स्मार्ट कैंपेन को Google Analytics से जोड़ना

  • विज्ञापनों की मदद से, आपकी साइट पर आने वाले लोगों की संख्या को ट्रैक करने के लिए, Google Analytics और Google Ads खातों को जोड़ें.
  • अपने स्मार्ट कैंपेन की खास जानकारी में, अपने विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस और उनका Google Analytics डेटा देखें.

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


Google Analytics और Google Ads का इस्तेमाल करके आप यह पता लगा सकते हैं कि आपकी वेबसाइट, आपके कारोबार की ज़रूरतों को किस हद तक पूरा करती है. अपने विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस को मेज़र करने का एक तरीका यह भी है कि आप अपनी वेबसाइट पर पूरी हो चुकी गतिविधियों को ट्रैक करें. इन्हें कन्वर्ज़न भी कहा जाता है. ये वही गतिविधियां हैं जिनसे आपके कारोबार को कामयाबी मिली है. जैसे: किसी न्यूज़लेटर के लिए साइन अप करना या उसे खरीदना.

अगर आप अपनी वेबसाइट का ट्रैफ़िक ट्रैक करने के लिए पहले से ही Google Analytics का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप अपने Google Analytics खाते और Google Ads खाते को जोड़ सकते हैं. दोनों खातों के जुड़ने के बाद, आप अपने स्मार्ट कैंपेन की खास जानकारी में, विज्ञापनों के डेटा से जुड़ी Google Analytics मेट्रिक देख सकते हैं.

Google Analytics को स्मार्ट कैंपेन से जोड़ने के फ़ायदे

स्मार्ट कैंपेन, Google Ads टेक्नोलॉजी और एआई का इस्तेमाल करके, आपके कारोबार को बेहतर नतीजे देते हैं. इन्हें सेट अप करने में बहुत कम समय लगता है. साथ ही, स्मार्ट कैंपेन को लगातार मैनेज करने की ज़रूरत नहीं होती. Google Analytics के साथ कन्वर्ज़न को सेट अप करने और इसे अपने स्मार्ट कैंपेन से जोड़ने पर, एआई-ड्रिवन स्मार्ट कैंपेन बेहतर तरीके से काम कर सकता है. इससे आपके कारोबार के लिए, ऐसे बेहतर नतीजे मिलते हैं जो सही होते हैं. साथ ही, आप इन नतीजों को मेज़र भी कर सकते हैं.

शुरू करने का तरीका

1. अपने खाते जोड़ना

Google Analytics और Google Ads खातों को लिंक करने के लिए, यह ज़रूरी है कि दोनों में लॉगिन करने के लिए एक ही ईमेल पता इस्तेमाल किया जाए.

अगर आप Google Analytics और Google Ads खाते में लॉगिन करने के लिए, एक ही ईमेल पता इस्तेमाल कर रहे हैं, तो हम आपके स्मार्ट कैंपेन की खास जानकारी में, आपके खातों को जोड़ने का विकल्प देंगे. अगर आपके पास Google Analytics खाता नहीं है, तो हम आपके लिए Google Ads में ऐसा एक खाता बना सकते हैं.

ध्यान दें:

  • अगर आप Google Ads से नया Analytics खाता बनाते हैं और आपका कारोबार सामान्य डेटा से जुड़े सुरक्षा कानून (जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन) या कैलिफ़ोर्निया कंज़्यूमर प्राइवसी ऐक्ट (सीसीपीए) के दायरे में आता है, तो आपको अपने ऐनलिटिक्स डेटा के लिए डेटा प्रोसेसिंग की शर्तों को स्वीकार करना होगा. कृपया उन शर्तों की समीक्षा करने और उन्हें स्वीकार करने के लिए, अपने Analytics खाते में लॉगिन करें.
  • Google Analytics से जोड़े गए स्मार्ट कैंपेन में, सभी Google Ads कैंपेन के लिए, कन्वर्ज़न इंपोर्ट और चालू हो जाएंगे. अगर आपके पास कई स्मार्ट कैंपेन हैं, तो सिर्फ़ एक स्मार्ट कैंपेन को Google Analytics से जोड़ने पर, बाकी सभी स्मार्ट कैंपेन भी उससे जुड़ जाएंगे.
  • अगर आपके पास दूसरी तरह के Google Ads कैंपेन हैं, जैसे कि सर्च कैंपेन, डिसप्ले कैंपेन वगैरह, जो आपके स्मार्ट कैंपेन के लिए कन्वर्ज़न चालू करने, इंपोर्ट करने, और कन्वर्ज़न पाने के लिए स्मार्ट तरीके से बोली लगाने की रणनीति का इस्तेमाल करते हैं, तो इस रणनीति का असर दूसरी तरह के कैंपेन की बोली पर पड़ सकता है.

