खोजे गए शब्दों की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट से, आपको ऐसे शब्दों के बारे में पता चल सकता है जिन्हें आप नेगेटिव कीवर्ड के तौर पर जोड़ सकते हैं. यह रिपोर्ट ऐसे शब्दों को दिखाती है जिन्हें बड़ी संख्या में लोगों ने खोजा और जिनकी वजह से आपके विज्ञापन ट्रिगर हुए. रिपोर्ट को ब्राउज़ करने पर, आपको खोज के लिए इस्तेमाल होने वाले कुछ ऐसे शब्द दिख सकते हैं जो आपके उत्पाद या सेवा से मिलते-जुलते होंगे. हालांकि, ये शब्द आपके उत्पाद या सेवा का हूबहू नाम नहीं हो सकते.
इस लेख में नेगेटिव कीवर्ड अनुमानों के लिए, खोजे गए शब्दों की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट इस्तेमाल करने का तरीका बताया गया है. इन अनुमानों की मदद से, आप अपने उत्पाद या सेवा में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहकों को बेहतर तरीके से टारगेट कर सकते हैं.
ध्यान दें: खोजे गए शब्दों की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट का इस्तेमाल कर सर्च कैंपेन में जोड़े गए नेगेटिव कीवर्ड, डिफ़ॉल्ट रूप से पूरी तरह मिलान वाले नेगेटिव कीवर्ड के तौर पर जुड़े होते हैं. मैच टाइप बदलने के लिए सही निशानों का इस्तेमाल करें.
शुरू करने से पहले
ध्यान रखें कि नेगेटिव कीवर्ड से जुड़े मैच टाइप, पॉज़िटिव कीवर्ड से अलग तरीके से काम करते हैं और वैरिएंट से मेल नहीं खाते. अगर आपको नेगेटिव कीवर्ड के बारे में जानकारी नहीं है, तो नेगेटिव कीवर्ड के बारे में ज़्यादा जानें.
निर्देश
- Google Ads खाते में साइन इन करें.
- बाईं ओर पेज मेन्यू में कीवर्ड पर क्लिक करें.
-
सभी कीवर्ड की खोज के लिए शब्द देखने के लिए, ऊपर मौजूद खोज के लिए शब्द पर क्लिक करें. कीवर्ड के सिर्फ़ एक ही समूह की खोज के लिए शब्द देखने के लिए, उन कीवर्ड के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें जिनके लिए आप खोज के लिए शब्द देखना चाहते हैं. इसके बाद, टेबल के ऊपर दिखने वाले मेन्यू में खोज के लिए शब्द पर क्लिक करें.
- आप खोज के लिए जिन शब्दों को नेगेटिव कीवर्ड के तौर पर जोड़ना चाहते हैं उनके बगल में मौजूद बॉक्स चुनें. फिर, नेगेटिव कीवर्ड के तौर पर जोड़ें पर क्लिक करें.
यहां से, आप किसी विज्ञापन ग्रुप या कैंपेन, किसी मौजूदा नेगेटिव कीवर्ड सूची या नई नेगेटिव कीवर्ड सूची में नेगेटिव कीवर्ड जोड़ सकते हैं.
किसी विज्ञापन समूह या कैंपेन में नेगेटिव कीवर्ड जोड़ें
- विज्ञापन समूह या कैंपेन चुनें. हर नेगेटिव कीवर्ड को उससे जुड़े सर्च के लिए शब्द से संबंधित विज्ञापन समूह या कैंपेन से जोड़ा जाएगा.
- सेव करें पर क्लिक करें.
किसी मौजूदा नकारात्मक कीवर्ड सूची में नेगेटिव कीवर्ड जोड़ें
- नकारात्मक कीवर्ड सूची चुनें.
- ड्रॉप-डाउन से कोई मौजूदा नकारात्मक कीवर्ड सूची चुनें.
- वैकल्पिक: कैंपेन में जोड़ें पर सही का निशान लगाकर इनसे जुड़े सर्च के लिए शब्दों से संबंधित सभी कैंपेन पर नकारात्मक कीवर्ड सूची लागू करें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
किसी नई नकारात्मक कीवर्ड सूची में नेगेटिव कीवर्ड जोड़ें
- नकारात्मक कीवर्ड सूची चुनें.
- नई सूची के रूप में सेव करके नेगेटिव कीवर्ड लागू करें चुनें. यह सूची इससे जुड़े सर्च के लिए शब्दों से संबंधित सभी कैंपेन पर लागू हो जाएगी.
- सेव करें पर क्लिक करें.
याद रखें
पक्का करें कि आपके नेगेटिव कीवर्ड उन कीवर्ड को ओवरलैप नहीं करते हैं जिन्हें आप पेश करना चाहते हैं. ऐसा करने पर आपका विज्ञापन दिखाई नहीं देगा.