Google Ads कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के लिए Google टैग का इस्तेमाल करना

ध्यान दें: ग्लोबल साइट टैग (gtag.js) का नाम अब Google टैग हो गया है. इस बदलाव के बाद, नए और मौजूदा gtag.js इंस्टॉलेशन की मदद से, आपको ज़्यादा सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही, डेटा क्वालिटी को बेहतर बनाने और नई सुविधाओं को अपनाने में भी मदद मिलेगी. इसके लिए, आपको अलग से कोई कोड नहीं जोड़ना होगा. Google टैग के बारे में ज़्यादा जानें.

Google टैग आपके कन्वर्ज़न को ट्रैक करता है. इसके लिए, यह इवेंट स्निपेट या फ़ोन स्निपेट या फिर किसी अन्य कोड के साथ मिलकर काम करता है.

Google के कई प्रॉडक्ट में, वेबसाइट कोड का बेहतर अनुभव पाने के लिए Google टैग का इस्तेमाल करें. इससे Google Ads में चुने लक्ष्यों के मुताबिक मिले सभी कन्वर्ज़न को ट्रैक किया जा सकता है. Google Ads के नए वर्शन में वेबसाइट कन्वर्ज़न ऐक्शन बनाने पर, आपको कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले पुराने टैग के बजाय, Google टैग दिखेगा. यह टैग आपकी वेबसाइट के हर पेज पर इंस्टॉल होना चाहिए. आपको जिस तरह का कन्वर्ज़न ट्रैक करना है, उसके आधार पर — आपको अपनी साइट के खास पेजों पर एक दूसरा कोड, कोई इवेंट स्निपेट या कोई फ़ोन स्निपेट जोड़ना होगा. ये स्निपेट, कन्वर्ज़न ट्रैक करने के लिए Google टैग के साथ मिलकर काम करते हैं.

इस लेख में बताया गया है कि आपको Google टैग का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए और उसे सही तरीके से कैसे लागू करना चाहिए. जब आप तैयार हों, तब अपना Google टैग सेट अप करें.

अगर आपकी वेबसाइट पर पिछला कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग इंस्टॉल है, तो यह अब भी काम करेगा; हालांकि, सटीक कन्वर्ज़न मेज़रमेंट पाने के लिए हम आपको Google टैग का इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं.

फ़ायदे

  • Google के अन्य प्रॉडक्ट के साथ तेज़ और आसान इंटिग्रेशन: Google टैग, न सिर्फ़ Google Ads में इस्तेमाल किया जा सकता है, बल्कि यह Google Analytics जैसे दूसरे Google प्रॉडक्ट के साथ भी काम करता है. इन प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने पर, Google टैग को पूरी वेबसाइट पर आसानी से लागू और मेज़र किया जा सकता है.
  • ज़्यादा सटीक कन्वर्ज़न ट्रैकिंग: Google टैग का इस्तेमाल करने से आपके डोमेन पर नई कुकी सेट होती हैं. ये कुकी आपकी वेबसाइट पर आने वाले उपयोगकर्ता या जिस विज्ञापन पर क्लिक करके उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट पर आते हैं उनके लिए यूनीक आइडेंटिफ़ायर स्टोर करती हैं. ऐसा होने पर Google Ads सटीक तरीके से सभी कन्वर्ज़न को मेज़र कर सकता है. Google टैग से यह तय किया जा सकता है कि आपकी वेबसाइट पर होने वाले कौनसे इंटरैक्शन, Google Ads कन्वर्ज़न के रूप में गिने जाने चाहिए.
  • सभी कन्वर्ज़न को ट्रैक करना: ऐसा पुराना कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग, जिसमें सिर्फ़-पिक्सल को लागू करने के लिए बदलाव किया गया है, उसका इस्तेमाल करने पर, Google Ads आपके सभी कन्वर्ज़न को ट्रैक नहीं कर पाएगा. Google टैग का इस्तेमाल करने से आपके सभी कन्वर्ज़न पक्के तौर पर गिने जाते हैं.

