A की कल की कुल लागत 1,000 डॉलर थी और होटल आईडी के मुताबिक कुल मिलाकर 950 डॉलर दिखे, तो बाकी के 50 डॉलर क्रॉस-डिवाइस कन्वर्ज़न से मिले.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

अगर आप अपने बुकिंग लिंक से जुड़ी कोई भी सहायता पाना चाहते हैं, तो हमसे संपर्क करें या सहायता विशेषज्ञ से चैट के लिए अनुरोध करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Google Ads की मदद से अपने मार्केटिंग लक्ष्यों को पूरा करना

Google Ads, ऐसे टूल मुहैया करता है जिनसे आपको ऑनलाइन मार्केटिंग का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा लेने में मदद मिलती है. सफलता की कहानियां पढ़ें और जानें कि अपने लक्ष्यों के लिए सही कैंपेन का इस्तेमाल करके, लोग कितने कामयाब हुए हैं.

शुरू करें

या शुरू करने के लिए 1-855-500-2754 पर कॉल करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13933923926403307991
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false