स्मार्ट कैंपेन के लिए टेक्स्ट विज्ञापन से जुड़े सुझावों के बारे में जानकारी

यह लेख, स्मार्ट कैंपेन के लिए टेक्स्ट विज्ञापन से जुड़े सुझावों के बारे में है. Search Network कैंपेन के लिए, टेक्स्ट विज्ञापन से जुड़े सुझावों के बारे में ज़्यादा जानें

टेक्स्ट विज्ञापन के लिए सुझाव, आपके मौजूदा टेक्स्ट विज्ञापनों के वैरिएंट होते हैं. इनसे, आपके स्मार्ट कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस बेहतर हो सकती है.

संभावित फ़ायदे

  • अपने मौजूदा विज्ञापनों के अलग-अलग वैरिएंट बनाने में समय की बचत
  • विज्ञापन कॉपी का मुफ़्त में ऑप्टिमाइज़ेशन

टेक्स्ट विज्ञापन के लिए सुझावों के काम करने का तरीका

आपके खाते के डैशबोर्ड पर टेक्स्ट विज्ञापन के लिए सुझाव दिखाए जाते हैं, ताकि आप इनकी समीक्षा कर सकें. इन्हें लागू करने, इनमें बदलाव करने या इन्हें खारिज करने का विकल्प चुना जा सकता है. अगर कोई कार्रवाई नहीं की जाती, तो अपने-आप लागू होने के लिए चुने गए टेक्स्ट विज्ञापन से जुड़े सुझाव, सात दिनों के बाद दिखने लगेंगे.

टेक्स्ट विज्ञापन के लिए अपने-आप लागू होने वाले सुझाव, आपके डैशबोर्ड पर “अपने-आप लागू हो चुके टेक्स्ट विज्ञापन के लिए सुझाव” टैग के साथ दिखेंगे. साथ ही, Google भी आपको अलग-अलग तरीकों से सूचना देगा कि ये विज्ञापन बना दिए गए हैं. यह तय किया जा सकेगा कि ऐसे विज्ञापन सुझावों का क्या करना है; उन्हें लागू करना है, खारिज करना है, रोकना है या उनमें बदलाव करना है.

ज़रूरी शर्तें

अगर आपके विज्ञापन अंग्रेज़ी में दिखाए जा रहे हैं, तो आपको अपने खाते के डैशबोर्ड पर, टेक्स्ट विज्ञापन के लिए सुझाव दिख सकते हैं. टेक्स्ट विज्ञापन के लिए सुझाव सिर्फ़ ऐसे कैंपेन के लिए दिए जाते हैं जिनकी परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने की संभावना होती है. इसलिए, हो सकता है कि आपको ज़्यादातर खातों या विज्ञापन ग्रुप में बदलाव न दिखें. साथ ही, आपको हर खाते के लिए टेक्स्ट विज्ञापन से जुड़े सिर्फ़ कुछ ही सुझाव दिख सकते हैं.

सूचनाएं

अगर नए विज्ञापन सुझाव के लिए अपने-आप लागू होने का विकल्प सेट किया जाता है, तो आपको नीचे दिए गए तरीकों से सूचना मिलेगी:

  • टेक्स्ट विज्ञापन के लिए सुझावों की समीक्षा करने से जुड़े लिंक वाला ईमेल. अपने ईमेल सूचना अपडेट करना
  • आपके Google Ads खाते में, सूचना देने वाले आइकॉन सूचनाएं के पास एक अलर्ट दिखेगा. इससे आपको पता चलेगा कि टेक्स्ट विज्ञापन के लिए सुझाव जल्द ही अपने-आप लागू होंगे.
  • सूचना देने वाले आइकॉन सूचनाएं पर क्लिक करने के बाद, आपको टेक्स्ट विज्ञापन के लिए सुझावों के अपने-आप लागू होने वाले दिन का पता चलेगा. साथ ही, आपको टेक्स्ट विज्ञापन के लिए सुझावों की समीक्षा करने का न्योता भी मिलेगा.
  • आपके डैशबोर्ड से यह भी पता चलता है कि टेक्स्ट विज्ञापन के लिए सुझाव कब अपने-आप लागू होंगे. साथ ही, आपको इन सुझावों को लागू या खारिज करने का विकल्प भी दिया जाता है.
  • सात दिनों के बाद टेक्स्ट विज्ञापन के लिए अपने-आप लागू होने वाला कोई भी सुझाव, आपके डैशबोर्ड पर “टेक्स्ट विज्ञापन के लिए अपने-आप लागू हुआ सुझाव” के तौर पर लेबल कर दिया जाएगा.

