आप कन्वर्ज़न में किए गए बदलाव के सेगमेंट और कन्वर्ज़न में लगे दिन या उसमें किए गए बदलाव के सेगमेंट की मदद से, यह समझ सकते हैं कि आपके Google Ads खाते में रिपोर्ट की जाने वाली कन्वर्ज़न मेट्रिक पर, कन्वर्ज़न में हुए बदलावों का क्या असर होता है.
इस लेख में बताया गया है कि ये सेगमेंट कैसे काम करते हैं और उन्हें अपनी रिपोर्ट में कैसे जोड़ना है.
कन्वर्ज़न में बदलाव वाले सेगमेंट के बारे में जानकारी
- कन्वर्ज़न में बदलाव वाले सेगमेंट में आपको कन्वर्ज़न रिकॉर्ड होने के बाद मान और संख्या में बदलाव की तुलना में, मूल कन्वर्ज़न मान और संख्या दिखाई देती है.
- कन्वर्ज़न या बदलाव में लगे दिन इंप्रेशन होने के बाद से कन्वर्ज़न होने तक और बदलाव होने तक लगने वाला कुल समय होता है. ध्यान दें: इन्हें दो अलग-अलग लाइनों में दिखाया जाता है.
कन्वर्ज़न के किए गए कई बदलावों को अपलोड करने के बारे में जानकारी
किसी कन्वर्ज़न में एक से ज़्यादा बार बदलाव करना पड़ सकता है. उदाहरण के लिए, जब किसी ऑर्डर के लिए 2 या 2 से ज़्यादा आइटम अलग-अलग समय पर लौटाए जाते हैं. अगर आपकी स्प्रेडशीट में एक से ज़्यादा बदलाव हैं, तो पहले वह बदलाव प्रोसेस किया जाएगा, जिसके बदलाव का समय पुराना होगा.
हालांकि, अगर कोई कन्वर्ज़न वापस कर दिया जाता है या किसी बदलाव की वजह से कन्वर्ज़न मान 0 हो जाता है, तो कन्वर्ज़न आपकी रिपोर्ट से हटा दिया जाएगा और Google Ads, इसके बाद होने वाले किसी भी बदलाव को प्रोसेस नहीं करेगा.
निर्देश
अपने कन्वर्ज़न में किए गए बदलाव से डेटा पर होने वाले असर को देखने के लिए, नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें.
- Google Ads खाते में साइन इन करें.
- बाईं ओर पेज मेन्यू में कैंपेन पर क्लिक करें.
- यह पक्का करने के लिए कि रिपोर्ट में पूरा कन्वर्ज़न डेटा है, यह देखें कि आपकी रिपोर्ट की तारीख की सीमा कम से कम 30 दिन पहले (या ज़्यादा अगर आपकी कन्वर्ज़न विंडो की अवधि ज़्यादा है) खत्म हो जाती हो.
- सेगमेंट आइकॉन पर क्लिक करें, इसके बाद "कन्वर्ज़न" चुनें और नीचे दिया गया कोई विकल्प चुनें:
- कन्वर्ज़न में किया गया बदलाव: इसके तहत, मूल मान या संख्या (जैसा कि वेबसाइट कन्वर्ज़न टैग ने रिपोर्ट किया है) और उस मान में किए गए बदलावों को एक लाइन में दिखाया जाता है
- कन्वर्ज़न में लगे दिन या उसमें किया गया बदलाव: इसके तहत, इंप्रेशन और उससे हुए कन्वर्ज़न के बीच के समय के हर बकेट की एक लाइन दिखने के साथ-साथ, उस समय के हर बकेट के लिए एक लाइन दिखती है जब वह इंप्रेशन मिला था और उससे हुए कन्वर्ज़न में बदलाव हुआ था.