परफ़ॉर्मेंस प्लानर टूल की मदद से, विज्ञापन पर खर्च के लिए प्लान बनाए जा सकते हैं. साथ ही, यह भी पता लगाया जा सकता है कि कैंपेन की बिड और बजट में बदलाव करने पर, अहम मेट्रिक और पूरी परफ़ॉर्मेंस पर क्या असर पड़ेगा.
आपके पास प्लान बनाने के लिए यह एक शानदार मौका है. इसकी मदद से अपने सभी कैंपेन के लिए सबसे सही बजट और बिड टारगेट तय किया जा सकता है.
निर्देश
प्लान बनाएं
- Google Ads खाते में, टूल आइकॉन
पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, प्लानिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- परफ़ॉर्मेंस प्लानर पर क्लिक करें.
- नया प्लान बनाने के लिए,
प्लस आइकॉन पर क्लिक करें.
- वह तारीख की सीमा, चैनल, और मुख्य मेट्रिक डालें जिसके नतीजे आपको देखने हैं. उदाहरण के लिए, क्लिक, कन्वर्ज़न या इंप्रेशन
- ज़रूरी नहीं: आपके पास कन्वर्ज़न लक्ष्य चुनने का विकल्प है, ताकि आप खास कन्वर्ज़न टाइप को ऑप्टिमाइज़ करने पर फ़ोकस कर सकें. ऐसा करने पर, परफ़ॉर्मेंस प्लानर को सिर्फ़ चुने गए कन्वर्ज़न लक्ष्यों का डेटा इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है.
- ज़रूरी नहीं: अपने प्लान के लिए कोई टारगेट डालें. उदाहरण के लिए, खर्च, इंप्रेशन या हर ग्राहक जोड़ने की लागत. टारगेट डालने पर परफ़ॉर्मेंस प्लानर आपके संभावित खर्च को ध्यान में रखकर ही काम करता है, ताकि आप टारगेट पा सकें.
- वे कैंपेन चुनें जिन्हें प्लान में शामिल करना है.
- हमारा सुझाव है कि आप एक ही लक्ष्य या पहले से चुने गए कन्वर्ज़न लक्ष्यों को पूरा करने वाले कैंपेन चुनें. परफ़ॉर्मेंस प्लानर, कई कैंपेन के बीच बजट को शिफ़्ट करके और लागत पर ज़्यादा रिटर्न देने वाले कैंपेन को ऑप्टिमाइज़ करके, बेहतर तरीके से काम करता है.
- अगर कैंपेन ज़रूरी शर्तों को पूरा नहीं करते, तो उनके लिए अनुमान नहीं लगाया जा सकता. ऐसे सभी कैंपेन अनुमान से बाहर रखे जा सकते हैं. हालांकि, अगर इन्हें अनुमान में शामिल करना है, तो चुनी गई तारीख की सीमा के दौरान, इनकी पहले की परफ़ॉर्मेंस के लिए लागत और कन्वर्ज़न की रकम जोड़ें.
- अगर आपको शॉपिंग कैंपेन बनाने हैं और आपके पास एक से ज़्यादा Merchant Center खाते हैं, तो परफ़ॉर्मेंस प्लानर, एक या उससे ज़्यादा Merchant Center खाते चुनने की अनुमति देता है.
ध्यान दें: परफ़ॉर्मेंस प्लानर की मदद से, उपयोगकर्ताओं को एक से ज़्यादा Merchant Center खाते चुनने की सुविधा सिर्फ़ तब मिलती है, जब वे कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस (सीएसएस) प्रोग्राम के दायरे में न आते हों. इसका मतलब यह है कि अगर कोई Merchant Center खाता, सीएसएस के दायरे में एक भी कैंपेन से जुड़ा है, तो आपको एक-एक करके उनके लिए प्लान बनाना होगा.
9. अपने प्लान के अनुमान पेज पर जाने के लिए, बनाएं पर क्लिक करें.
ड्राफ़्ट प्लान पेज
प्लान बनाने के बाद, आपको "ड्राफ़्ट प्लान" पेज दिखेगा. उस पर आपको अपने प्लान की खास जानकारी दिखेगी. अपने खर्च में बदलाव करके पता लगाएं कि आपके कैंपेन कैसा परफ़ॉर्म कर सकते हैं.
प्लान में बदलाव करें
- Google Ads खाते में, टूल आइकॉन
पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, प्लानिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- परफ़ॉर्मेंस प्लानर पर क्लिक करें.
- किसी प्लान पर क्लिक करें और उसमें अपने हिसाब से बदलाव करें.
उसके बाद आपके बदलाव अपने-आप सेव होंगे.
प्लान हटाएं
- Google Ads खाते में, टूल आइकॉन
पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, प्लानिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- परफ़ॉर्मेंस प्लानर पर क्लिक करें.
- प्लान के बगल में उसी बॉक्स को चुनें जिसे आपको हटाना है.
- प्लान हटाएं पर क्लिक करें.
- प्लान को हमेशा के लिए हटाने के लिए, हटाएं पर क्लिक करें.
इस गाइड में, आपको परफ़ॉर्मेंस प्लानर में उपलब्ध रणनीतियों के बारे में पता चलेगा. साथ ही, आपको यह भी पता चलेगा कि प्लान को मैनेज और लागू करने में इन रणनीतियों का इस्तेमाल कैसे किया जाता है.