कंट्रोल

  • अपने डैशबोर्ड से, अलग-अलग विज्ञापन सुझावों को लागू किया जा सकता है, खारिज किया जा सकता है या उनमें बदलाव किया जा सकता है.
  • टेक्स्ट विज्ञापन के लिए सुझाव लागू होने के बाद, सामान्य विज्ञापनों की तरह ही उनमें बदलाव किया जा सकता है, उन्हें हटाया जा सकता है या उन्हें दिखाने से रोका जा सकता है.
  • अपने खाते की सेटिंग में जाकर, टेक्स्ट विज्ञापन के लिए सुझाव सेटिंग को कंट्रोल किया जा सकता है. यह सुविधा सिर्फ़ स्मार्ट मोड में उपलब्ध है.
ध्यान दें: टेक्स्ट विज्ञापन के लिए सुझावों को खारिज करने पर भी, आपको आने वाले समय में टेक्स्ट विज्ञापन के लिए सुझाव मिल सकते हैं.

नीति के अपवाद

अगर आपको किसी विज्ञापन को दिखाने की अनुमति सीमित अधिकारों के साथ मिली है या उसे अस्वीकार कर दिया गया है, तो टेक्स्ट विज्ञापन के लिए सुझाव नहीं मिलेंगे. इसमें ऐसे विज्ञापन शामिल हो सकते हैं जो जुआ, शराब, दवा, और ज़्यादा ब्याज दर वाले कम अवधि के लोन जैसी कैटगरी में आते हैं. सीमित अनुमति वाले विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें

ध्यान दें: ट्रेडमार्क की वजह से, सीमित अनुमति वाले विज्ञापनों को भी टेक्स्ट विज्ञापन के लिए सुझाव मिल सकते हैं. टेक्स्ट विज्ञापन के लिए सुझाव लागू होने के बाद, विज्ञापनों को सामान्य ट्रेडमार्क जांच से गुज़रना होगा.

विज्ञापन सुझाव कैसे तैयार किए जाते हैं

परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए, मानवीय समीक्षा और एआई (AI) का इस्तेमाल करके, टेक्स्ट विज्ञापन के लिए अच्छी-क्वालिटी वाले सुझाव तैयार किए जाते हैं. टेक्स्ट विज्ञापन से जुड़े सुझाव तैयार करने के लिए, आपके खाते में मौजूद काम के कॉन्टेंट का इस्तेमाल किया जाता है. इस कॉन्टेंट में आपके मौजूदा विज्ञापन, एसेट, और लैंडिंग पेज शामिल हैं. Google आपकी विज्ञापन कॉपी को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, कीवर्ड और टारगेटिंग जैसे दूसरे सिग्नल भी इस्तेमाल करता है.

निर्देश

 

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

 

टेक्स्ट विज्ञापन के लिए सुझाव लागू करना

टेक्स्ट विज्ञापन के लिए सुझाव लागू करने के दो तरीके हैं. अगर आपके पास कोई सुझाव है, तो “आपके लिए सुझाए गए” कार्ड के नीचे आपको दो विकल्प दिखेंगे.

विज्ञापन में बदलाव करना

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. खास जानकारी पर क्लिक करें.
  3. "कैंपेन" की खास जानकारी सेक्शन में, आपको जिस कैंपेन में बदलाव करना है उसके नाम के नीचे मौजूद, कैंपेन देखें पर क्लिक करें.
  4. अगर विज्ञापन को अपने कैंपेन में जोड़ने से पहले उसमें बदलाव करना है, तो विज्ञापन में बदलाव करें पर क्लिक करें.

कैंपेन में जोड़ना

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. खास जानकारी पर क्लिक करें.
  3. "कैंपेन" की खास जानकारी सेक्शन में, आपको जिस कैंपेन में बदलाव करना है उसके नाम के नीचे मौजूद, कैंपेन देखें पर क्लिक करें.
  4. अपने विज्ञापन को कैंपेन से जोड़ने के लिए, कैंपेन में जोड़ें पर क्लिक करें. इसे जोड़ने के बाद, किसी भी दूसरे विज्ञापन की तरह इसमें भी बदलाव किए जा सकते हैं. स्मार्ट कैंपेन में बदलाव करने का तरीका जानें

टेक्स्ट विज्ञापन के लिए सुझावों के अपने-आप लागू होने की सुविधा से ऑप्ट-आउट करना

टेक्स्ट विज्ञापन के लिए सुझाव अपने-आप लागू होने की सुविधा से ऑप्ट आउट करने का तरीका यहां बताया गया है:

  1. Google Ads खाते में, एडमिन आइकॉन Admin Icon पर क्लिक करें.
  2. प्राथमिकताएं पर क्लिक करें.
  3. "टेक्स्ट विज्ञापन के लिए सुझाव" के बगल में मौजूद, ड्रॉप-डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
  4. सुझाए गए विज्ञापनों की समीक्षा करें और उन्हें अपने कैंपेन में लागू करें चुनें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11381316372603869355
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false