बोली लगाने की रणनीति की रिपोर्ट से, आपको बोली लगाने की हर तरह की रणनीति के लिए सही मेट्रिक के बारे में जानकारी मिलती है. इन रिपोर्ट को समझना, Google Ads कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए ज़रूरी है. खास तौर पर, अगर आपको बिडिंग की रणनीतियों, विज्ञापन पर खर्च या बजट के इस्तेमाल से जुड़ी समस्याएं आ रही हैं.
इस लेख में, बोली लगाने की पोर्टफ़ोलियो और स्टैंडर्ड रणनीति की रिपोर्ट ढूंढने का तरीका बताया गया है. बोली लगाने की रणनीति की रिपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानें.
निर्देश
बिडिंग की रणनीति की रिपोर्ट ढूंढना (स्टैंडर्ड और पोर्टफ़ोलियो रणनीतियों के लिए)
इस तरीके का इस्तेमाल तब करें, जब आपको किसी कैंपेन या पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति के लिए, बिडिंग की रणनीति की रिपोर्ट देखनी हो.
- टूल आइकॉन
चुनें. इसके बाद, बजट और बिडिंग के ड्रॉप डाउन मेन्यू में जाकर, बिडिंग की रणनीतियां चुनें.
- बिडिंग की रणनीति की रिपोर्ट देखने के लिए, “बिडिंग की रणनीति का टाइप” कॉलम में दिए गए लिंक को चुनें.
- अगर कैंपेन में, स्टैंडर्ड (कैंपेन-लेवल) बिडिंग की रणनीति का इस्तेमाल हो रहा है, तो आपको कैंपेन लेवल की रिपोर्ट मिलेगी. अगर कैंपेन किसी पोर्टफ़ोलियो का हिस्सा है, तो आपको बोली लगाने की रणनीति की रिपोर्ट वाले पेज पर ले जाया जाएगा. आप इस पेज पर पोर्टफ़ोलियो बोली रणनीति की पूरी जानकारी देख पाएंगे.
अगर आपको “बोली लगाने की रणनीति का टाइप” कॉलम देखना चाहते हैं, लेकिन यह आपको नहीं दिखता, तो नीचे दिए गए तरीके का पालन करके इसे चालू कर सकते हैं:
- टूल आइकॉन
चुनें. इसके बाद, बजट और बिडिंग के ड्रॉप डाउन मेन्यू में जाकर, बिडिंग की रणनीतियां चुनें.
- टेबल के ऊपर मौजूद कॉलम आइकॉन
चुनें. इसके बाद, कॉलम में बदलाव करें चुनें.
- "कैंपेन के कॉलम में बदलाव करें" में जाकर, "एट्रिब्यूट" ड्रॉपडाउन चुनें.
- "एट्रिब्यूट" कैटगरी में, बिडिंग की रणनीति का टाइप चुनें.
बिडिंग की रणनीति की रिपोर्ट ढूंढना (सिर्फ़ पोर्टफ़ोलियो रणनीतियों के लिए)
अपने खाते की सभी अलग-अलग पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीतियां देखने के लिए, इस तरीके का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा होता है.
- टूल आइकॉन
चुनें. इसके बाद, बजट और बिडिंग के ड्रॉप डाउन मेन्यू में जाकर, बिडिंग की रणनीतियां चुनें.
- रिपोर्ट देखने के लिए, पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति का नाम चुनें.
खाते से जुड़ी बिडिंग की रणनीतियों की रिपोर्ट ढूंढना
जब आपको अपने एसे Google Ads खाते में बिडिंग की रणनीतियों की कुल परफ़ॉर्मेंस देखनी है जिसे पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति में शामिल नहीं किया गया है, तो खाते के लिए बिडिंग की रणनीति की रिपोर्ट का इस्तेमाल करें. इस रिपोर्ट में, ऐप्लिकेशन कैंपेन के अलावा सभी तरह के कैंपेन शामिल होते हैं.
- टूल आइकॉन
चुनें. इसके बाद, बजट और बिडिंग के ड्रॉप डाउन मेन्यू में जाकर, बिडिंग की रणनीतियां चुनें.
- खाते की रणनीतियां टैब चुनें.
ध्यान दें: खाते से जुड़ी बिडिंग की रणनीतियों के लिए, ये कैंपेन शामिल किए जाएंगे:
- सिर्फ़ ऐसे कैंपेन जो पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति का हिस्सा नहीं हैं
- टारगेट सीपीए कैंपेन की एग्रीगेट रिपोर्टिंग में वे सभी कैंपेन शामिल होंगे जिनमें टारगेट सीपीए के साथ कन्वर्ज़न बढ़ाने के लिए बिडिंग की रणनीति का इस्तेमाल किया जा रहा है या टारगेट सीपीए बिडिंग की रणनीति का इस्तेमाल करने वाला कोई भी कैंपेन शामिल होगा.
- टारगेट आरओएएस कैंपेन की एग्रीगेट रिपोर्टिंग में, वे सभी कैंपेन शामिल होंगे जिनमें टारगेट आरओएएस की मदद से कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाने के लिए बिडिंग की रणनीति का इस्तेमाल किया जा रहा हो या वे कैंपेन शामिल होंगे जिनमें टारगेट आरओएएस बिडिंग की रणनीति का इस्तेमाल किया जा रहा हो.
- फ़िलहाल, स्टोर विज़िट या स्टोर से होने वाली बिक्री का इस्तेमाल करने वाले डिसप्ले और कैंपेन के लिए औसत सीपीए और आरओएएस के टारगेट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. अगर आपके खाते में ये कैंपेन टाइप शामिल हैं, तो आपको पूरे खाते के लिए एग्रीगेट किया गया टारगेट नहीं दिखेगा.
- फ़िलहाल, tCPA से जुड़े ऐप्लिकेशन कैंपेन इस्तेमाल नहीं किए जा सकते.
कैंपेन लेवल की बिडिंग की रणनीति की रिपोर्ट ढूंढना
ध्यान दें: यह सिर्फ़ उन कैंपेन के लिए लागू होता है जिनमें बिडिंग की रणनीतियों के तौर पर, टारगेट आरओएएस के साथ या उसके बिना कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाएं बिडिंग की रणनीति का इस्तेमाल किया जाता है.
- कैंपेन मेन्यू
में, कैंपेन पर जाएं. इसके बाद, कैंपेन टेबल पर जाएं.
- अगर “बिडिंग की रणनीति का टाइप” कॉलम पहले से मौजूद नहीं है, तो उसे जोड़ें.
- सही कैंपेन ढूंढें और हाइलाइट की गई बिडिंग की रणनीति के टाइप पर कर्सर घुमाएं. उदाहरण के लिए, कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाएं (टीआरओएएस) या कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाएं.
- उस कैंपेन की बिडिंग की रणनीति की रिपोर्ट देखने के लिए क्लिक करें.