पक्का करें कि Google Ads के पास ज़रूरत के मुताबिक कन्वर्ज़न डेटा मौजूद हो
आपके उपयोगकर्ताओं की मिलती-जुलती आदतों को पहचानने के लिए, Google Ads के पास जितना ज़्यादा डेटा होगा उतने ही बेहतर तरीके से वह मिलती-जुलती प्रोफ़ाइल वाले नए उपयोगकर्ता ढूंढ सकेगा.
अगर Google Ads ने नए उपयोगकर्ताओं की पहचान करने के लिए, ज़रूरत के मुताबिक डेटा इकट्ठा कर लिया है, तो आपके ऐप्लिकेशन कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस स्थिर हो सकती है. उदाहरण के लिए, आपकी 'हर कन्वर्ज़न की लागत' मेट्रिक (सीपीआई या सीपीए) हर रोज़ अलग-अलग हो सकती है, लेकिन टारगेट को पूरा करने के हिसाब से महीने की औसत लागत तय की जा सकती है. हर कन्वर्ज़न की लागत का आकलन करने से पहले यह बेहतर होगा कि आप कम से कम 100 कन्वर्ज़न पूरे होने का इंतज़ार करें.
परफ़ॉर्मेंस का आकलन करने के दौरान कन्वर्ज़न में लगे समय का ध्यान रखें
अगर किसी व्यक्ति ने विज्ञापन पर क्लिक किया है, तो उस व्यक्ति के ग्राहक में बदलने में लगे समय का ध्यान रखें. इसे कन्वर्ज़न में लगा समय कहा जाता है.
इसकी वजह यह है कि Google Ads कन्वर्ज़न का हिसाब उस दिन लगाता है जिस दिन आपके विज्ञापन पर क्लिक किया गया हो. इसलिए, आपका हालिया डेटा अधूरा हो सकता है, क्योंकि आपके डेटा में वे कन्वर्ज़न नहीं होते हैं जो उस दिन के बाद मिले.
सलाह
पर्याप्त कन्वर्ज़न डेटा होने के बाद, देखें कि आपके ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न की दर अलग-अलग समय पर कितनी है. उदाहरण के लिए, देखें कि किसी व्यक्ति के आपके विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद, पहले 7, 14 और 30 दिनों में कितने प्रतिशत कन्वर्ज़न हुआ. कन्वर्ज़न में लगे सामान्य समय को जानने के लिए देखें कि ज़्यादातर ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न कब हुए. इसके बाद देखें कि जो कन्वर्ज़न विंडो आपने सेट की है वह इस कन्वर्ज़न में लगे समय को मापने के लिए काफ़ी है या नहीं.
अपने कन्वर्ज़न में लगे समय के बराबर की एक समयसीमा निर्धारित करके, परफ़ॉर्मेंस का विश्लेषण करना ज़रूरी है. इसके बाद उस हालिया क्लिक डेटा को हटा दें जिसमें कन्वर्ज़न होने की संभावना नहीं है.
हर कन्वर्ज़न की लागत के टारगेट का आकलन करना
- पहले, यह देखें कि क्या ऐप्लिकेशन कैंपेन आपके विज्ञापनों के कन्वर्ज़न में लगे समय की सीमा के अंदर हर कन्वर्ज़न की लागत के आपके टारगेट को पूरा कर रहा है.
- इसके बाद, तय करें कि क्या आपको ज़्यादा वॉल्यूम या लागत पर रिटर्न (आरओआई) चाहिए. अगर आपको और ज़्यादा कन्वर्ज़न चाहिए, तो अपनी टारगेट बिड और बजट बढ़ाएं. अगर आपको अपने खर्च से ज़्यादा पैसा कमाना है, तो अपनी टारगेट बिड को कम करें.