स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के बारे में जानकारी

स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन का मकसद, संभावित ग्राहकों को कारोबारों की जानकारी देना है. इससे ग्राहकों को यह तय करने में मदद मिलती है कि स्टोर पर कब और कैसे जाना है. स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन, इस प्रोसेस को आसान बनाते हैं. इनसे Google की सबसे बड़ी प्रॉपर्टी पर आपके स्टोर को आसानी से प्रमोट किया जा सकता है. इन प्रॉपर्टी में, Google Search Network, Maps, YouTube, Gmail, और Google Display Network शामिल हैं. बस, टेक्स्ट की कुछ लाइनें, क्रिएटिव ऐसेट, और बजट जोड़ें. इसके बाद, बाकी जानकारी अपने-आप ऑप्टिमाइज़ हो जाएगी, ताकि ग्राहक आपके कारोबार तक पहुंच सकें.

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


यह कैसे काम करता है

स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाते समय, आपको उन स्टोर की जगहों की जानकारी देनी होगी जिनका प्रमोशन करना है. अपने Business Profile को लिंक करके या अफ़िलिएट लोकेशन को चुनकर, इसे सेट किया जा सकता है.

स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन आसानी से इस्तेमाल किए जा सकते हैं और ऑफ़लाइन कारोबार के लक्ष्यों को पूरा करने पर फ़ोकस करते हैं. आपसे हमें स्टोर की जगहों की जानकारी, कैंपेन का बजट, और विज्ञापन की ऐसेट जैसे इनपुट मिलते हैं. इनका इस्तेमाल करके Google का एआई, बिड, विज्ञापन प्लेसमेंट, और ऐसेट के कॉम्बिनेशन ऑप्टिमाइज़ करता है. कैंपेन का लक्ष्य, स्टोर विज़िट, स्टोर में होने वाली बिक्री, कॉल के लिए क्लिक या निर्देश बताने वाले क्लिक का इस्तेमाल करके आपकी इन-स्टोर वैल्यू और कन्वर्ज़न को बढ़ाना है. साथ ही, Google प्रॉपर्टीज़ और नेटवर्क पर आपके कारोबार की जगहों का प्रमोशन करना है.

स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन, Business Profile और अफ़िलिएट लोकल ऐसेट (एएलए) लोकेशन के लिए, खास दायरे में टारगेट करने के तरीके का इस्तेमाल करते हैं. टारगेट की गई जगहों और एक उपयोगकर्ता की उनसे दूरी तय करने की प्राथमिकता के हिसाब से, दायरा अलग-अलग हो सकता है. टारगेट किया गया खास दायरा दूसरे फ़ैक्टर से भी तय होता है. ये फ़ैक्टर हैं: वर्टिकल, आबादी की सघनता, और प्रतियोगियों की मौजूदगी.

आपके विज्ञापन कहां दिखाए जा सकते हैं

आपके विज्ञापन Google की अलग-अलग प्रॉपर्टी पर दिखाए जा सकते हैं. इसमें Google Search Network, Google Display Network, Google Maps, Gmail, और YouTube शामिल हैं. आपके विज्ञापन इन जगहों पर दिखाए जा सकते हैं:

Google Maps

Google Maps पर दिख रहा स्थानीय कारोबार गहने की दुकान के लिए, Google Maps पर दिखने वाला Local Services का विज्ञापन. इसमें दुकान से जुड़ी जगह (लोकेशन) की जानकारी भी मौजूद है. Google Maps पर दिखने वाला स्थानीय कारोबार, जिसमें निर्देश भी शामिल हैं

स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन की मदद से, ग्राहकों को अपने विज्ञापन तब दिखाएं, जब वे कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हों. ऊपर दिए गए उदाहरण में, तीसरी तस्वीर यह दिखाती है कि नेविगेशन वाले विज्ञापन किस तरह से आपके कारोबार से जुड़ी ज़रूरी जानकारी दिखाते हैं. यह जानकारी उन प्रॉडक्ट या सेवाओं की खोज करने की वजह से दिखती है जिनमें ग्राहकों की दिलचस्पी हो या फिर जिनकी उन्हें ज़रूरत हो.

   

जब ग्राहक Google Maps पर कारोबारों से जुड़ी जानकारी खोजते हैं या किसी स्थानीय इलाके को एक्सप्लोर करते हैं, तब Google इन खोजों को आपके कारोबार की जगह से मैच करता है. ऐसा कोई भी व्यक्ति जो आपके कारोबार की जगह के आस-पास मौजूद है या उसमें दिलचस्पी दिखाता है, उसे अपने फ़ोन या टैबलेट पर आपके कारोबार का विज्ञापन दिख सकता है.