ध्यान रखें कि जब कोई उपयोगकर्ता किसी विज्ञापन पर क्लिक करके आपकी साइट पर आता है, तो Google Ads की कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के लिए मौजूद आपका Google टैग, विज्ञापन पर होने वाली क्लिक की जानकारी को रीड करेगा और उसे Google Ads को भेजेगा. बाद के पेजों पर, आपके Google Ads टैग, आपके डोमेन पर सेट की गई नई कुकी से मिलने वाली क्लिक की जानकारी का इस्तेमाल कर सकेंगे.

Google टैग कैसे काम करता है

Google टैग आपके कन्वर्ज़न को ट्रैक करता है. इसके लिए, यह इवेंट स्निपेट या फ़ोन स्निपेट या फिर किसी अन्य कोड के साथ मिलकर काम करता है.

  • वेबसाइट कन्वर्ज़न ट्रैक करने पर, इवेंट स्निपेट, Google टैग को बताता है कि कन्वर्ज़न को कब ट्रैक किया जाए.
  • वेबसाइट को मिलने वाले कॉल को ट्रैक करने पर, फ़ोन स्निपेट आपके कारोबार के फ़ोन नंबर को Google कॉल फ़ॉरवर्डिंग नंबर से बदल देता है.

वेबसाइट के लिए कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करने पर, अपने खाते के Google टैग और टैग के साथ इस्तेमाल किए जाने वाले किसी भी स्निपेट को देखा जा सकता है और उन्हें कॉपी किया जा सकता है. नीचे दिए गए कोड स्निपेट आपकी वेबसाइट पर काम नहीं करेंगे. ये सिर्फ़ उदाहरण के तौर पर दिए गए हैं.

Google टैग

Google टैग स्निपेट को आपकी वेबसाइट के सभी पेजों पर, एचटीएमएल पेजों के <head> सेक्शन में डाला जाना चाहिए. अगर आपने उसी Google Ads खाते से अन्य कन्वर्ज़न ऐक्शन बनाते समय Google टैग इंस्टॉल किया था, तो आपको Google टैग स्निपेट दोबारा जोड़ने की ज़रूरत नहीं है. अगर किसी मैनेजर खाते ने आपके खाते में कोई अन्य कन्वर्ज़न ऐक्शन बनाते समय उसे इंस्टॉल किया था, तब भी उसे दोबारा जोड़ने की ज़रूरत नहीं है. अगर आपने वेबसाइट पर Google के किसी अन्य प्रॉडक्ट (जैसे, Google Analytics) या किसी अन्य Google Ads खाते से Google टैग इंस्टॉल किया है, तो नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके टैग को अपने Google Ads खाते के हिसाब से बनाएं, ताकि वह काम करे.

यहां Google टैग का एक उदाहरण दिया गया है:

<!-- Google tag (gtag.js) - Google Ads: TAG_ID -->
  <script async src="https://www.googletagmanager.com/gtag/js?id=TAG_ID"></script>
  <script>
    window.dataLayer = window.dataLayer || [];
    function gtag(){dataLayer.push(arguments);}
    gtag('js', new Date());

    gtag('config','TAG_ID');
  </script>

इवेंट स्निपेट

वेबसाइट कन्वर्ज़न ट्रैकिंग काम कर सके, इसके लिए कन्वर्ज़न पेज पर ही इवेंट स्निपेट इंस्टॉल किया जाना चाहिए. इसे ग्लोबल टैग स्निपेट के बाद, कोड में कहीं भी डाला जा सकता है. सटीक मेज़रमेंट के लिए, हम इसे <head> सेक्शन में रखने का सुझाव देते हैं.

यहां इवेंट स्निपेट का एक उदाहरण दिया गया है:

    <!-- Event snippet for Example conversion page -->
    <script>
      gtag('event', 'conversion', {'send_to': 'AW-CONVERSION_ID/CONVERSION_LABEL',
        'value': 1.0,
        'currency': 'USD'
      });
    </script>

फ़ोन स्निपेट

आपको अपनी वेबसाइट के हर ऐसे पेज पर फ़ोन स्निपेट जोड़ना चाहिए, जिस पर दिखने वाले फ़ोन नंबर को आपको ट्रैक करना है. फ़ोन स्निपेट को, Google टैग में 'कॉन्फ़िगरेशन' कमांड से पहले रखा जाना चाहिए.

