यह ऐसी कीवर्ड सेटिंग है, जिसकी मदद से आप सटीक कीवर्ड वाक्यांश वाली खोजों से अपना विज्ञापन प्रतिबंधित कर सकते हैं. खोजों में अधिक शब्द शामिल हो सकते हैं और विज्ञापन तब तक दिखाई नहीं देगा, जब तक कीवर्ड उसी क्रम में खोज में शामिल न किए गए हों.
नेगेटिव कीवर्ड का क्रम में सटीक मिलान: परिभाषा
क्या यह उपयोगी था?
हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?