जब उपयोगकर्ता अपने फ़ोन या टैबलेट पर “पेट्रोल पंप” या “फूलों की दुकान” जैसे कारोबारों को खोजते हैं, तब Google, Maps के खोज नतीजों में विज्ञापन दिखा सकता है. अपने-आप सुझाए जाने वाले विज्ञापनों की मदद से, उपयोगकर्ताओं की क्वेरी पूरी होने से पहले ही, उन्हें आपके ऑफ़र दिखाए जा सकते हैं. ऐसा, अपने-आप पूरी होने वाली खोज में, विज्ञापन दिखाने के लिए सुझाई गई जगहों को दिखाकर किया जाता है. उदाहरण के लिए, अगर कोई उपयोगकर्ता "बिरयानी" टाइप करता है और शुरुआती तीन वर्ण "बि-र-या" डालता है, तो उसे सुझावों में, विज्ञापन देने वाले किसी व्यक्ति या कंपनी का ऐसा विज्ञापन दिख सकता है जिसमें आस-पास के रेस्टोरेंट की जगह की जानकारी शामिल हो.

प्रमोशन ऐसेट की मदद से, डिजिटल कूपन दिखाना

प्रमोशन ऐसेट की मदद से डिजिटल कूपन इस्तेमाल किए जा सकते हैं, ताकि छूट और ऑफ़र हाइलाइट किए जा सकें. इससे ग्राहकों को आपकी दुकान पर आने के लिए बढ़ावा मिलता है. वहीं, Maps में उपयोगकर्ता किसी डिजिटल कूपन को देख सकते हैं, उसे सेव कर सकते हैं, और उसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं. इसके बाद, कूपन को स्टोर में जाकर और/या ऑनलाइन रिडीम किया जा सकता है.

स्टोर से होने वाली बिक्री के लक्ष्य के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाते समय, प्रमोशन ऐसेट की मदद से डिजिटल कूपन इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

Maps में मौजूद प्रमोशन ऐसेट प्रमोशन ऐसेट ऑफ़र सेव करें  प्रमोशन ऐसेट विज्ञापन की झलक
इस इमेज में, Maps में मौजूद एक डिजिटल कूपन दिखाया गया है. इस कूपन को अपनी ऐसेट का इस्तेमाल करके जनरेट किया जा सकता है. इस इमेज में, Maps में जनरेट किया गया एक डिजिटल कूपन दिखाया गया है. This image represents a digital coupon you can generate using your assets.

Google Search Network

Google Maps पर दिख रही कपड़ों की दुकान के लिए, Local Services विज्ञापन
इस ऐनिमेशन में, जगह की जानकारी से जुड़े यूनी-कार्ड के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इमर्सिव मोड के विज्ञापन फ़ॉर्मैट का उदाहरण दिखाया गया है.

Google आपके विज्ञापन को, खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्दों से मैच करता है. ये ऐसे शब्द होते हैं जो आपके कारोबार और उसकी जगह के हिसाब से काम के हों. ऐसा Google.com पर दो स्टोर पर आधारित फ़ॉर्मैट में किया जाता है.

YouTube

YouTube पर चलने वाला और स्किप किया जा सकने वाला Local services का विज्ञापन, जिसमें ऑफ़र किए गए आइटम भी शामिल हैं कपड़े की दुकान के लिए वीडियो विज्ञापन, जिसमें वीडियो के नीचे मौजूद विज्ञापन वाले हिस्से पर फ़ोकस है. YouTube पर चलने वाला, स्थानीय कारोबार का विज्ञापन

Google Ads, आपके विज्ञापनों को YouTube पर दिखा सकता है. यहां पर स्टोर में आने वाले ग्राहकों से जुड़ने की संभावना ज़्यादा होती है.

Google Display Network

गहने की दुकान का विज्ञापन, जिसमें दुकान की जगह (लोकेशन) से जुड़ी जानकारी भी शामिल है कपड़ों की दुकान की कारोबारी प्रोफ़ाइल, जिसमें बिक्री के लिए कपड़ों के अलग-अलग आइटम हाइलाइट किए गए हैं कार की दुकान की कारोबारी प्रोफ़ाइल, जहां दुकान में बिक्री के लिए मौजूद अलग-अलग कारों के बारे में बताया गया है. साथ ही, जगह (लोकेशन) की जानकारी भी दी गई है

आपके विज्ञापन, Google Display Network में उन जगहों पर दिखेंगे जहां के लिए वे सबसे ज़्यादा काम के हो सकते हैं. Google Ads यह ऑप्टिमाइज़ करेगा कि आपके विज्ञापन कहां दिखाए जाएं, ताकि लोग आपके स्टोर और प्रॉडक्ट की तरफ़ ज़्यादा ध्यान दें.

Business Profile

कारोबारी प्रोफ़ाइल, जो स्टोर के ऑफ़र और जगह की विशेषताओं के बारे में बताती है.

स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन की मदद से, Business Profile वाले पेज पर ग्राहकों के लिए, स्टोर में मिलने वाले खास ऑफ़र और प्रॉडक्ट हाइलाइट किए जा सकते हैं. साथ ही, लोकेशन एट्रिब्यूट की मदद से, वहां आने के लिए ग्राहकों का ध्यान खींचा जा सकता है.

Gmail

  Example of a Gmail local services ad  

स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के विज्ञापन, अलग-अलग मोबाइल प्लैटफ़ॉर्म पर Gmail के उपयोगकर्ताओं तक पहुंच सकते हैं.

स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाने का तरीका सीखकर शुरुआत करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3527217513673898872
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false