यहां फ़ोन स्निपेट का एक उदाहरण दिया गया है:

<script>
gtag('set', {
'phone_conversion_number': '1-650-555-5555',
'phone_conversion_ids': ['AW-CONVERSION_ID/CONVERSION_LABEL']
});
gtag('config', 'AW_CONVERSION_ID');

</script>

मौजूदा Google टैग को अपने Google Ads खाते के हिसाब से बनाने का तरीका

अगर आपकी वेबसाइट के हर पेज पर पहले से ही Google टैग मौजूद है, तो उसे Google Ads या Google Analytics के एक से ज़्यादा खातों में डेटा भेजने के लिए कॉन्फ़िगर किया जा सकता है. Google Analytics खाते के Google टैग का उदाहरण देखें. Google टैग कुछ ऐसा दिखेगा:

  <!-- Google tag (gtag.js) - Google Analytics -->
  <script async src="https://www.googletagmanager.com/gtag/js?id=TAG_ID"></script>

  <script>
    window.dataLayer = window.dataLayer || [];
    function gtag(){dataLayer.push(arguments);}
    gtag('js', new Date());

    gtag('config', 'TAG_ID');
  </script>

अगर आपको अपने Google Ads खाते के लिए मदद जोड़ना है, तो “TAG_ID” की जगह यूनीक आईडी का इस्तेमाल करें जो आपको कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग सेट अप करते समय दिया जाता है. साथ ही, यहां हाइलाइट की गई लाइन को अपने Google टैग में जोड़ें

  <!-- Google tag (gtag.js) - Google Analytics -->
  <script async src="https://www.googletagmanager.com/gtag/js?id=TAG_ID">  
 </script>

  <script>
    window.dataLayer = window.dataLayer || [];
    function gtag(){dataLayer.push(arguments);}
    gtag('js', new Date());

    gtag('config', 'TAG_ID');
    gtag('config','TAG_ID');
  </script>

To disable the collection of your data, add the highlighted gtag('set') command below to your Google tag:

<!-- Google tag (gtag.js) - Google Analytics -->
<script async src="https://www.googletagmanager.com/gtag/js?id=TAG_ID">

</script>

<script>
window.dataLayer = window.dataLayer || [];
function gtag(){dataLayer.push(arguments);}
gtag('set', 'allow_ad_personalization_signals', false);
gtag('js', new Date());

gtag('config', 'TAG_ID');
gtag('config', 'TAG_ID');
</script>

Once you’ve made this change, you don’t need to add the Google tag snippet obtained from your Google Ads account to your website. Just add the event or phone snippet. Note that you can re-use the same global snippet for multiple Google Ads or Google Analytics accounts. For each additional Google Ads or Google Analytics account you want your tag to support, add a new config command that contains the ID of the account (as demonstrated in the sample code above, which has separate config commands for Google Analytics and Google Ads).

कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के लिए सुरक्षा और निजता

Google के सुरक्षा से जुड़े स्टैंडर्ड सख्त हैं. Google Ads सिर्फ़ उन साइटों और ऐप्लिकेशन का डेटा इकट्ठा करता है जिनमें आपने ट्रैकिंग को कॉन्फ़िगर किया हो.

कृपया पक्का करें कि उपयोगकर्ताओं को आपकी साइट, ऐप्लिकेशन, और अन्य प्रॉपर्टी पर इकट्ठा किए गए डेटा के बारे में साफ़ तौर पर पूरी जानकारी दी जा रही है. साथ ही, यह भी पक्का करें कि जहां कानूनी तौर पर या उपयोगकर्ता की सहमति से जुड़ी Google की किसी नीति के तहत ज़रूरी है वहां डेटा को इकट्ठा करने के लिए उपयोगकर्ता की सहमति ली गई है. Google की ऐसी नीतियों में ईयू उपयोगकर्ता की सहमति से जुड़ी नीति भी शामिल है.

क्या आपको नहीं पता कि टैग सही तरीके से सेट अप हुआ या नहीं? टैग असिस्टेंट का इस्तेमाल करके यह जाना जा सकता है कि टैग सही तरीके से सेट अप हुआ या नहीं. समस्या हल करने के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, पूरी वेबसाइट पर लगाए गए टैग की समस्या को हल करना या पुष्टि नहीं की गई कार्रवाइयों या इनऐक्टिव कन्वर्ज़न कार्रवाइयों से जुड़ी समस्या को हल करने के लिए, टैग असिस्टेंट का इस्तेमाल करना लेख देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15576769122691908181
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false