आप किसी भी समय अभियानों से नकारात्मक कीवर्ड सूची निकाल सकते हैं.
इस लेख में आपको किसी अभियान से नकारात्मक कीवर्ड सूची निकालने का तरीका बताया गया है. अधिक जानने के लिए, आप नकारात्मक कीवर्ड सूचियों के बारे में जानकारी पढ़ सकते हैं.
निर्देश
नया Google Ads अनुभव अब ज़्यादातर उपयोगकर्ताओं के लिए अपने खातों को मैनेज करने का एक खास तरीका है. ध्यान दें कि अपने आप होने वाली टारगेटिंग सिर्फ़ Google Ads के नए अनुभव में उपलब्ध है.
आप एक समय में एक अभियान से नकारात्मक कीवर्ड सूची निकाल सकते हैं.
- अभियान टैब पर क्लिक करें.
- उस अभियान पर क्लिक करें, जिससे आप नकारात्मक कीवर्ड सूची निकालना चाहते हैं.
- कीवर्ड टैब पर क्लिक करें.
- नकारात्मक कीवर्ड पर क्लिक करें.
- “अभियान स्तर” तालिका में, दाईं ओर स्थित सूचियां पर क्लिक करें.
- उस कीवर्ड सूची के बगल में स्थित चेकबॉक्स चुनें जिसे आप निकालना चाहते हैं.
- निकालें पर क्लिक करें.
यहां नकारात्मक कीवर्ड सूची का उपयोग करने वाले सभी अभियानों से इसे निकालने का तरीका बताया गया है:
- अभियान टैब पर क्लिक करें.
- बाएं नेविगेशन बार में स्थित साझा लाइब्रेरी लिंक पर क्लिक करें.
- अभियान के नकारात्मक कीवर्ड पर क्लिक करें और फिर उस सूची पर क्लिक करें, जिसे आप निकालना चाहते हैं.
- स्क्रॉल करते हुए अभियान तालिका पर जाएं और इस सूची को साझा करने वाले प्रत्येक अभियान के बगल में स्थित चेकबॉक्स चुनें. फिर इस सूची को साझा करने वाले सभी अभियानों से यह सूची निकालने के लिए चुने गए अभियानों से सूची निकालें पर क्लिक करें.
- बाएं नेविगेशन बार में अभियान के नकारात्मक कीवर्ड पर क्लिक करें और फिर निकाली जाने वाली सूची के बगल में स्थित चेकबॉक्स को चुनें.
- निकालें पर क्लिक करें.