    दूसरी तरह के कैंपेन की स्मार्ट तरीके से बोली लगाने की रणनीतियों में, इन कन्वर्ज़न का इस्तेमाल रोकने के लिए, इन पर से सही का निशान हटाकर बाहर रखा जा सकता है. कन्वर्ज़न में शामिल करें सेटिंग में जाकर आप ऐसा कर सकते हैं.

2. अपनी वेबसाइट में Google Analytics का ट्रैकिंग आईडी जोड़ना

ट्रैकिंग आईडी

Google Analytics हर वेबसाइट के लिए ट्रैकिंग आईडी देता है, जिससे आप ट्रैफ़िक मॉनिटर कर पाते हैं. वह ट्रैकिंग आईडी UA-000000-01 की तरह एक स्ट्रिंग होती है. ट्रैकिंग आईडी आपकी वेबसाइट के हर पेज पर जोड़ी जानी चाहिए. इसे Google Analytics JavaScript स्निपेट भी कहा जाता है.

Analytics के Google Ads सेट अप के दौरान, आप अपना ट्रैकिंग आईडी "अपनी वेबसाइट कनेक्ट करें" में देख सकते हैं.

ट्रैकिंग आईडी मिलने के बाद, अपने कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम (CMS) में जाएं. यह एक ऐसा टूल है जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट मैनेज करते हैं. इसके बाद, उस सेटिंग पेज को ढूंढे जहां आप Google Analytics का ट्रैकिंग आईडी डाल सकते हैं.

कुछ कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम की मदद से, Analytics ट्रैकिंग कोड को आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है. इनमें ऐसे प्लग-इन होते हैं जिनसे ट्रैकिंग कोड आपके वेब पेजों पर इंस्टॉल हो जाता है. Analytics ट्रैकिंग आईडी जोड़ने के लिए अपने प्लैटफ़ॉर्म के निर्देशों की समीक्षा करें.

वेबसाइट की सुविधा देने वाली कुछ कंपनी के प्लैटफ़ॉर्म पर Analytics सेट अप करने के निर्देश यहां दिए गए हैं:

Analytics टैग

अगर आप अपना ट्रैकिंग आईडी ऊपर बताए गए किसी कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम, जैसे कि Shopify, Squarespace वगैरह के साथ सेट अप करते हैं, तो आपको कुछ और करने की ज़रूरत नहीं है! अगर आप अपने वेबसाइट कोड में मैन्युअल तरीके से बदलाव कर रहे हैं, तो आपको अपनी वेबसाइट के हर पेज पर Google Analytics टैग जोड़ना होगा.

Google Analytics टैग, JavaScript का एक स्निपेट है, जो वेबसाइट का डेटा इकट्ठा करके उसे Google Analytics को भेजता है. यह हर वेबसाइट या वेबपेज के लिए जनरेट होता है. आप बिना बदलाव वाले पूरे स्निपेट को हर उस वेबपेज में पेस्ट कर सकते हैं जिसे आप ट्रैक करना चाहते हैं. ऐसा करने के लिए, आप स्निपेट को क्लोज़िंग </head> टैग के ठीक पहले जोड़ सकते हैं.

Google Analytics सहायता केंद्र में, वेब Analytics टैग को सेट अप करने का तरीका जानें.

3. डेस्टिनेशन लक्ष्य जोड़ें या उनमें बदलाव करें

आप डेस्टिनेशन लक्ष्य सेट करके, यह ट्रैक कर सकते हैं कि आपके विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद, खरीदार कितनी बार आपकी वेबसाइट के किसी खास पेज पर पहुंचते हैं. आपको संपर्क, खरीदारी, रजिस्ट्रेशन या साइन-अप पेज जैसी ज़रूरी कार्रवाइयां दिखाने वाले पेजों पर, डेस्टिनेशन लक्ष्य जोड़ने चाहिए. बेहतर डेस्टिनेशन लक्ष्यों की मदद से, आप पता लगा सकते हैं कि आपके विज्ञापन, ग्राहकों का ध्यान कारोबार की तरफ़ खींचने में कितने कारगर रहे हैं.

डेस्टिनेशन लक्ष्य जोड़ने के बाद, वह आपकी Google Analytics सेटिंग में जुड़ जाएगा और आपके स्मार्ट कैंपेन के डैशबोर्ड में इसकी रिपोर्ट दिखने लगेगी.

उदाहरण

आप अपने विज्ञापनों का इस्तेमाल, अपनी वेबसाइट, “www.yourpage.com” पर साइन-अप बढ़ाने के लिए करना चाहते हैं.

जब भी कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट पर साइन अप करता है, तब उसे “www.yourpage.com/finish-sign-up” यूआरएल वाले पेज पर रीडायरेक्ट किया जाता है. इस पेज यूआरएल के साथ डेस्टिनेशन लक्ष्य सेट करके, आप देख सकते हैं कि कितने ग्राहक आपकी वेबसाइट पर साइन अप करते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17625941344617474993
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false